Thursday, October 28, 2010

नेट से पैसा कैसे कमाऎं? सबसे आसान तरीका

अभी कुछ दिनो पहले एक ईमेल आया था जिसमे लिखा था की कुन्नू भाई नेट से पैसा कमाना चाहता हूं कोई तरीका बताओ लेकीन फिर कुछ घंटे बाद एक और ईमेल आया था जिसमे वही मिलता जुलता सवाल था।, फिर मैने सोचा की क्यों ना ईसे ब्लाग पर ही बता दूं...

वैसे मै पहले भी कई तरीके बता चुका हूं लेकीन वो ज्यादा अच्छा नही था।

मै Dewlance के एडवर्टाईजमेंट के लिए कुछ साईटें खोज रहा था, ईसी बिच कई एक जैसे साईट मिलें उनमे मुझे दो साईटें बढीया लगी।



ब्लागींग कर के पैसा कमाना, लेकीन दुसरे तरीके का ब्लागींग...
ईसमे आपको दुसरो को मजबुर करना पडता है, वो खुद ही आपके साईट पर एडवर्टाईजमेंट करने पर मजबुर हो जाएंगे और विजीटर का भी वही हाल होगा...

LowEndBox.com ईस ब्लाग जैसा ही आप भी ब्लाग बना सकते हैं, ईसमे आपको वेब होस्टिंग के सबसे सस्ते प्लानों को नेट पर सर्च कर के अपने ब्लाग पर पोस्ट करना होगा और डेली एक पोस्ट करना जरूरी है। ईसमे वेब होस्टिंग कंपनीया आपसे एडवर्टाईजमेंट खरीदेंगी और आप हए एक बैनर या Text लिंक के लिए मंथली पैसा ले सकते हैं जैसे Text link के लिए Rs.2000 पर मंथ। 

ईसमे शुरू मे थोडा सा मेहनत है लेकीन बाद मे जब आपके साईट का पेजरैंक 3 या 3 से ज्यादा हो जाएगा तब बस रोज एक या दो पोस्ट लिखना होगा, फिर तो खुद वेबहोस्टिंग के आउनर आपको ईमेल करेंगे की प्लिज मेरे साईट का प्लान पोस्ट कर दो।



फोटोसाप टुटोरीयल से?
अगर आप फोटोसाप मे एक्सपर्ट हैं और हर 2 - 3 दिनो पर न्या नया फोटो बनाने का तरीके को पोस्ट कर देते हैं तो भी आप एडवर्टाईजमेंट से पैसा कमा सकते हैं।

अपने साईट पर एडवर्टाईजमेंट करवाने के लिए कहीं जाने की जरुरत भी नही है, जब आप कुछ पोस्ट लिख लें, साईट पर विजीटर आने लगें(Daily 50+) तब आप BuySellAds.com पर जा कर एक एकाउंट बना लें और अपना साईट एप्रुव करा लें..

Wednesday, October 27, 2010

कुछ मजेदार फ्लैस गेम

एक दो फ्लैस गेम हैं जीसे खेलने मे बहुत मजा आता है।

1. Color Blast - ईसमे जो म्युजीक है वो बहुत बढीया लगता है और ये गेम बहुत अच्छा भी है।
आप कितना भी परेसान हो एक बार हेडफोन लगा के आराम से ईसे खेल कर देखीये ...
स्क्रिन साट:













ColorBlast को खेलने का मन है तो यहां क्लिक करें


2. बुस को जुता मारना :) (एक दो नेता यहां के भी होते...)













बुस को निसाना लगाएं....   ईसके लिए  यहां चटका लगाएं :)

Tuesday, October 26, 2010

ईमेल अब SMS पर पाएं - मुफ्त(Free email to sms सेवा)

क्या आप हर घंटे या समय - समय पर अपना ईमेल चेक करते रहते हैं, या ईसका ईन्तजार करते हैं की कही कोई नया कमेंट आया की नही?

अगर आपको कोई भी नया ईमेल आएगा तो आपको उसी टाईम मोबाईल पर वो SMS के रुप मे मिल जाएगा।

ये एकदम मुफ्त सर्वीस है।

कैसे ईमेल एलर्ट मोबाईल पर पाएं?
Way2SMS पर साईनअप करें और जब मोबाईल वेरीफाई हो जाए तो Way2sms मे लागईन करें।

अब उसमें उप्पर Email पर क्लिक करें और फिर उसमे अपना एकाउंट बनाएं(आपका ईमेल कुछ एसा होगा:  YourName@way2sms.com)
स्क्रीन साट देखें:









 अब Mail Alert पर क्लिक करीए और फिर Activate Account पर क्लिक कर दें।









अब आपको जो भी ईमेल ईस्तेमाल कर रहे हैं उसको Way2SMS के ईमेल पर Farward कर दें।

Gmail एकाउंट को कैसे फार्वर्ड करें?
Gmail मे लागईन कर के >> Settings  >> Forwarding and POP/IMAP  >>  Forwarding: में Add a forwarding address मे Way2SMS का एकाउंट जोड दें, वेरीफाई करना नही भुलें।

अब टेस्ट करने के लिए अपने फारवर्ड किए हुवे ईमेल पर किसी अन्य ईमेल से फार्वर्ड करें।


Warning:  ईस सर्वीस पर पुरी तरह से डिपेन्ड नही हों और Way2SMS वाला ईमेल हर 14 दिन पर एक्टीवेट करना पडेगा


मै Dewlance.com  के एक ईमेल को फार्वर्ड किया हूं, कोई भी नया टिकट आता है तो SMS मिल जाता है। 

Mortein: गलती से भी नही खरिदें

ब्लागर भाईयों,

विज्ञापन पर देखा की मोर्टीन सात गुना ज्यादा मच्छर मारता है ईसलिए यह ले लिया और २ - ३ दिनो से यही ईस्तेमाल कर रहा हूं, ईससे एक भी मच्छ्रर नही मरता है।

Rs.45 मे यह मोर्टीन नाम बेकार मच्छर मारने का लिक्विड मिलता है।

ईसको खरीदने मे सौ बार सोचें, मुझे लगता है की ये पानी है जिसमे अगरबत्ती का खुशबू मिला हूवा है।


अभी ईसके ओफिसीयल साईट पर रिपोर्ट कर के आ रहा हूं।
mortein.co.in  - लिखा है Australian लुई से पापुलर हूवा है और डोमेन  Mountain View, CA उडन तस्तरी जी के घर के पास का लगता है।

Friday, October 22, 2010

ईमेल 2 SMS - ईमेल आपके मोबाईल पर

ईमेल टु मोबाईल: मे अगर आपको कोई ईमेल करता है तो आपके मोबाईल पर वो ईमेल SMS के रुप मे मिल जाता है

आपका ईमेल कुछ ईस तरह रहता है "YourMobileNumber@Example.com" और ना सिर्फ SMS प्राप्त कर सकते हैं, ईससे आप दुसरो को SMS से ही रिप्लाई कर सकते हैं लेकीन ईसमे एक ही प्रोबलम है जो ब्लागरों के लिए ठिक नही है, ये सर्वीस खरिदना पडता है।

Email 2 SMS से ब्लागरों को क्या फायदा?
 1. नए कमेंट SMS बन के आपके मोबाईल पर प्राप्त हो जाएंगे(उडन तशतरी जी को ईससे नुकशान हो सकता है 150 Comment = 150 SMS :)

2. नए कमेंट को मोबाईल से ही जवाब दे सकते हैं


मुझे तो अभी एक ही बढीया साईट मिला है जिसका प्राईज ठिक है लेकीन SMS लिमीट मे है।
१.  मोबी ईमेल से SMS तक

और भी साईट मिले लेकीन प्राईज आदी बहुत ज्यादा था(वो प्लान हमारे लिए नही थे, SMS से स्पैमींग करने वालो के लिए थे जैसे 1Lakh SMS @ Rs.20000 :)


मुफ्त Email 2 SMS प्रोवाईडर?
Way2SMS है लेकीन 100 ईमेल मे 1 हि ईमेल आपको मिलेगा, बेकार है

ये भी देखीये, Wikipedia का लिस्ट, ईसमे कई प्रोवाईडर हर SMS के लिए कुछ पैसे भी काटते होंगे
http://en.wikipedia.org/wiki/List_of_SMS_gateways

Friday, October 8, 2010

Dewlance को वोट दे कर विजई बनाए :)

जी हां, वक्त आ गया है ब्लागरों के ईमतेहान का, भारतीय वेबहोस्टिंग "Dewlance" को वोट दे कर विजई बनाएं

विजई बनाने के लिए वोट दें...

Vote for us in the web hosting directory

Related Posts with Thumbnails