Monday, April 25, 2011

Mobile के कैमरे से TV Remote का IR LED चेक करें और रिपेयर भी कर सकते हैं।

अभी कुछ दिनो पहले Airtel DTH का रिमोट हाथ से छुट गया और फिर काम करना बंद कर दिया, मैने मैनुवल देखा जिसमे लिखा था की STB(Airtel STB) को रिसेट करें, लेकीन ईससे भी कुछ नही हुवा, फिर मैने टिवी के रिमोट से भी Airtel Universal Remote को Configure किया लेकीन कोई फायदा नही हुवा।

फिर मैने Airtel DTH Customer Care को फोन किया तो जवाब मिला  की Rs.150 नए Remote के लिए और Rs.100 सर्वीस चार्ज यानी कुल Rs.250 लेकीन मैने मना कर दिया और खुद ही Airtel Showroom मे चला गया, कही भी रिमोट नही मिला फिर मैने सोचा क्यों ना खुद ही बना दूं(खराब हो ही गया था):)


कैसे चेक करें IR LED को?
पहले मैने अपने मोबाईल का कैमरा ON किया और TV के रिमोट का बटन दबाया तो IR LED कि रौसनी कैमरे मे आ रही थी(हम उस Infrared लाईट को देख नही सकते हैं)

फिर मैने Airtel के रिमोट को चेक किया जिस्से लाईट नही आ रही थी और फिर क्या था LED को निकान कर डायरेक्ट IC के पहले वाले पिन पर डाल दिया और फिर मेरा Remote ठिक हो गया :)


















ईस तरीके से आप किसी भी IR रिमोट को चेक कर सकते हैं।


Warning: मैं किसी भी क्षति के लिए जिम्मेदार नहीं रहूंगा, आप ईसे स्वयं के जोखिम पर करें, अगर आपका DTH Warranty Period मे हैं तब रिमोट को खोले नहीं क्यों की आपको नया रिमोट मुफ्त मे मिल जाएगा और रिर्फ आपको Service चार्ज देना होगा(सायद Rs.100)

रिमोट को खोलने पर आपकी वारंटी खत्म हो सकती है।

Saturday, April 23, 2011

बहुत मजेदार है Ubuntu 10.10 (Screenshot अटैज)

मेरे एक क्लाईंट का Windows OS क्रैस हो गया था और उसपर उनके बहुत ही Important डाटा थे और मै कई घंटे से उनका OS ठिक करने  मे लगा था लकीन सभी जुगाड नाकाम होता गया।

फिर जो रतन जी ने एक उबंटू का CD दिया था वही याद आया, मै उसपर कई बार Live CD का ईस्तेमाल कर चुका था और फिर मैने जल्दी से Ubuntu का लेटेस्ट 10.10 वर्जन अपने एक सर्वर पर डाल दिया और फिर Ubuntu का नया ईन्सटालेसन देख कर चौक गया।

सिर्फ दो ओपस थे "Try Ubuntu" "Install Ubuntu" मैने ट्राई पर चटका लगाया और Ubuntu बिना किसी देरी के ही उसी वकत खुल गया(पुराने वर्जन पर 10 - २० minute मे उबंटु का डेस्क्टाप दिखता था)

ये कुछ स्क्रीन साट, ईसमे कुछ नया बदलाव भी है जैसे प्रोग्राम बंद करने वाला बटन दाई ओर से बाई ओर चला गया है और अन्य  जानकारी  आप उबंटु के साईट से ले सकते हैं।



फोल्डर पर Right क्लिक करने पर बहुत सारे ओपसन दिखें:




और भी स्क्रिन-साट डालता लेकीन क्लाईंट का OS ठिक करना था ईसलिए दो ही स्क्रिन साट बना पाया था।

अब लगता है की Windows का उपयोग कहीं कम ना हो जाए :)

Thursday, April 7, 2011

PayPal: अब आप कुछ खरीद नही सकते या पैसे भेज भी नही सकते... RBI का नया Rule..

अब आप किसी को भी पेपल से पैसा नही भेज सकते हैं, अगर आपको कुछ भी खरीदना हो तो क्रेडीटकार्ड या Debit कार्ड का ईस्तेमाल करना होगा..

RBI के ईस नए बेकार से कानुन के बाद पेपल ने एसा कर दिया...


अब आप अपने पेपल बैलेंस का उपयोग नही कर सकते हैं, सिर्फ पैसा ले सकते हैं और उसे Withdraw कर सकते हैं।



लेकीन सबसे अच्छी बात है की अभी अभी कई युजर जो पहले Debit कार्ड ADD नही कर पाते थे वो पेपल मे अपना कार्ड ADD करने मे सफल रहे हैं|


Good luck... :)

Friday, April 1, 2011

किसी भी कंप्युटर या साईट को हैक करने वाला साफ्टवेयर(गुगल जैसी कंपनीयां भी ईससे डरती हैं)

जि हां, किसी भी कंप्युटर या साईट को हैक करने वाला साफ्टवेयर जिसमे बहुत कम मेहनत होता है

जैसे अगर साईट हैक करना हो तो हम FTP, SSH, root पर अटैक करना पडटा है लेकीन मेनुवली खुद करने मे कई वर्ष लग जाएंगे।

ईस साफ्टवेयर से गुगल भी डरता है ईसलिए ईसका लिंक बहुत कम लोग ही जानते हैं।


......
...
..


ईस साफ्टवेयर का नाम है....
..
.
.
.
.

....
..

..

..
.

.
अप्रैल फुल....


जी हां आप अप्रैल फुल बन गएं.... :)
Related Posts with Thumbnails