Saturday, September 13, 2008

अब खोलने जा रहा हूं। ई-बे की तरह एक साईट/ क्या ईसे हिन्दी मे खोलूं

ई-बे की तरह एक साईट खोलने की सोच रहा हूं। ये फ्री रहेगा। और ना ही कोई चार्ज लगेगा कोई सामान बेचने का(मै साईट की तरफ से कोई चार्ज नही लगाउंगा)

अब ये मत कहीयेगा की ई-बे का क्या मूकाबला मै तो सीर्फ एकजामपल दे रहा हुं ताकी आप समझ जाए की कीस तरह की साईट बनाने की बात कर रहा

डर ये है की हिन्दी मे साईट रखने पर सायद चलेगा ही नही।

या फीर साईट ईंगलीस मे हो और उसमे मै हिन्दी लैंगवेज भी डाल दूं। यानी दो भाषा का साईट

1 comments :

Unknown said...

यार कुन्नु भाई आपने आपके ब्लॉग में एक पोस्ट कीथी जो ebay जैसी साईट बनाने की बात किये हो उसका क्या हुया मेरे दोस्त ये जानकारी आपके इस लिंक से मिली है

http://kunnublog.blogspot.com/2008/09/blog-post_7055.html

संकेत बारोट
JMD Computer India

JMD Computer Blog

Related Posts with Thumbnails