Tuesday, April 14, 2009

paypal मेरा Rs.15000 खा गया

:( पेपल ने मेरा एकाउंट सस्पेंड कर दिया और उसमे अभी अभी $300 आए थे ।

ईसमे पेपल कि ही गलती है और सायद वो जानबूझ कर एसा सिस्टम बनाया है ताकी वो आसानी से लोगो के पैसे ले सके ।

अगर आप कीसी को पैसे दे रहे हैं और गलती से सेन्ड पर दो बार दब जाए तो आप पेपल के अनूसार फ्रोड आदमी बन जाएंगे :(

mai $9 se mobile recharge karwa raha tha

नेट पर असली पैसे कैसे कमाएं ?

आपने कई सारे प्रयास किये होंगे नेट से पैसे कमाने के लिये पर कभी भी कूछ नही मिला होगा । ज्यादा से ज्यादा थोडे से पैसे मिले होंगे । मै सच केह रहा हूं ना ??

काम वाला बात
मै नेट से महीने मे करीब Rs.25000 से ज्यादा कमाता हूं । पर ईन पैसो को मै अपने बैंक मे नही डाल पाता क्यो की मेरे पास क्रेडीट कार्ड नही है और मै ईन पैसो से अपना मोबाईल रिचार्ज करवा लेता हूं । एक साईट भी खरीद लिया हूं ।

आप कैसे कमाएंगे?
छोडो एडवर्टाईजमेंट या बेकार के क्लिक कर के कमाने का तरीका क्यो की खूब मेहनत करेंगे तो किस्मत वाले को ही महीने मे $10 या $20 मिलता है ।

मेरा बढीया ओफर अच्छे आदमी के लिये है ।
मै आपको अपने पैसे आपके PayPal या Moneybookers(moneybookers भारत के लिये बढीया और अच्छा ) पर पैसे भेजूंगा और आपको ईन पैसों को मेरे Axis Bank मे ट्रान्सफर करना होगा और मै आपको ट्रान्सफर करने का बढीया चार्ज भी दे दूंगा ।

Note: - ध्यान रहे मूझे $10 या $20 नही ट्रान्सफर करवाना है और ना ही सिर्फ एक बार करवाना है । ईसलिये आपको हर ट्रान्सफर के लिये मै चार्ज दे दूंगा ।

आपको मै एसे ट्रान्सफर चार्ज(कमिसन) दूंगा :-
$50 ट्रान्सफर करने के लिये $4
$100 के लिये $6

ये रूपये मे कितना होगा?
$4 = Rs. 193
$6 = Rs. 291


ये गेरेंटी है कि एडवर्टाईजमेंट से आप बहुत मेहनत से कमाते हैं पर यह बहुत आसान काम है सिर्फ ट्रान्सफर करना है और एड्वर्टाईजमेंट तो चलता ही रहेगा ।

email = kunnusingh18@gmail.com




BJP का गाना भय हो (मजेदार विडीयो ) कांग्रेस के उप्पर बना है ।

कूछ भी हो गाना बडा अच्छा है । देख और सून कर मजा आ जाएगा ।



तब तक आप विडीयो के साथ साथ गाने का आनंद लें । बहुत छोटा गाना है ईसलीये स्लो नेट वाले भी ईसे आसानी से देख सकते हैं

Thursday, April 9, 2009

मेरा मोबाईल रिचार्ज करो और Rs.50 कमाओ

जि हां मोबाईल रिचार्ज करें और Rs.50 कमाएं और ये उनके लीये सही है जो PayPal से डोमेन खरीदना चाहते हैं क्यो की ये पैसे मैं पेपल पर हि दूंगा ।

क्या करना है?
मै आपको पैसे पहले ही दे दूंगा और बस आपको मेरा आईडीया मोबाईल मे Rs.100 का टाप-अप डलवाना है ।

कैसे दोगे पैसे और कीतना?
PayPal से और $3 आपके पेपल में डाल दूंगा

$3 = Rs.150 होता है यानी आप कमाएंगे Rs.45

और ये रिचार्ज मै सूबह के 8 बजे से रात के 7 बजे के बिच मे ही मांगूंगा ।

ईससे डामेन कैसे खरीदूंगा या कोई वेब पर समान कैसे खरीदूंगा?
पेपल मे जो आपको पैसे मीलेंगे उससे आप डोमेन या कोई वेब पर कोई समान खरीद सकते हैं ।

क्या मूझे पूरे $3 मीलेगा?
पेपल ईसमे से 3% कूछ काट लेगा, लगभग Rs. 5

क्या मूझे एक बार हि रीचार्ज करने के लीये मिलेगा?
नही मूझे कई बार, बहुत बार रिचार्ज करवाना होता है

मेरे मोबाईल से रोज Rs.25 कटता है तो 100 रू खतम होने मे २-३ दिन लगेगा :)

Sim Card = Idea!
Location = New Delhi(NCR)


अगले पोस्ट मे कूछ बताने वाला हूं.... :(

Sunday, April 5, 2009

फायरफोक्स मे नेट का स्पीड बहुत तेज बढ गया(ट्रिक से)

मै पहले भी फायरफोक्स चला चूका हूं । मै अब firefox 99% तक यूज करता हूं ।

आज मै फायर्फोक्स से बहुत परेसान हो गया था क्यो की एक जिमेल एकाउन्ट खोलने मे 5min लगा रहा था । तभी मूझे एक ट्रिक मीला पर उससे मूझे लगा की ये किसी काम का नही है ।

फिर बाद मे मैने Firefox मे about:config (address bar me) सब सेटिंग ईधर उधर कर दिये किसी को कम तो किसी को ज्यादा ।

मूझे लग रहा था की अब फायर्फाक्स नही चलेगा पर जैसे ही मैने एक साईट खोला तो आस्चर्यचकीत हो गया ।


एक पेज ब्रोडबैंड के स्पीड से खूला ।


मजा आ गया । कोई भी पेज 3 second मे खूल जा रहा है ।

और मेरा नेट स्पीड 32kb से भी कम है और एकदम ब्रोडबैंड जैसा एहसास है ।


मै तो चला ब्राउजिंग करने :)
Related Posts with Thumbnails