Saturday, December 18, 2010

Firefox के कुछ पापुलर Addons...(ब्लागरों के लिए भी..)

एसे ब्राउजर पर आपको नेट चलाने मे मजा नही आएगा जीसमे कोई पेज खोलने पर कई Popup ब्राउजर खुल जाएं, एडवर्टाईजमेंट दिखें और Flash से परेसान हों(फ्लैस साईलें नेट की गती धीमा कर देती हैं..)

अपने Firefox को user friendly बनाएं....


अनचाहे एडवर्टाईजमेंट बैन कर दें...

Firefox Addon -  Ghostery..   (Download Link)









Ghostery 330 से ज्यादा एडवर्टाईजमेंट साईटों को बैन कर देता है ईसे ईन्सटाल करने के बाद आपको गुगल का एडसेंस नही परेसान करेगा और पेज पहले से ज्यादा जल्दी खुलेगा।

ईसे डालने के बाद Blogspot वाले ब्लाग पर  पर कमेंट बाक्स नही दिखता है?
Firefox के Tools मे जा कर Ghostery >> Manage Ghostery Option >> Blocking मे जाएं और Filter मे टाईप करें google और फिर उसमे आपको Google Friend Connect दिखेगा, उसे Unmark कर दें और फिर Save पर क्लिक कर के फिर से ब्लाग के साईट खोलेंगे तो कमेंट बाक्स दिखने लगेगा..


FlashBlock (Download Link)



कई साईटो पर जाने पर फ्लैस एडवर्टाईजमेंट होते हैं जो एनीमेटेड एडवर्टाईजमेंट आदी दिखाते हैं जिससे फायरफाक्स, नेट आदी तो स्लो होता ही है, साथ मे Computer का CPU ईस्तेमाल भी बढ जाता है।

ये फ्लैस तो ब्लाक कर देता है लेकीन एक बढीया बात ये भी है की उसे ब्लाक कर के बाक्स जैसे आकार मे बदल देता है और उसपर क्लिक करने पर ब्लाक किया गया फलैस फाईल दिखने लगता है।

एक Example:





















Light Shot(screenshot tool) -- (Download Link)


 ईसमे आप Firefox का फुल स्क्रिनसाट ले सकते हैं और उसे एक क्लिक कर के अपने कंप्युटर मे Save भी कर सकते हैं।



  • एक क्लिक कर के आप अपने स्क्रिन साट को LighShot के सर्वर पर अपलोड कर सकते हैं, बहुत आसान है और आपका लिंक उसी समए मिल जाएगा। Example Link
  • Twitter आदी Social साईट पर एक क्लिक कर के  सेयर कर सकते हैं
  • साईट के स्क्रिन साट लेने के काम आ सकता है।
  • ब्लागरों को साईट आदी का स्क्रिनसाट बना के अपने ब्लाग मे डालना होता है ईसलिए ये ब्लागींग के लिए भी बहुत काम आएगा।

Pixlr Grabber से भी आप पुरे साईट का स्क्रिन साट बना सकते हैं



Page Title Eraser:  (Download Link)





कोई पेज खोले हों तो PTE(PageTitleEraser) पर क्लिक करने पर ये उस पेज के टाईटल को मिटा देता है या आप जागे तो ब्लैंक बना देगा या जो आप उसमे लिख कर सेट किये होंगे तो उसे दिखा देगा।



Auto Fill Forms  (Download Link)



ईसमे एक प्रोफाईल बना के सेट कर दें और फिर अगर कहीं लागईन पेज आदी हो तो वहां पर ईसपर क्लिक करें और ये खुद ही उसे भर देगा यानी ब्लागर लागईन, याहु लागई, आदी जगहों पर बार बार युजरनेम, पासवर्ड डालने की जरूरत नही होती है।

Saturday, November 6, 2010

Google का ओपरेटिंग सिस्टम - ChromeOS

गुगल का ओपरेटिंग सिस्टम - क्रोम OS


ईन्सटालेशन स्क्रिन साट।










अन्य:
Screen Shot



































New Screenshot :)





Download Google Chrome OS

Wednesday, November 3, 2010

Firefox Domain Checker का प्लगईन मैने बनाया, फायरफास्क के पेज से डाउन्लोड करने के लिए उपलब्ध

मैने अभी एक प्लगईन बनाया है जो फायरफाक्स ईस्तेमाल करने वालो के लिए है, कई लोग डोमेन खोजते रहते हैं उसके लिए आपको गुगल मे सर्च करना पडता है फिर कोई साईट पर जाते हैं और फिर आप डोमेन सर्च करते हैं।

कई साईटें फ्राड भी करती हैं, जैसे आपने डोमेन सर्च किया और कल डोमेन खरीदने लगे तो देता है की यह डोमेन पहले से ही रजीस्टर्ड है।

आप ईसे आसानी से ईन्सटाल कर सकते हैं और फायरफाक्स को  रिस्टार्ट करने कि भी जरुरत नही है।


डाउन्लोड करें:  Dewlance: Bulk Domain Checker - Firefox Search Plugin

स्क्रिन साट:

डोमेन चेक करने का तरीका



डोमेन सर्च रिजल्ट












  • भारतीय डोमेन भी खोज सकते हैं जैसे .IN, .CO.IN, .FIRM.IN आदी...
  • SSL प्रोटेक्टेड पेज पर खोजें।
नोट: अगर आपको Captcha Image से बचना हो तो एक फ्रि एकाउंट बना सकते हैं, कोई चेक करने का लिमीट नही है।

ईस्तेमाल करने के बाद फायरफाक्स पर Review देना नही भुलें।

Thursday, October 28, 2010

नेट से पैसा कैसे कमाऎं? सबसे आसान तरीका

अभी कुछ दिनो पहले एक ईमेल आया था जिसमे लिखा था की कुन्नू भाई नेट से पैसा कमाना चाहता हूं कोई तरीका बताओ लेकीन फिर कुछ घंटे बाद एक और ईमेल आया था जिसमे वही मिलता जुलता सवाल था।, फिर मैने सोचा की क्यों ना ईसे ब्लाग पर ही बता दूं...

वैसे मै पहले भी कई तरीके बता चुका हूं लेकीन वो ज्यादा अच्छा नही था।

मै Dewlance के एडवर्टाईजमेंट के लिए कुछ साईटें खोज रहा था, ईसी बिच कई एक जैसे साईट मिलें उनमे मुझे दो साईटें बढीया लगी।



ब्लागींग कर के पैसा कमाना, लेकीन दुसरे तरीके का ब्लागींग...
ईसमे आपको दुसरो को मजबुर करना पडता है, वो खुद ही आपके साईट पर एडवर्टाईजमेंट करने पर मजबुर हो जाएंगे और विजीटर का भी वही हाल होगा...

LowEndBox.com ईस ब्लाग जैसा ही आप भी ब्लाग बना सकते हैं, ईसमे आपको वेब होस्टिंग के सबसे सस्ते प्लानों को नेट पर सर्च कर के अपने ब्लाग पर पोस्ट करना होगा और डेली एक पोस्ट करना जरूरी है। ईसमे वेब होस्टिंग कंपनीया आपसे एडवर्टाईजमेंट खरीदेंगी और आप हए एक बैनर या Text लिंक के लिए मंथली पैसा ले सकते हैं जैसे Text link के लिए Rs.2000 पर मंथ। 

ईसमे शुरू मे थोडा सा मेहनत है लेकीन बाद मे जब आपके साईट का पेजरैंक 3 या 3 से ज्यादा हो जाएगा तब बस रोज एक या दो पोस्ट लिखना होगा, फिर तो खुद वेबहोस्टिंग के आउनर आपको ईमेल करेंगे की प्लिज मेरे साईट का प्लान पोस्ट कर दो।



फोटोसाप टुटोरीयल से?
अगर आप फोटोसाप मे एक्सपर्ट हैं और हर 2 - 3 दिनो पर न्या नया फोटो बनाने का तरीके को पोस्ट कर देते हैं तो भी आप एडवर्टाईजमेंट से पैसा कमा सकते हैं।

अपने साईट पर एडवर्टाईजमेंट करवाने के लिए कहीं जाने की जरुरत भी नही है, जब आप कुछ पोस्ट लिख लें, साईट पर विजीटर आने लगें(Daily 50+) तब आप BuySellAds.com पर जा कर एक एकाउंट बना लें और अपना साईट एप्रुव करा लें..

Wednesday, October 27, 2010

कुछ मजेदार फ्लैस गेम

एक दो फ्लैस गेम हैं जीसे खेलने मे बहुत मजा आता है।

1. Color Blast - ईसमे जो म्युजीक है वो बहुत बढीया लगता है और ये गेम बहुत अच्छा भी है।
आप कितना भी परेसान हो एक बार हेडफोन लगा के आराम से ईसे खेल कर देखीये ...
स्क्रिन साट:













ColorBlast को खेलने का मन है तो यहां क्लिक करें


2. बुस को जुता मारना :) (एक दो नेता यहां के भी होते...)













बुस को निसाना लगाएं....   ईसके लिए  यहां चटका लगाएं :)

Tuesday, October 26, 2010

ईमेल अब SMS पर पाएं - मुफ्त(Free email to sms सेवा)

क्या आप हर घंटे या समय - समय पर अपना ईमेल चेक करते रहते हैं, या ईसका ईन्तजार करते हैं की कही कोई नया कमेंट आया की नही?

अगर आपको कोई भी नया ईमेल आएगा तो आपको उसी टाईम मोबाईल पर वो SMS के रुप मे मिल जाएगा।

ये एकदम मुफ्त सर्वीस है।

कैसे ईमेल एलर्ट मोबाईल पर पाएं?
Way2SMS पर साईनअप करें और जब मोबाईल वेरीफाई हो जाए तो Way2sms मे लागईन करें।

अब उसमें उप्पर Email पर क्लिक करें और फिर उसमे अपना एकाउंट बनाएं(आपका ईमेल कुछ एसा होगा:  YourName@way2sms.com)
स्क्रीन साट देखें:









 अब Mail Alert पर क्लिक करीए और फिर Activate Account पर क्लिक कर दें।









अब आपको जो भी ईमेल ईस्तेमाल कर रहे हैं उसको Way2SMS के ईमेल पर Farward कर दें।

Gmail एकाउंट को कैसे फार्वर्ड करें?
Gmail मे लागईन कर के >> Settings  >> Forwarding and POP/IMAP  >>  Forwarding: में Add a forwarding address मे Way2SMS का एकाउंट जोड दें, वेरीफाई करना नही भुलें।

अब टेस्ट करने के लिए अपने फारवर्ड किए हुवे ईमेल पर किसी अन्य ईमेल से फार्वर्ड करें।


Warning:  ईस सर्वीस पर पुरी तरह से डिपेन्ड नही हों और Way2SMS वाला ईमेल हर 14 दिन पर एक्टीवेट करना पडेगा


मै Dewlance.com  के एक ईमेल को फार्वर्ड किया हूं, कोई भी नया टिकट आता है तो SMS मिल जाता है। 

Mortein: गलती से भी नही खरिदें

ब्लागर भाईयों,

विज्ञापन पर देखा की मोर्टीन सात गुना ज्यादा मच्छर मारता है ईसलिए यह ले लिया और २ - ३ दिनो से यही ईस्तेमाल कर रहा हूं, ईससे एक भी मच्छ्रर नही मरता है।

Rs.45 मे यह मोर्टीन नाम बेकार मच्छर मारने का लिक्विड मिलता है।

ईसको खरीदने मे सौ बार सोचें, मुझे लगता है की ये पानी है जिसमे अगरबत्ती का खुशबू मिला हूवा है।


अभी ईसके ओफिसीयल साईट पर रिपोर्ट कर के आ रहा हूं।
mortein.co.in  - लिखा है Australian लुई से पापुलर हूवा है और डोमेन  Mountain View, CA उडन तस्तरी जी के घर के पास का लगता है।

Friday, October 22, 2010

ईमेल 2 SMS - ईमेल आपके मोबाईल पर

ईमेल टु मोबाईल: मे अगर आपको कोई ईमेल करता है तो आपके मोबाईल पर वो ईमेल SMS के रुप मे मिल जाता है

आपका ईमेल कुछ ईस तरह रहता है "YourMobileNumber@Example.com" और ना सिर्फ SMS प्राप्त कर सकते हैं, ईससे आप दुसरो को SMS से ही रिप्लाई कर सकते हैं लेकीन ईसमे एक ही प्रोबलम है जो ब्लागरों के लिए ठिक नही है, ये सर्वीस खरिदना पडता है।

Email 2 SMS से ब्लागरों को क्या फायदा?
 1. नए कमेंट SMS बन के आपके मोबाईल पर प्राप्त हो जाएंगे(उडन तशतरी जी को ईससे नुकशान हो सकता है 150 Comment = 150 SMS :)

2. नए कमेंट को मोबाईल से ही जवाब दे सकते हैं


मुझे तो अभी एक ही बढीया साईट मिला है जिसका प्राईज ठिक है लेकीन SMS लिमीट मे है।
१.  मोबी ईमेल से SMS तक

और भी साईट मिले लेकीन प्राईज आदी बहुत ज्यादा था(वो प्लान हमारे लिए नही थे, SMS से स्पैमींग करने वालो के लिए थे जैसे 1Lakh SMS @ Rs.20000 :)


मुफ्त Email 2 SMS प्रोवाईडर?
Way2SMS है लेकीन 100 ईमेल मे 1 हि ईमेल आपको मिलेगा, बेकार है

ये भी देखीये, Wikipedia का लिस्ट, ईसमे कई प्रोवाईडर हर SMS के लिए कुछ पैसे भी काटते होंगे
http://en.wikipedia.org/wiki/List_of_SMS_gateways

Friday, October 8, 2010

Dewlance को वोट दे कर विजई बनाए :)

जी हां, वक्त आ गया है ब्लागरों के ईमतेहान का, भारतीय वेबहोस्टिंग "Dewlance" को वोट दे कर विजई बनाएं

विजई बनाने के लिए वोट दें...

Vote for us in the web hosting directory

Friday, September 17, 2010

रिसेलर होस्टिंग के साथ मुफ्त बि्लींग स्क्रिप्ट(Blesta Billing Script)

अगर आप अपना रिसेलर होस्टिंग खोलना चाहते हैं तो आपको एक बिलींग स्क्रिप्ट की जरूरत पडेगी जिससे आप ओर्डर लिंक दे सकते हैं, क्लाईंट को मैनेज कर सकते हैं आदी....

लेकीन कई लोग सिर्फ रिसेलर होस्टिंग के ही पैसे दे सकते हैं ईस वजह से वो अपना रिसेलर होस्टिंग साईट खोलते ही नही है।

तो आईए ईसका सामाधान बता दूं, मेरे पास एक Blesta का लाईसेंस है जो मै अपने किसी नए क्लाईंट को दुंगा।

ये लाईसेंस अगर आप Blesta के साईट से लेंगे तो आपको Rs.540 अलग से देना पडेगा और वहीं अगर आप Dewlance.com से खरीदेंगे तो आपको ये किसी भी रिसेलर होस्टिंग के साथ मुफ्त मे मिलेगा, धयान रहे सिर्फ एक ही लाईसेंस है


मुफ्त मे कैसे ले Blesta का लाईसेंस कैसे लें?
 रिसेलर होस्टिंग खरीदने से पहले आप KVM Windows VPS जमा करीए, अगर Blesta लाईसेंस कोई और नही लिया होगा तो मै आपको रिपलाई मे बता दूंगा.

Tuesday, September 14, 2010

मैने बनाया Windows प्रोग्राम जो निकालता है Simple Interest

:)

ये मैने बनाया है जिसमे अगर आप

Principle Ammount:
Rate of Interest:

और Time डालेंगे तो सिंपल ईन्ट्रेस्ट निकाल देगा।

ईसे एब बार खोलने पर एक ही प्रशन का उत्तर निकाल सकते हैं, फिर ईसको बंद कर के फिर से चालु करना पडता है।

या आप मंटीपल बार खोल सकते हैं।
ये देखीए:....














आप ईसे यहां से डाउन्लोड कर सकते हैं, ये बहुत कम बाईटस मे मेमोरी का ईस्तेमाल करता है।

मैने ईसका नाम Simple Interest  रखा है, आईकन नही डाल पाया ईसमें ईसलिए ईसका कोई आकन नही है।

Saturday, September 4, 2010

मात्र 3MB का Operating System - दुनीया का सबसे छोटा OS(अपने कंप्युटर पर चला सकते हैं)

दुनीया का सबसे छोटा ओपरेटींग सिस्टम, सिर्फ 3MB मे ओपरेटींग सिस्टम, ये कैसे मुम्कीन है।

KolibriOS - एक एसा ओपरेटींग सिस्टम है जो मात्र 3MB का है और ईसे ईन्सटाल करना तो बहुत आसान है, कुछ करना ही नही है -   बुटेबल सि्डी डालीए या.ISO और सब काम ये खुद ही कर देगा।















ईसे आसानी से ईन्सटाल कैसे करें?
पहले आप मेरे पिछले पोस्ट से Virtual PC का साफ्टवेयर अपने कंप्युटर मे डाल लें ताकी आपको ईसको ईस्तेमाल करने के लिए अपना कंप्युटर फारमेट नही करना पडे।

अब  KolibriOS  को यहां क्लिक कर के डाउन्लोड करें।  और ईसके बाद आपको ईसको Extract करने के लिए 7z Extractor डाउन्लोड करना पडेगा,   7z extractor को ईन्सटाल करने के बाद उसको खोलें और उसके बाद KolibriOS  को उससे एक्सट्रेक्ट कर दें।

एक्सट्रेक्ट करने के बाद आपको एक उसमे .ISO नाम का फाईन दिखेगा उसे डेस्कटाप पर ला दें या वहीं रहने दें।


अब VirtualPC खोलें और अपने द्वारा बनाए Virtual pc को स्टार्ट कर दें। और अब आपको एक DOS जैसा प्रोग्राम दिखेगा, उसमे निचे एक CD का आईकन बना होगा उसपर राईट क्लिक करें और .Run from .ISO पर क्लिक करें, जैसे ही आप KolibriOS का .ISO फाईल सलेक्ट करेंगे तब kolibriOS ईन्सटालेसन चालु कर देगा और ३० second के अंदर ईन्सटाल को कर चलने भी लगेगा।

उसमे बहुत बढीया बढीया कुछ गेम भी है जो बहुत पापुलर हैं, उन गेमो का लुफ्त उठाईए...

Monday, August 30, 2010

XP के अंदर Linux या कोई और OS कैसे डालें? Virtual PC in your XP

कैसा रहेगा अगर Microsoft XP के अंगर एक और ओपरेटींग सिस्टम डाल के चलाएं या Ubuntu, Mac आदी Operating system डाल के चलाएं? मजेदार है ना?

कभी एसा देखे हैं?















ईसके कुछ फायदे
  • आप जहां पर भी उसको रोक दें वो वहीं वैसी सथीती मे सेव हो जाता है और बाद मे जब उसको खोलेंगे तो उसी स्थीति मे मिलेगा।
  • अगर आपको कोई और ओपरेटींग सिस्टम चलाना हो तो आपको कंप्युटर फिर से चालु या बंद करने की जरूरत नही है।
  • किसी को सिखाना हो की कैसे फार्मेट मारते हैं
  • कोई भी प्रोग्राम वैसे ही मिले जैसे पिछली बाद छोडे थे
  • XP के साथ साथ कोई और भी OS चलाना हो जैसे उबंटू, आदी..
  • कोई भी साफ्टवेयर को ईसकी मदद से एक कंप्युटर से दुसरे कंप्युटर मे डाल सकते हैं।

XP के अंदर Virtual PC कैसे डालें?
पहले यहां क्लिक कर(31MB) के Virtual PC डाउन्लोड करें, ईन्सटाल करने के बाद ईसको खोलें।
 
ईसको खोलने के बाद दाई तरफ "New..." बटन को दबाएं















अब Next पर दबाएं, फिर New Virtual Machine Wizard मे Use Default Setting वाला ओपसन चुनें और Next दबाएं, फिर Finish बटन को दबाएं।

अब Virtual PC को खोलने पर आपके द्वारा बनाया ओपसन दिखेगा उसपर क्लिक करें और फिर सेटींगस पर क्लिक करें।

















अब सेटींग मे जाने के बाद Memory पर क्लिक करें और कम से कम 128MB सेट कर दें, फिर Hard Disk 1, Hard Disk2 मे से किसी भी एक पर क्लिक करें।

Virtual Hard Disk Wizard पर क्लिक करें >> Next फिर Next >> फिर Next >> अब Browse  पर क्लिक करें और जहां भी आपको Virtual हार्ड डिस्क बनाना हो वहां जाएं और Save कर दें और अब ओको दबा कर बाहर आ जाएं।


अब आपने जो Virtual PC बनाया था उसको सलेक्ट कर के Start  पर क्लिक कर दें।














अगर कोई एरर आए और जल्दी से बन्द हो जाए तो वापस सेटींग मे जा कर Memory को बढा कर देखें, अगर फिर भी स्टार्ट नही होता है तो फिर मेमोरी को आधा कर दें जैसे 80MB और फिर स्टार्ट करें।

अब आपको जो भी ओपरेटींग सि्स्टम डालना हो जैसे उबंटु आदी कोई भी OS तो उसका बुटेबल सिडी अपने कंप्युटर मे डालें और जो DOS जैसा विंडो खुला है उसके निचे CD का आईकन होगा, उसपर राईट क्लिक  करने के बाद Control Physical CD/DVD पर क्लिक करें और फिर उपर मेन्यु मे Action मे जा क Reset पर क्लिक कर के अपना OS ईन्सटाल कर लें।

अब आप कभी भी उस डाले हुवे OS को चला कसते हैं।

अगर आप बंद करना चाहते हैं और सारे काम को उसी स्टेट पर सेव करना चाहते हैं तो Turn off के ओपसन के जगह पर Save Stats को सलेक्ट कर दें और ओके कर दें।

Tuesday, August 17, 2010

कंप्युटर का Bios कैसे अपग्रेड करें - Experiment pass on Intel P4 - LG775i65G

क्या आप सब कुछ अपग्रेडेड साफ्टवेयर ईस्तेमाल कर रहे हैं लेकीन अभी भी आपके पास वही पुराना बायोस(Bios) है जो आपने कंप्यूटर खरीदते समय मिला था? :)

ये अपग्रेड मैने अपने कंप्युटर Pentium 4, Motherboard ASRock 775i65G, Windows XP पर किया है।

घयान रहे(चेतावनी): Bios अपग्रेड करना बहुत खतरनाक हो सकता है यहां तक की अगर आपने गलत वर्जन आदी डाल दिया या किसी कारण खराब(Corrupted) साफ्टवेयर डल गया तो आपका कंप्यूटर बुट करना बंद कर देगा और फिर आपको किसी प्रोफेसनल या कंप्यूटर बनाने वाले की जरूरत पड सकती है।

ईस लेख की वजह से  कोई भी खराबी हो  या कोई नुकशान हो तो उसका जिम्मेवार मै नही लेता हूं।


USE AT YOUR OWN RISK 


अपग्रेड करना बहुत आसान है लेकीन पहले अपने कंप्युटर के मदरबोर्ड और चिप के बारे मे पता लगाना जरूरी है ईसके बिना अपग्रेड करना बहुत खतरनाक है। 

स्टिप 1.  पहले यहां क्लिक कर के सिस्टम की जानकारी ज्ञात करने वाला साफ्टवेयर डाउन्लोड कर लें, अगर आप डर रहे हैं की कहीं अपग्रेड करने से कंप्युटर खराब ना हो जाए तो भी  आप ईस साफ्टवेयर का ईस्तेमाल कर सकते हैं ये अब तक का बहुत बढीया साफ्टवेयर है  जो आपके कंप्युटर के अधीकतर पार्ट्स के बारे मे बता देगा और ये भी की CPU का टेम्परेचर कितना है, और CPU के फैन का स्पिड भी। ये Intel P4 मे आसानी से ईन्सटाल हो जाता है।


नेट से लिया गया ईस साफ्टवेयर का एक स्क्रिन साट:


























ईसे ईन्स्टाल करने के बाद आप ईसके मेन्यु  Computer >> DMI >> Mother Board  मे जाएं और वहां आपको Manufacturer मे कंपनी का नाम और निचे प्रोडक्ट(Product) लिखा होगा जैसे मेरे कंप्युटर मे दे रहा है(निचे दिए गए स्क्रिन साट मे देखें)
























Manufacturer: ASRock
Product: 775i65G 
 
यानी मेरे मदरबोर्ड का नाम है:  ASRock 775i65G

अब हमे अपने मदरबोर्ड की ओफिसीयल साईट खोलनी है लेकीन उससे पहले अपने मदर बोर्ड को गुगल मे सर्च करें जैसे मै अपने मदरबोर्ड को सर्च कर रहा हूं ASRock 775i65G 

गुगले के पहले पेज पर ही ASRock के ओफिसीयल साईट मे ये प्रोडक्ट मिल गया अब मुझे ओफिसीयर साईट पर जा कर सर्च करने की जरुरत नही है।

अब अगर प्रोडक्ट के बारे मे कोई अपडेट हो तो उसे पढें फिर प्रोडक्ट के Download एरीया मे आपको बायोस आदी अपग्रेड का लिंक मिलेगा जैसे।














डाउन्लोड पर जाने पर आपको ओपसन मिलागा Operating System चुन्ने का, अगर आपके कंप्युटर मे XP install है तो एक्स पी पर क्लिक करें।


अब दो ओपसन मिलेगा, 1. DOS और 2. Windows
DOS से अपग्रेड करने मे बहुत टाईम लगेगा ईसलिए Windows Bios Installer को डाउन्लोड कर लें


अब उस ZIP फाईल को Desktop पर ही एक फोल्डर मे एक्सट्रेक्ट करें, अब सभी प्रोग्राम जो खुले हों उसे बंद कर दें, ईन्टरनेट भी बंद कर दें और फिर उस एक्सट्रेक्ट किये हुवे फोल्डर मे जाएं और .exe वाले प्रोग्राम को चलाएं और कुछ मेसेज को ओके कर दें। (अगर Corrupt एरर आया तो कंप्युटर बंद नही करें बस ईसे फिर से ईन्सटाल करने की कोशीश करें, अगर बंद कर दिएं या ईसी बिच लाईट चली गई तो समझें की आपका Bios corrupt(खराब) हो जाएगा और बुट नही हो पाएगा)


 अब ईन्तजार करें कुछ ही देर मे लिखा आएगा की: 














Yes  पर क्लिक कर दें


अगर रिस्टार्ट करते समय कुछ लिखा आया की Bios setup corrupt pree F2 तो F2 दबा दें और Load Optimizal setting पर क्लिक कर के बायोस से बाहर निकल जाएं और फिर आपका कंप्युटर चलने लगेगा और अपग्रेडेड बायोस का वर्जन कंप्युटर चालु करते समय लिखा आएगा और उसे आप Bios मे जा कर भी देखेंगे।

Monday, August 9, 2010

कोई आपके साईट से ईमेज चुराए तो कैसे रोकें? उसके साईट पर दिखेगा Error: "ये मेरे साईट example.com से फोटो चुरा रहे हैं"

पिछली बार मुझे मेरे ही साईट dewlance.com का पुरा क्लोन साईट मिला जिसमे वो मेरे साईट का ईमेज और टेम्पलेट भी चुरा रहा था।

तो देखीये मैने क्या किया।

मैने अपने साईट पर एक .htaccess नाम के फाईल को डाल दिया और उसमे मैने "एन्टी ईमेज लिचर" कोड डाल दिया।

# Image Leachers
RewriteEngine On
RewriteCond %{HTTP_REFERER} !^$
RewriteCond %{HTTP_REFERER} !^http://dewlance.com/ [NC]
RewriteCond %{HTTP_REFERER} !^http://www.dewlance.com/ [NC]
RewriteCond %{HTTP_REFERER} !^https://www.dewlance.com/ [NC]
RewriteCond %{HTTP_REFERER} !^https://dewlance.com/ [NC]
RewriteCond %{REQUEST_URI} !^/theif.gif [NC]
RewriteRule \.(gif|GIF|jpg|JPG)$ http://www.dewlance.com/theif.gif [R]

और फिर मैने एक theif.gif नाम का ईमेज बनाया और उसमे लिख दिया की "I am leeching images from Dewlance.com"  और फिर अपने साईट पर उस ईमेज को डाल दिया (आप उसे यहां देख सकते हैं)


अब एक और परेसानी आ गई, फोटो चुराने वाले के साईट पर तो मेरा "Error: Image leech from...dewlance.com" वाला फोटो तो दिख ही रहा था पर मेरे साईट  पर भी दिखने लगा।











फिर मैने सोचा कोड मे थोडा बदलाव करूं।

मैने .htaccss file मे 2 - 3 लाईन और जोड दिये।
RewriteCond %{HTTP_REFERER} !^https://dewlance.com/ [NC]
और
RewriteCond %{HTTP_REFERER} !^http://www.dewlance.com/ [NC]

अब ईससे मुझे एक और बात पता चली की अगर हम अपना ईमेज किसी और साईट पर दिखाना चाहें तब सिर्फ उसके लिए एक लाईन जोड देंगे तो उसके साईट पर "Error: I am leech image from.." नही दिखेगा।


ये देखीये  ये साईट instanthoster.com/domains.html  मेरे साईट से ईमेज चुरा रहा है और मेरे साईट का टेम्पलेट भी(ये कुछ दिन मे डिलीट कर देगा.... :)

Saturday, August 7, 2010

मजा आ गया Windows Remote Desktop से विन्डो 2008, ईन्स्टाल भी खुद ही किया...

अभी मुझपर Remote Desktop का भुत चढा हुवा है क्यों की ईससे मेरे नेट का स्पिड 100Mbps तक हो जाता है और वहीं एयरटेल GPRS पर तो 3kbps भी स्पिड नही देता है।

ये देखिये आखीर आज मैने Windows Remote Desktop खरिद ही लिया, ईन्सटाल करने मे थोडा मुसकिल पडा।















अब ईसपर फायर्फाक्स चलाने मे बहुत मजा आएगा, कोई भी साफ्टवेयर जो तेज ईन्टरनेट मांगता हो वो ईसपर चला सकता हूं... :)

Tuesday, August 3, 2010

सबसे अच्छा मुफ्त फारम(Forum) स्क्रिप्ट कौन सा है?

अगर आपको फारम(Forum) खोलना हो तो सबसे अच्छा आपको vBulletin लगेगा लेकीन उस स्क्रिप्ट को खरीदना पडेगा वो भी Rs.5000 से Rs.10000 दे कर और अगर आप ईतना पैसा खरचा नही करना चाहते हैं तो फिर आप ओपन सोर्स(Open Source - Free) स्क्रिप्ट लेना चाहेंगे। 

लेकीन मुफ्त स्क्रिप्ट बहुत सारे हैं और मैने बहुत से स्क्रिप्ट ईस्तेमाल कर के देख लिये हैं यहां तक की मैने vBulleting भी ईस्तेमाल किया है और ईसलिए मै आपको बताने वाला हूं कि ईन मुफ्त सक्रिप्ट मे सबसे अच्छा कौन सा सक्रिप्ट(Script) है।




MyBB Forum  एक एसा स्क्रिप्ट है जो मुफ्त भी है और ईस्तेमाल करने मे आसान भी है।  ये ही एसा स्क्रिप्ट है जो vBulltin फारम स्क्रिप्ट का मुकाबला कर लेता है और आप ईसमे वो सब कर सकते हैं जो vBulltin मे हो सकता है।


MyBB Forum स्क्रिप्ट क्यों ईस्तेमाल करेंगे?
1. ईस्तेमाल करने मे आसान
2. बहुत बढीया प्लगीन सिस्टम यानी की ईससे आप अपने फारम मे ढेर सारे फिचर्स जोड सकते हैं और अगर आप पल्गीन डाउन्लोड करना चाहते हैं या देखना चाहते हैं की कितने प्लगीन अब तक बने हैं तो यहां क्लिक करें, और यही नही ईसमे फारम को सुन्दर बनाने के लिये ढेर सारे मुफ्त ग्राफिक्स डाउन्लोड करने के लिये दिये हैं।

3. ईसका एडमिनीस्ट्रेटर एरीया आपको फारम, युजर और स्पैमरों पर पुरा कंट्रोल देता है।

4. मोडीरेसन: ईसमे आप कुछ लोगों को मोडीरेटर बना सकते हैं जो युजर और पोस्ट पर धयान देते हैं, अगर कोई स्पैमींग कर रहा हो तो उसके पोस्ट को डिलीट कर सकते हैं, उसे सस्पेंड कर सकते हैं या अगर आप चाहें की वो किसी को सस्पेंड नही कर सकें तो आप एडमिनीस्ट्रेटर एरीया मे जा कर ये फिचर उसके एकाउंट से हटा सकते हैं।

5. मास ईमेल: एक साथ सभी मेंबर को आप ईमेल, न्युजलेटर भेज सकते हैं।

6. टेम्पलेट और थिम आप "एडमिन एरीया" से ही ईडीट कर सकते हैं।

7. Reputation: ईसमे आप मेंबर के लिये ग्रुप बना सकते हैं, एक मेंबर दुसरे मेंबर को किसी पोस्ट के लिये धन्यवाद दे सकता है और नेगेटीव रेपुटेसन भी दे सकता है, आप ग्रुप बना सकते हैं जीसमें उस ग्रुप के फोटो के निचे कोई फोटो लगा सकते हैं जैसे (Support System आदी लिख कर फोटो लगा सकते हैं)

8. कम रिसोर्स ईस्तेमाल करता है और फारम तेज खुलता है
9. बताते बताते थक जाउंगा आप खुद ही यहां क्लिक कर के देख लिजीए।


मै  ईस फार्म स्क्रिप्ट को क्यों ईस्तेमाल करता हूं?
बहुत सारे फिचर्स हैं जो दुसरे मुफ्त स्क्रिप्ट मे नही है, मै ईसे 1 वर्ष से ईसका प्रयोग कर रहा हूं और मै ये बता सकता हूं की ईस फारम स्क्रिप्ट को बनाने वाला बहुत एक्टिव है और हम 15 - 30 दिनो पर नया वर्जन रिलीज करता है और दुसरे मुफ्त फारम स्क्रिप्ट को बनाने वाले एक वर्ष मे 1 - 2 बार ही कोई नया फिचर डालते हैं।













क्या अभी आप कोई और फारम स्क्रिप्ट ईस्तेमाल कर रहे हैं और अब MyBB का फारम डालना चाहते हैं?
ईसमे  बहुत ही बढीया फिचर है की अगर आप कोई और फारम को MyBB मे बदलना चाहते हैं तो बस किसी अन्य लोकेसन पर ईसे ईन्सटाल करीये और ईन्सटालेसन करते समय "Mygration - Convert"  का आपसन चुने और जो भी आपका फारम है उस लिस्ट मे चुनें फिर डाटाबेस आदी की जानकारी डालीये और ये खुद ही सब आपके फारम से खिच कर अपने मे डाल लेगा :) हिन्दी मे ईसे शक्ति चुसक यंत्र कहेंगे

अगर आप Dewlance या Way4Host  के क्लाईंट हैं तो आप ईसे सोफ्टाकुलस(Softaculous) से एक क्लिक कर के ईन्स्टाल कर सकते हैं जिसमे आपको ईस स्क्रिप्ट को डाउन्लोड करने की भी जरूरत नही है या कोई पर्मीसन आदी बदलना भी नही है, ये सब काम Softaculous खुद ही कर देता है

Monday, August 2, 2010

VNC से कंप्युटर चलाने पर 100Mbps का स्पिड मिल सकता है? क्या ये बहुत मजेदार है?

पिछले पोस्ट मे बताया था की अपने कंप्युटर से दुसरे का कंप्युटर कैसे चलाया।

अब आपको बताउंगा की क्या VNC से 100Mbps की नेट की गती 1Mbps वाले नेट से पाई जा सकती है?


VNC क्या है?
Virtual Network Computing - ईसमे हम अपने कंप्युटर से दुसरे जगह पर रखे कंप्युटर को कंट्रोल कर सकते हैं।

क्या ईससे मेरे 1Mbps या ईससे कम स्पिड के नेट की गती बहुत तेज हो सकती है?
अगर आपके पास 512Kbps का भी नेट है तो आप ईसका आसानी से लुफ्त उठा सकते हैं, ईसमे ये होता है की हमे दुसरे कंप्यूटर का कंट्रोल मिल जाता है, ईसलिये आप उसके अंदर फायरफाक्स मे भी ब्राउज कर सकते हैं। ईसमे ये होता है की जैसे ही आपने उसमे कोई साईट खोला तो दुसरे कंप्युटर पर कमांड पहुचते ही वहां वो साईट खुल जाता है।


VNC का क्या फायदा है?
अगर आपको बहुत सारे गाने डाउन्लोड करने हैं या विडीयो तो आप अपने कंप्युटर पर तो रात को डाउन्लोड नही कर सकते हैं क्यों की अगर सो गै तो सिधे सुबह ही कंप्युटर बंद करने का मौका मिलागा और कई बार तो फैन आदी जल भी जाता है या रात भर चलाने पर बिल भी बढीया आएगा।

1. ईसमे आप वो सब कर सकते हैं जो आप अपने कंप्यूटर मे करते हैं।
2. ये कभी बंद नही होता है, ईसमे आप लगातार कुछ भी लोड कर सकते हैं
3. प्राईवेट ब्राउजींग, ब्राउजींग करते समय, Torrent डाउन्लोड करते समय आपका आईपी उसमे रिकार्ड नही होता है।
4.  किसी साईट ने आपको बैन कर दिया है तो आप ईससे उस साईट पर जा सकते हैं।
5. कई साईटें जो बैन रहती हैं जैसे कई साईटों को आप ईंडीया से नही खोल सकते हैं उससे छुटकारा मिल जाएगा।
6. आप उस कंप्युटर पर जो भी रखें वो दुसरों की पहुच से दुर रहेगा।
7. किसी होस्टिंग कंपनी से लेंगे तो उसका स्पिड बहुत तेज होता है, Ethernet लगा होता है, 100Mbps  का स्पिड या ईससे कम का सपिड मील जाता है।

Sunday, August 1, 2010

घर बैठे मैने अपने कंप्यूटर से दुसरे कंप्युटर को कंट्रोल किया, CentOS Linux - स्क्रिन साट जरूर देखें - Kunnu Hacker :)

ईसको कई लोग हैकींग कहते हैं लेकीन ये हैकींग नही है, ये देखीये मेरे एक क्लाईंट ने कहा की मुझे Remote Desktop एक्सेस करना है लेकीन RDP(RemoteDesktopProtocol) तो ईन्सटाल था ही नही और फिर मैने ईसका नया रास्ता खोज लिया।

RealVNC(VNC) यानी Virtual Network Control - ईससे हम दुसरे कंप्यूटर को कंट्रोल कर सकते हैं, उसके डेस्कटाप को देख सकते हैं और जो चाहें वो कर सकते हैं

ये देखीये दो स्क्रिन साट लिये है मैनें।











ईसको मै अपने कंप्युटर से चला  रहा हूं....


















:)

मजा आ गया लेकीन मै ईसे अपने सर्वर पर ईन्सटाल नही करूंगा क्यों की CPU Ueses बेकार मे ही बढ जाएगा, वैसे ईसको ईन्सटाल करने के बाद हम अपने साईट पर वो सब कर सकते हैं जो Ubuntu मे करते हैं, जैसे गाने चलाना, कोई साफ्टवेयर ईन्सटाल करना आदी.....

Friday, July 30, 2010

Dewlance.com का सिक्रेट वेबहोस्टिंग.info पर खुल गया

अभी मै गुगल मे देख रहा था तभी एक लिंक मिला WebHosting.inf


तभी देख कर मै चौक गया,मुझे भी नही पता था की Dewlance.com पर कितने डामेन रजीस्टर हैं :)








पुरी रिपोर्ट

ये पता करने के लिये कई अन्य लोग कई साईटों को पैसे देते हैं और फिर जा कर उनहे किसी होस्टींग साईट का सिक्रेट पता चलता है। तो आप भी अगर जानना चाहते हैं की किसी साईट के पास कितने डोमेन रजीस्टर हैं तो आप यहां पर जा कर देख सकते हैं।

Thursday, July 29, 2010

मेरे साईट को कोई संभालने वाला चाहीये: 50% Earning आपका - सर्वर के पैसे मै दे दूंगा।

मेरे पास एस साईट है जिसका सर्वर Netfirm  पर है।

सायद आप उस साईट के बारे मे जानते भी होंगे:   Kunnu.NET (अभी वायरस ईन्फेक्टेड है)


मेरे पास २ साईटें हैं और ईनको एक साथ चलाना बहुत मुस्कील पड एहा है। ईसलिये मै सोच रहा हूं की Kunnu.NET को किसी को दे दूं जो ईसे चला सके लेकीन ईसकेलिये थोडा बहुत अंग्रेजी की भी जरूरत है और तकनीक मे थोडा सा भी ज्ञान हो तो बहुत बढीया।

तकनीक और अंग्रजी का ज्ञान जरूरी नही है पर अगर आता हो तब तो बहुत बढीया है।

ईसपर टाईम नही देने के कारण ईसका रेपुटेसन कम हो गया है और पेजरैंक भी कम हो गया है। अगर आप कोई तकनिकी ब्लाग चलाते हैं तो फिर ये आपके लिये और भी अच्छा है।

ईस साईट के सर्वर के पैसे मै देता हूं और आगे भी मै ही देता रहूंगा ईसलिये आपको ईसके बारे मे चिंता करने की जरूरत नही पडेगी की ’सर्वर के पैसे कैसे दूंगा”? :)



अगर आप तईयार हैं ईस चलाने के लिये तो मुझे ईमेल करें लेकीन ईसको संभालने के लिये जरूरी चिजें।
1. प्रमोसन करना जैसे फारम मे(मै आपको बता दूंगा की किस फारम मे)
2. क्लाईंट के टिकट, तकनिकी सहायता सब मै कर दूंगा।
3. ईसपर आप जो बदलाव करना चाहें कर सकते हैं जैसे नए प्लान बनाना, प्लान पर छुट देना या प्लान का प्राईज गिराना बढाना या जो चाहें।
4. आपको थोडा बहुत तकनीकि ज्ञान आना चाहीये जैसे ब्लागर पर सेटींग कैसे बदलते हैं नए विजेट लगाना या बेसीक।

Friday, July 23, 2010

Softaculous autoinstaller - क्या है, 144 स्क्रिप्ट कौन कौन से हैं? - मुफ्त

Softaculous एक मुफ्त स्क्रिप्ट आउटो ईन्सटालर है। यानी आपको घंटो तक स्क्रिप्ट अपलोड करने के बाद खुद ही उसे ईन्सटाल नही करना है।

ईसमे 144 पापुलर स्क्रिप्ट हैं जिसपर क्लिक करते ही ईन्स्टाल करने का आपसन आ जाता है। और बस अपना युजरनेम, लोकेसन दे कर ईन्स्टाल पर क्लिक करते ही ये 5 - 10 सेकेंड मे स्क्रिप्ट ईन्सटाल कर देता है।

अगर स्क्रिप्ट का कोई अपडेट आया जैसे आपने Joomla, Wordpress आदी डाला है तो आपको खुद से स्क्रिप्ट डाउन्लोड कर के ईन्सटाल करने की जरूरत नही है। सोफ्टाकुलस मे जाईये और अपडेट पर क्लिक करते ही ५  - १० सेकेंड मे सक्रिफ्ट को अपडेट कर देगा।

ईसमे 144 स्क्रिप्ट हैं, कुछ पापुलर स्क्रिप्ट के नाम।
Wordpress, Joomla, B2evolution, Phpbb, mybb, Pligg, Openx, modx, wiki, magento, phpsupport, hesk, drupal और आदी अन्य स्क्रिप्ट हैं।

स्क्रिनसाट:














यहां पर ईसका डोमो देख सकते हैं।


अगर आप Dewlance या Way4host  के क्लाईंट या रिसेलर हैं तो आपको ये cPanel मे मिल जाएगा।

Monday, July 19, 2010

लुप्त होते हूवे हिन्दी भाषा पर एक साईट

सायद आप ये टाईटल पढ के परेसन हो गै होंगे।


लेकीन मेरे पास एब बहुत बढीया आईडीया है जो हमारी हिन्दी भाषा मे कुछ सुधार ला सकती है।

हिन्दी के कई शब्द एसे हैं जो लुप्त हो चुके हैं और कई लुप्त होने वाले हैं। फिर क्यों ना एसी साईट खुले जो लुप्त होने वाले शब्दों को संजो कर रखे और उसमे सर्च करने पर मिल जाए।

जैस: कंप्युटर को हिन्दी मे कुछ और ही कहते हैं सायद "कगड......" जैसा कूछ शब्द है जिसे मै भी भूल गया हूं क्यों की मैने ईसे बहुत कम बार ही सुना है।


अब अगर आप उस साईट मे खोजें: computer, या कंप्युटर  तो ईसका शुद्ध हिन्दी वाला शब्द दिखे।


और ईस साईट मे कुछ गिने चुने लोग हों जो एसे शब्दों को उस साईट मे डालें और अगर कोई और भी हिन्दी प्रेमी ईच्छूक हो तो वो साईट एडमीन को ईमेल करे और अपनी हिन्दी योग्यता दिखाए और फिर उसे भी सामील कर लें ताकी वो भी हिन्दी शब्दों को उस साईट मे डाल सके।


एसा एक अभी साईट है लेकीन उसका कोई ठिक नही है कब बंद कर दे या हटा दे।  Google Translator लेकीन ठिक से पुरा नही है

बिना माउस के माउस कर्सर को किबोर्ड से कैसे कंट्रोल करें

आज आपको बताने वाला हूं एक नया ट्रिक, मै ईस ट्रिक को बहुत कम ईस्तेमाल करता हूं क्यों की ईससे माउस तेज गती से नही घुमता है।

य़े प्रेस करें:  Alt + Left Ctlr + Num Lock  और फिर दबाते ही एक बाक्स खुलेगा उसमे ओके पर क्लिक कर दें।(धयान रहे: अगर आपके CPU के अंदर छोटा वाला स्पिकर लगा है - तो उसमे से हूं....ई.ईईई चुं...ईईईई... सी आवाज आएगी, ये आवाज ईसी के लिये बनाया गया है)

अब आप माउस को ईन नंबरों से कंट्रोल कर सकते हैं।

7     8     9
4            6
1     2     3


ये नंबर देर तक होल्ड करने पर माउस का कर्सर काम करने लगेगा। किबोर्ड पर दाईं तरफ जो NumLock के पास नंबर होते हैं उसे ही ईस्तेमाल करें।

जब हटाना हो तो Num-Lock को बंद कर दें।

Monday, July 12, 2010

कानूनी सलाह चाहीए - Education - Rs.10000 फिस वापस लेने के लिये

मैने Maac India मे जून मे एडमीसन लिया, "BA in Animation"

लेकीन आज मै एडमीसन केंसल(रद्द) करवाने के लिये जब Maac India को काल किया तो उनहोने कहा की एडमीसन फिस वापस नही मिलता है, प्रोसपेक्टस पर ईसके बारे मे जिक्र किया है। फिर मै प्रोसपेक्टस देखा तो उसमे Rs.10000 फिस या वापस, आदी के बारे मे कुछ लिखा ही नही था।

क्यों की मै क्लास नही किया हूं, या पढा नही हूं ईसलिये पैसे वापस मिल सकते हैं।

कूछ सवाल
  • क्या मै कंजयुमर कोर्ट मे केश डाल सकता हूं?
  • क्या फिस(रजीसट्रेसन फिस वापस मीलता है?)
  • मै रोहिणी दिल्ली मे रहता हूं, वकील करना पडेगा? वकील का फिस कितना हो सकता है?
  • केश कैसे डालूं? कितने दिनो मे पैसे वापस मिल सकता है?

ये रहा Maac India का वेब साईट:  http://maacindia.com

ये ईन्सट्यूट PitamPura मे है, हेड आफिस Mumbai मे है।

Maac India Fraud Scam ? beware of maac india animation, scam, fraud
1. MaacIndia के साईट पर TOS(Terms of Service) नही है।
2. साईट पर मैक ईंडीया का फोटो Mumbai हेडआफीस का दिया है लेकीन Pitam Pura, Delhi वाला मैक ईंडीया किराए पर एक छोटे से कोमेरीकल एरीया मे है।
3. Rs.10000 जो एड्मीसन फिस है उसके बारे मे प्रोसपेक्ट्स पर कुछ भी लिखा नही है, और वो झूठ बोल रहे हैं की प्रोसपेक्टस पर लिखा होगा की एडमीसन Registration Fees रीफंडेबल नही है।

Friday, July 9, 2010

Dewlance अब एक सुरकक्षित साईट बन अभी-अभी SSL डाल दिया है, SSL कैसे ईन्सटाल करते हैं?

कई दिनो से गुगल पर खोज रहा था कि SSL कैसे डालते हैं। SSL के क्या फायदे हैं, आदी...

फिर आज आखीर कामयाबी मिल ही गई। अब मेरा साईट https://dewlance.com/client/  एक ईनक्रिप्टेड और सुरकक्षित साईट हैं यानी आपका लागईन ईनफोर्मेसन, डाटा या कुछ भी जो आप ईसमे डालेंगे वो किसी हैकर के हाथ नही लग सकता है और अगर किसी के हाथ मे डेटा लग भी जाता है जो वो कुछ भी जान नही पाएगा क्यों की यहां से भेजा गया हर एक डेटा हाईली ईन्क्रिप्टेड होगा और यही नही Equifax कंपनी वाले $10000 तक का वारंटी भी देते हैं।

य़े देखीये सुरकक्षित SSL सिल।




अगर आप Dewlance.com/client  यानी बिना https के भी खोलेंगे तो ये आपको अपने आप SSL साईट पर रिडायरेक्ट कर देगा।


Dewlance SSL Secured By:







SSL कैसे ईन्सटाल करते हैं, ईसके लिया क्या चाहीये?
1.  SSL डालने के लिये एक डेडीकेटेड आई.पी(Dedicated IP) चाहीये जो की $2/m - $3/m  तक का मिल जाता है
2.  आपका होस्ट आउनर SSL डालने देता हो जैसे Dewlance और Way4Host  SSL डालने देते हैं बस आपके पास Dedicated आईपी होना चाहीये या खरीदें
3.  SSL सिर्फ E-Commerce, Bank Site या बिलींग के लिये ही अच्छा होता है।



मुफ्त मे SSL?
मुफ्त मे सायद सभी SSL बनाने वाली कंपनीयां देती हैं लेकीन ट्रायल प्रियड के तौर पर, यानी आपको चेक करने का पुरा मौका दिया जाता है और मुफ्त का नाम नही लगाते हैं ईससे किसी को पता नही चलेगा की आपका SSL मुफ्त वाला है या खरीदा हूवा लेकीन EV वाले SSL मुफ्त मे सायद नही मिलता है।

cPanel/WHM मे SSL बना सकते हैं?
हां, बना के ईन्सटाल भी कर सकते हैं और ये पुरी तरह से मुफत होता है पर अगर कोई आपका SSL वाला साईट खोलेगा तो लिखा रहेगा की Warning: Untrusted Certificate -  Self Signed Certificate 


SSL कैसे ईन्सटाल करें?
आपका होस्टिंग आउनर अगर Dedicated IP पर या सेयर्ड SSL ईन्सटाल करने की अनुमती देता हो तो आप cPanel मे जा कर Install SSL >> मे जा कर खरीदा हूवा  सर्टिफिकेट पेसक कर के कहीं भी क्लिक करें।

वो अपने आप SSL को Fetch करेगा और फिर कुछ देर बाद आपका Username, Pass,etc उसमे सबमिट कर दें।

सबमिट करने के बाद अगर लिखे की Successfully SSL installed.... तो समझें की आसानी से ईन्सटाल कर दिया।


SSL  नही ईस्नटाल किया है तो क्या मेरे साईट का डाटा ईनसिक्योर है?
नही, अगर आपका सरवर बढीया फायरवाल ईस्तेमाल करता है तो कोई भी आपके साईट पर अटैक नही कर सकता है और उसका आईपी अपने आप ब्लाक हो जाता है लेकीन SSL डालने के बाद बहुउउउत सुरकक्षित हो जाता है।

Tuesday, June 29, 2010

Gmail का बैकअप बना कर कंप्युटर पर सेव करें - टूल

अभी कुछ दिन पहले गुगल ने मेरा एक महत्वपुर्ण  ईमेल एकाउंट डिसेबल कर दिया था, मै तो परेसान हो गया था क्यों की उस ईमेल मे कई सारे महत्वपुर्ण ईमेल थे, फिर मैने आज नेट पर एक साफ्टवेयर खोज लिया जो जिमेल के सारे नए व पुराने ईमेल कंप्युटर मे सेव कर देता है।

यहां क्लिक कर के Gmail Backup बनाने वाला साफ्टवेयर डाउन्लोड करें।

स्क्रिनसाट:


















ईसमे अपको पहले अपना ईमेल भरना है, फिर पासवर्ड और फिर जहां भी ईमेल का बैकअप सेव करना हो उसे चुनें।

पुराने ईमेल का बैकअप बनाना हो तो "New Emails only" से टिक मार्क हटा दें और फिर तारीक सेट करें|

बैकअप पर क्लिक करें और ईन्तजार करें अगर कोई एरर दे जैसे।
Error: IMAP: [ALERT] Your account is not enabled for IMAP use. Please visit your Gmail settings page and enable your account for IMAP access. (Failure)

तो पहले IMAP को ईनेबल करें, ये आप Gmail.com मे लागईन कर के सेटींगस मे जा कर >>  Forwarding and POP/IMAP  मे जाएं और निचे IMAP का ओपसन होगा उसे ईनेबल कर दें।



धयान देने वाली बातें।

१. धयान रहे: ईसका ईस्तेमाल करने के बाद IMAP को फिर से डिसेवल कर दें।
२. अगर आपका नेट का गती धीरे है तो ईमेल डाउन्लोड करने मे बहुत समय लग सकता है|

Thursday, June 24, 2010

अब .com, .net, .org और .biz सिर्फ Rs.335 मे रजीस्टर करें - यानी $7.50 में

अब आप बहुत कम पैसो में .com, .net, .org, .biz को सिर्फ Rs.335($7.50) मे ही रजीस्टर कर सकते हैं।
अभी भारत मे एसे डोमेन के प्राईज Rs.450( $10) से उप्पर तक चला गया है।

डोमेन रजीटर कैसे करूं?
डिवलेंस(Dewlance.com)  पर जा कर यह  Coupon Code:  dewlance5  कुपन डालें और फिर आपको $9.49  वाला डोमेन सिर्फ $7.50 मे मिल जाएगा।

पेपल: अपग आप पेपल से खरीदेंगे तो आप 1 या ईस्से अधीक डोमेन ले सकते हैं।
बैंक पेमेंट: बैंक से लेने पर अगर एक डोमेन लेंगे तो Rs.100 अलग से फिस लगेगा या अगर 10 डोमेन से ज्यादा डोमेन लेते हैं तो कोई फिस नही लगेगा

:)

Saturday, June 19, 2010

Mini Notebook(Mini Laptop) - Rs.5850 मे - विन्डोस CE - दो जिबी हार्ड डिस्क

सात ईन्च का स्क्रिन है, 2GB Hard Disk - Wifi है और सारी जानकारीयां यहां पर मिलेगी:


धयान रहे, मेरे ईस साईट पर कई प्रोडक्ट हैं जो भारत मे सिपींग नही होते हैं। लेकीन ये वाला मिनी नोटबुक वल्डवाईड सिपींग होता है।

ईसका कुल सिपींग प्राईज मिला कर Rs.5850 है।


सिपींग टाईम - 7 दिन से कम या अधीक से अधीक 15 - 25 दिन।

ये देखीये स्क्रिनसाट








 चार्ज करने के लिये एडाप्टर भी, अगर आप लैपटाप नही ले सकते हैं तो ईसका आनंद जरूर उठा सकते हैं। अभी हमारे यहां ये वाला नोटबुक  ना के बराबर मिलता है वो भी Rs.5000 से Rs.6000 में।

ईसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं, छोटा भी है और अगर कहीं सफर पर जा रहें है तो मोबाईल मे GPRS लगा कर ईसमे ईन्टरनेट लगा कर ब्लागींग का आनंद भी उठा सकते हैं।

Friday, June 18, 2010

क्या आपका PC Dual Core है? - टास्क मैनेजर से पता कर सकते हैं

कुछ हफ्ते पहले मै कंप्युटर की गेम की CD ले रहा था लेकीन सभी पर लिखा था Minimum - DualCore CPU

मैने सोचा की मेरा तो पैन्टीयम 4 है :) फिर ये गेम मेरे कंप्य़ुटर पर कैसे चलेगा, फिर मैने कंप्युटर को खोल कर देखा तो लिखा था DualCore CPU, खुश हो गया और साथ साथ दुखी भी क्यों की ईसी वजह से गेम की CD नही ले पाया था।

फिर मैने २ तरीके देखें जिससे कंप्युटर को खोले बिना ही पता कर सकते हैं।

1. टास्क मैनेजर से  Alt+ctlr+del
Performace मे जाएं, वहां पर दो CPU History दिखा रहा होगा  तो Dual Core है













2. MyComputer >> Properties >> Hardware >>  Device Manager  >>  अब Processor को एक्पेंड करें अगर दो प्रोसेसर दिखा तो Dual Core है।

Tuesday, June 15, 2010

ओनलाईन पैसा कैसे कमाएं - आसान तरीका

अगर आप सोच रहे हैं की ओनलाईन पैसा कमाना नामूंकीन है तो आप यह ट्रिक अपनाईये।

लेकीन क्यों? मै तो जाब करता हूं या मुझे पैसे की जरूरत ही नही है।
अगर आप नेट पर टाईम पास करते हैं या एसे ही सर्फिंग करते रहते हैं तो फिर यह तरीका जरूर अपनाएं।


आनलाईन सापींग साईट से।
आनलाईन खरीदारी अब जोरो पर है अगर आप कई Auction साईट देखेंगे तो कई लोग के फिडबैक(जितना सामान बिक चुका है) वो लाखो मे होता है और हर रोज Rs.1000+ के सामान सेल करते हैं और ईसमे उनहे ज्यादा मेहनत नही करना पडता है बस वो उस खरीदार तक पहुचाने का पैसा काटते हैं और किसी कुरीयर कंपनी मे जा कर उस सामान को ग्राहक तक पहुचाने का आर्डर दे देते हैं।

क्या क्या बहुत ज्यादा सेल होता है? - बिना खतरा वाला सामान
1. iPhone के पार्टस
2. मोबाईल के पार्टस जैसे LCD Screen, Battery,etc.
3. कंप्युटर के पार्टस, लिगल साफ्टवेयर, गैजेट, और हर रोज ईस्तेमाल किये जाने वाला सामान

जितना कम वजन रहेगा उतना ही अच्छा रहेगा,  प्रोडक्ट सिपींग यानी प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुचाने के लिये आपको कोई सस्ता कुरीयर - एक्सपोर्ट/ईम्पोर्ट कंपनी को पहले खोजना होगा जैसे Air to mail नामक एक ईम्पोर्ट/एक्सपोर्ट कंपनी है।

ज्यादा भारी सामान पर 5000 से ज्यादा का सिपींग चार्ज लग जाएगा ईसलिये कोसीस करें की भारत मे ही प्रोडक्ट सेल करें।


कोई साईट जहां पर आप अपने ईस्तेमाल किये हुवे प्रोडक्ट या नए प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं?

ebay.com(PayPal)  ebay.in(PaisaPay - वही बैंक सपोर्ट करता है जो ईसमे रजीस्टर करते समय दिखाता है)
ईसको Monybookers भी सायद सपोर्ट करता है।


रिसेलर होस्टिंग:
अगर आपके पास पैसे नही हैं या है पर लगाना नही चाहते हैं तो आप किसी होस्टिंग साईट से बात कर सकते हैं और अपने साईट पर उसके प्लान सेल कर सकते हैं और अगर कोई आपसे होस्टिंग खरीदता है तो फिर आप उस साईट से खरीद कर अपने कलाईंट को होस्टिंग दे दें। ईससे आपके क्लाईंट को भी नही पता चलेगा की सर्वर किसका है या आप सिर्फ रिसेलर हैं।

आनलाईन कंप्युटर पार्ट, गैजेट सेलींग।
अब कंप्युटर ईसतेमाल करने वाले  भारतीय लोगों के पास  क्रेडीट कार्ड होता है या बैंक एकाउंट होता ही है


अब ईन पैसों से क्या करें?
कुछ भी, अपने लिये नया कंप्युटर खरीदें, गेमींग वाला पिसी खरीदें, Xbox, PS2. PlayStation3 खरीदें और मजे करते रहीये।

Saturday, May 22, 2010

Dewlance: सर्वर डाउन 4 Maintenace - नए साफ्टवेयर डाले गए और कुछ अपडेट किया गया

आज April 22 2010 को 2:20 से 5 - 10 मिनट सर्वर बंद करना पडा क्यों की cPanel और WHM(रिसेलर मैनेजर) को अपडेट करना था और कई दिनो से क्लाईंट phpMySQL के अलावा PostgreSQL का भी ईस्तेमाल करना चाहते थे ईसलिये मैने PostgreSQL ईन्स्टाल कर दिया।



PostgreSQL क्या होता है?
ये phpMyAdmin की तरह ही होता है, लेकीन ईसका फंसन अलग होता है, कई स्क्रिन्ट एसे होते हैं जो ईसके बिना नही चलते हैं या आप ईसका ईस्तेमाल अलग या पर्फोर्मेंस के लिये कर सकते हैं। PostgreSQL के बारे मे और फंसन के बारे मे आप यहां पर क्लिक कर के पढ सकते हैं।

अगर आप Dewlance या Way4Host के क्लाईंट हैं तो आप ईसका ईस्तेमाल अपने cPanel मे लागईन कर के कर सकते हैं ये phpMyAdmin के पास होगा|

 अगर आप हमारे साईट के क्लाईंट हैं तो ईसका ईस्तेमाल कर सकते हैं और अगर रिसेलर हैं तो आप अपने साईट पर ईसको Add कर सकते हैं, फिचर्स मे डाल दें। phpMyAdmin के निचे लिख सकते हैं की हमारे होस्ट मे phpMyAdmin और PostgreSQL दोनो है


अभी एपाची और PHP कंपाईल हो गया है, अपडेट भी हो गया।

तरक्की के साथ साथ और भी साफ्टवेयर डलते रहेंगे.... :)

Wednesday, May 19, 2010

मेरा नया ब्लागर टेम्पलेट

ये देखेये, ये है नया ब्लागर टेम्पलेट

बढीया,आसान और आरामदायक :)

Saturday, May 15, 2010

कंप्युटर से सर्वर(साईट) पर फाईल कैसे अपलोड करें?

ईसपर मैने विस्तार से एक टुटोरीयल लिखा है, लेख बढा है अगर आप फाईल अपलोड करने के द तरीके पढेंगे।

लेख को आप यहां पढ सकते हैं, ईसपर क्लिक करें http://india.dewlance.com/thread-4.html


ईतना ही लिख पाया हूं, अगली बार डोमेन रजीस्ट्रेसन पर लिखूंगा...

Wednesday, May 12, 2010

पेपल का एकाउंट कैसे बनाएं, सुरक्षीत कैसे रखें, सापींग करें और पेपल के अलावा कोई और सर्वीस?

अभी कुछ महीने पहले RBI ने नया रूल बनाया था जिसकी वजह से पेपल सायद महीनो तक भारत मे बंद रहा, सब कुछ ठप था।  कई लोगों के पैसे फस गए थे क्यों की पेपल ने भारतीय ग्राहको के भेजे हुवे पैसे वापस कर दिये थे।

लेकीन फिर भी पेपल ही एक एसा सर्वीस है जो कम पैसे मे हमे ईतनी अच्छी सर्वीस देता है।

आपने Alertpay का नाम भी सुना होगा, उसमे भी एक दिक्कत है वो भारत मे चेक डालर मे भेजता है जो ही हर बैंक सपोर्ट नही करता है या बहुत ज्यादा पैसे काटरा है।

और  एलर्ट पे से पैसा  निकालने का दुसरा तरीका है की SWIF से निकालें जो की बहुत कम बैंक ही ये सुवीधा देते हैं।



पेपल एकाउंट बनाने के लिये क्या क्या चाहीये?
- अगर आपके पास PAN Number नही है तो ईसके बिनाआप एकाउंट नही बना सकते हैं ईसलिये पहले पैन नंबर बनवाएं।
-  जिस IP Address से साईनअप कियें हैं उसी से लागईन भी करें, IP बदलने पर पेपल आपका एकाउंट Temporary Disable कर देता है और फिर जब आप अपने नाम का प्रुफ, घर के एड्रेस आदी का प्रुफ पेपल को देंगे तो वो आपके नाम को पेपल एकाउंट के नाम से मैच करेगा और अगर कुछ भे गलत हुवा तो एकाउंट ईमेबल नही करेगा, ईसलिये पेपल मे नाम पता एक दम सही भरें और प्रुफ हो तभी भरें।


पेपल मे एकाउंट कैसे बनाएं?

PayPal.com
कई लोग ये नही जानते हैं की Personal Account बनाएं Business Account बनाएं या Premium Account?

Premium Account: अगर आप नेट से पैसे कमाते हैं तो Premium Account बनाएं और ईसके लिये कोई मंथली चार्ज नही लगता और प्रिमीयम एकाउंट मे आप क्रेडीट कार्ड से पैसे ले सकते हैं और PayPal का API भी मिलेगा।

Personal Account: अगर एसे ही गिफ्ट खरीदने के लिये बना रहे हैं या दोस्त/रिस्तेदार से पैसा लेना हो या देना हो(गिफ्ट के तौर पर) तब Personal Account बनाएं, लेकीन परसनल एकाउंट मे आप क्रेडीट कार्ड से पैसे नही ले सकते है और PayPal का API नही मिलेगा।

Business Account: अगर आपका रजीस्टर्ड बिजनेस है तो ही बिजनेस एकाउंट बनाएं

एकाउंट बनाते समय आपसे PAN Number मांगेगा, PAN डालने के बाद ही एकाउंट बनेगा।


सिक्योरीटी:

फेक - ईमेल:  कई बार कई हैकर ईमेल करेंते हैं की आपका एकाउंट Limit हो गया है क्रुपया यहां क्लिक कर के लागईन कर के प्रुफ जमा करें और अपना एकाउंट ईनेबल करवाए - एसा लगेगा की सच मे पेपल ही ईमेल भेजा हो, लेकीन ईमेल मे किसी भे लिंक पर क्लिक नही करें।

- अगर खुद पेपल भी ईमेल करे तभी भी उस ईमेल मे दिये लिंक पर क्लिक नही करें।
- पेपल के कार्यकर्ताओं को अपना पास्वर्ड नहीं दें, या कोई बैंक आदी का ईनफार्मेसन नही दें, वो कभी भी आपसे आपका पास्वर्ड आदी नही मांगते हैं।
- कोई भी PayPal पलीसी अपडेट का ईमेल मिले तो अपने पेपल मे लागईन कर के देखें उस ईमेल पर विशवास नही करें। एक एकजाम्पल ईमेल: अब भारत मे पेपल से पैसे नही निकाल सकते, अब भारतीय पेपल यूजरों को कमाए गए पैसे पेपल मे नही रखने हैं।



अगली बार.... पेपल से नेट पर कहां से खरीदारी करें? और सिपींग आदी कैसे लें....मोबाईल, कोई भी प्रोडक्ट कैसे खरीदें।....

Tuesday, May 11, 2010

अब स्पैमींग से आजादी पाईये, सिर्फ एक रिपोर्ट से वो ईमेल बैन :)

कई दिनो से स्पैम ईमेल से परेसान हो गया था, हर रोज कई स्पैम ईमेल आते थे जिसमे Unsubscribe का लिंक तो था  पर वो एसे ही दिया था।

फिर आज एक VPS एकाऊंट पर स्पैमींग रिलेटेड एलर्ट मीला, और ईमेल देखा तो चौक गया। किसी ने स्पैमींग किया था जिसको ईमेल रिसीव करने वाले ने रिपोर्ट किया था और मेरे डाटा सेन्टर ने उस VPS एकाऊंट को Suspend कर दिया था क्यों की स्पैमींग की रिपोर्ट आई थी।

कैसे करें स्पैम रोकने के लिये रिपोर्ट?
स्पैम कोप   मे जा कर अपना ईमेल रजीस्टर करें और फिर आपको यूजर नेम और पास्वर्ड आपके रजीस्टर किये हूवे ईमेल मे मिल जाएगा,

अब सपैमकोप मे जा कर लागईन करें और Report Spam  नाम का एक मेन्यू पर क्लिक करें।

अब आपको एक बाक्स दिखेगा जिसमे उस स्पैम ईमेल को पेस्ट करना होगा(Original Email:  ओरीजनल ईमेल: जैसे Gmail: अगर आप जिमेल ईस्तेमाल कर रहे हैं तो उस स्पैम ईमेल को खोलें और उप्पर ओरीजनल ईमेल लिखा होगा, उसपर क्लिक करें और आपको ओरीजनल ईमेल दिख जाएगा जिसमे ईमेल सेन्ड करने वाले का IP Address आदी लिखा होता है)

ये देखीये एक एक स्पैम ईमेल का  नमुना जो YouMint नाम के साईट ने भेजा है।

Delivered-To: kunnusingh18@gmail.com
Received: by xx.xxx.xx.2xx with SMTP id ixx3cs21949qcb;
Mon, 10 May 2010 14:05:19 -0700 (PDT)
Received: by 10.1xx.189.xx with SMTP id m18mr364x778waf.28.1273525517149;
Mon, 10 May 2010 14:05:17 -0700 (PDT)
Return-Path:
Received: from mailserver3.youmintmail.net ([130.94.69.222])
by mx.google.com with SMTP id d37si13354932wam.100.2010.05.10.14.05.16;
Mon, 10 May 2010 14:05:17 -0700 (PDT)
Received-SPF: neutral (google.com: 130.94.69.222 is neither permitted nor denied by best guess record for domain of member@youmintmail.com) client-ip=xxx.xx.xxx.xxx2;
Authentication-Results: mx.google.com; spf=neutral (google.com: 130.94.69.222 is neither permitted nor denied by best guess record for domain of member@youmintmail.com) smtp.mail=member@youmintmail.com
Received: (qmail 8090 invoked by uid 0); 10 May 2010 10:54:31 -0000
To: kunnusingh18@gmail.com
Subject: Send me an SMS!
Date: Mon, 10 May 2010 16:24:31 +0580
From: Sanjiv Kumar
Message-ID: <399cd9c4544ac387f97b368f12b19d3d@localhost.localdomain>
X-Priority: 3
X-Mailer: Youmint-Mailer
MIME-Version: 1.0
Content-Transfer-Encoding: 8bit
Content-Type: text/html; charset="iso-8859-1"


YouMint  is Spammer

Hey Kunnu,
Join me and my friends on YouMint and stay connected with me and my friends.
- Earn from your friends for life!
- Send Free SMS any where in India.
- Get hot deals and gift vouchers.
- Play latest games, watch latest videos and have fun with your friends.
- Get paid for incoming SMS and Emails!

- Sanjiv Kumar




Original Email को पुरा कापी कर के स्पैम काप के बाक्स मे डाल कर "Proceed Spam Email" पर क्लिक कर दें और फिर ओई जानकारी देनी हो तो कमेंट मे दे दें और ईनतजार करें....

Tuesday, May 4, 2010

हिन्दी फारम और मेरा पहला PHP Hosting Billign Script (डेवलपमेंट मे है)

मेरा हिन्दी फारम: डेवलपर फारम और तकनीकी फारम:   http://india.dewlance.com


मै अभी Hosting Billing Script बना रहा हूं उसका एक स्क्रिनसाट।
ईसको मै PHP, MySQL, CSS और HTML  से बना रहा हूं।

ईसमे अभी Shopping cart और Invoice, Ticket system, Admin और User Function और Domain registration, आदी को आउटोमेटेड करना है। और बाद मे डिजाईन और Script का सिक्योरीटी चेक करना है
















ही...ही.....कुन्नू डेवलपर

Thursday, April 29, 2010

"indian Forum" के नाम पर गुगल रिजल्ट भी फेल!

99.99% लोग गुगल मे खोज से संतुस्ट हो जाते हैं, लेकिन अगर हम कोई हिन्दी भाषा मे फारम खोजने चलें तो हजारो "Indian Forum, Indian Hindi Forum" मिल जाएंगे लेकीन सब के सब अंग्रेजी भाषा मे ही होंगे।

क्या एसा कोई हिन्दी फारम नही है जो हिन्दी भाषा मे ही हो? ब्लागींग,टेक्नलाजी से रिलेटेड फारम?

Friday, April 23, 2010

मुफ्त मे वेबहोस्टिंग - ब्लागरों के लिये

Dewlance - India Web Hosting  लाया है मुफ्त मे एक महीना के लिये वेबहोस्टिंग वो भी Off-shore

आपको बस ईतना करना है की  यहां पर Affiliate के लिये साईन - अप करना है  और बैनर या लिंक अपने ब्लाग मे लगाना है और फिर मुझे ईमेल करीये या यहां पर टिकट सब्मिट करीये और आपको Off-Shore Hosting एक मीहीने के लिये मुफ्त मे मिल जाएगा।



धयान रहे एकाउंट यानी होस्टिंग Kunnu.NET के सर्वर से मिलेगा।

डिवलेंस के सर्वर पर फ्रि होस्टिंग एलाउ  नही है।


कुछ बैनर जो मैने बनाएं हैं।



REMOVED



एक ही बनाए हैं(मेरे कंप्युटर मे बैनर साफ दिख रहा है लेकीन ब्लागर पर खराब हो जा रहा है)

Thursday, April 22, 2010

मुफ्त मे SMS Gateway - लाखो SMS मुफ्त मे भेजें...

कई लोग SMS भेज कर एडवर्टाईजमेंट करते हैं या चाहते हैं की उनका भी कोई एसा नंबर हो जिससे वो मुफ्त मे SMS भेजें या रिसीव करें(Gateway पर हर SMS के लिये पैसा देना पडता है?)

आज खोज कर लाया हूं Free SMS Gateway का साफ्टवेयर। बस ईसको डालीये और ओनलाईन नेट के जरीये कनेक्ट हो कर जितना चाहें उतना SMS करीये।

सोते समय sms, जागते समय sms, खाते समय sms, हर वकत sms....sms...sms...sms

अगर किसी साईट से SMS करते हैं तो उसमे वो  अपना एडवर्टईजमेंट भी भेजता है और ज्यादा SMS भेजने पर आपका एकाउंट बंद भी कर देता है।



SMS भेजने के लिये क्या चाहीये?
1. एक VPS(Virtual Private Server) जो कि आप यहां से ले सकते हैं Dewlance.com/VPS  - ये सिर्फ VPS/Dedicated सर्वर पर हि डलता है।
२. Kannel.org से मुफ्त का SMS Gateway साफ्टवेयर अपने VPS  पर ईन्सटाल करीये और चालु हो जाईये SMS करना।

 ईस्से क्या फायदा होगा?   
1. अपने मोबाईल से कनेक्ट कर के SMS भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं
2. खुद के SMS Gateway होने पर आप सायद खुद का एक सार्ट नंबर भी मुफ्त मे बना सकते हैं जैसे नंबर या नाम@yourdomain.com
3. आपके सार्ट नंबर पर कोई SMS भेजेगा तो सर्वर आउटोमैटीक उसको रिपलाई करेगा(रिपलाई मेसेज मे आप बदलाव कर सकते हैं)
4. यदी आपको कोई ईमेल करेगा तो वो आपके मोबाईल पर SMS के रुप मे प्राप्त हो जाएगा।
5. अगर आप किसी से SMS Gateway खरीदेंगे तो आपको मंथली सेटअप फिस, चार्ज और हर SMS का पैसा देना पडेगा चाहें वो रिसीव मेसेज हो या सेंडींग मेसेज हो।
6. SMS Gateway का नया यूजर नेम/ पासवर्ड बना कर दुसरे लोगों से सर्वीस ले सकते हैं।

नया खबर: Dewlance अब आफलाईन पेमेंट भी एक्सेप्ट करता है।


ये पोस्ट मैने अपने साईट के प्रमोशन के लिये नही बनाया है, बस चानकारी देने के लिये लिख दिया हूं

Wednesday, April 14, 2010

टुटोरीयल: स्क्रिप्ट से ब्लाग एग्रीगेटर कैसे बनाए?

वैसे तो ब्लाग एग्रीगेटर बनाना बहुत मुसकील है और अगर बन गया तो सायद आप सर्वर के पैसे नही दे पाएंगे :)


चलीये बताता हूं आसान तरीका.....

AardvarkTopsite नाम का एक मुफ्त स्क्रिपट है जिसे "TopSite" के नाम से जाना जाता है। यह "टाप" यानी सबसे बढीया और ज्यादा क्लिक किये गए साईटों या ब्लागों को सबसे उप्पर नंबर वन पर दिखाता है।

अब ईससे एग्रीगेटर जैसा साईट कैसे बनाएं?
ईसमे आप ब्लाग के फिड तो  नही दिखा सकते हैं लेकीन एसा साईट जरूर बना सकते हैं जैसे की "सर्व श्रेस्ठ हिन्दी ब्लाग लिस्ट" या "सबसे अच्छा 100 हिन्दी ब्लाग" और फिर आप ईसमे कैटेगरी भी बना सकते हैं जैसे की Hindi Blog, Tech Blog, Gharbar Blog आद।



आप ईस स्क्रिप्ट को लाईव चलते हूवे यहां देख सकते हैं:   Dewlance.com/host/   और स्किन यानी टेम्पलेट :) या कोई ’हैक’ वाला ट्रिक यहां से डाउन्लोड कर सकते हैं


और भी ज्यादा ट्रिक्स या थिम के लिये आप आर्डवर्क टा्पसाईट के फारम से स्किन, थिम आदि डाउन्लोड कर सकते हैं

Friday, April 9, 2010

मेरा एक और नया वेबहोस्टिंग(Offshore) साईट जहां Rapidleach, seedbox Allow है

ईस बार लाया हूं एक नया वेबहोस्टिंग साईट जहां RaipedLeach, Seadbox allowed है।


ये देखीये Kunnu.net   अभी ये साईट बन रहा है। और ये अभी Offshore Server पर ट्रान्सफर हो रहा है

Kunnu.NET  एक Offshore होस्टिंग है  जबकी

Dewlance एक Onshore होस्टिंग है(100% लिगल कान्टेंट ही एलाउ हैं)

Wednesday, April 7, 2010

वेबसाईट को नए सर्वर पर कैसे ट्रान्सफर करें? बिना फास्ट ईन्टरनेट कनेक्शन के?

आज आपको विस्तार से बताने वाला हूं कि अपने वेबसाईट को एक सर्वर से दुसरे सर्वर पर कैसे ट्रान्सफर करें।

ईसमे सारे आसान आसान तरीके हैं।

टुटोरीयल:

0. बैकअप से एकाउंट बनाना - बहुत आसान और सफल तरीका।
1. VPS या डेडीकेटेड सर्वर से ट्रान्सफर करना।
2. सिर्फ एक वेबसाईट ट्रान्सफर करना


- अगर आपके पास अपना VPS(Virtual Private Server) है तो और भी आसान है।

- रिसेलर होस्टिंग आपके पास है और अब आप अपना होस्ट किसी नए होस्ट पर ट्रान्सफर कर रहे हैं।


1. सबसे बढीया तरीका - बैकअप से एकाउंट बनाना, रिसेलर होस्ट और खुद का सर्वर है तब एसा करना बहुत आसान हो जाता है।

100% गारंटी होता है की ईस नए तरीके से एकाउंट रिस्टोर हो जाएगा।

अगर आप रिसेलर हैं तो अपने पुराने वाले साईट मे लागईन करें और अगर लागईन http:// example.com/cpanel से नही हो रहा है तो http://पुराने सर्वर का IPAddress/cpanel  से अपने एकाऊंट मे लागईन करें और Web Host Manager मे जाएं और List Accounts पर क्लिक करें


अब  आपको हर एकाउंट के पास एक cPanel का Logo  दिखेगा जिस एकाउंट को ट्रान्सफर करना है उसके cPanel Logo पर क्लिक करने पर आप उस एकाउंट मे बिना पास्वर्ड आदी के ही लागईन हो जाएंगे।

स्क्रिन साट:










अब उस एकाउंट मे "Baickupस" पर क्लिक करें  और फिर "Download or Generate a Full Website" पर क्लिक करें।

Remote Server मे अपने नए सर्वर का आईपी, Remote User मे नए सर्वर का रुट यूजर नेम, रूट पास्वर्ड और जैसे की Secure Copy बना रहे हैं ईसलीये Port: 22 होगा और Remote Directory: /home (आपके यूजर फाईल जहा रतहे हैं वही का Directory डालें)

Generate a Full Backup

Backup Destination:
Email Address:
Remote Server:
Remote User:
Remote Password:
Port:
Remote Dir:




अब Generate Backup पर क्लिक कर दें, कुछ देर बाद उसे पेज पर "back" लिखा होगा उसपर क्लिक कर दें, अगर बैकअप चला गया होगा तो लिखेगा "Not found any bacup" या अगर फिर अपने ईमेल को चेक करें अगर बैकअप नए सर्वर पर चला गया होगा तो ईमेल मे लिखा होगा "backup completed"(spam/inbox दोने मे देखें)


अब अपने नए सर्वर के रूट WHM मे लागईन कर के Backup >> Restore a Full Backup/cpmove file  मे जाएं और उस एकाउंट का यूजरनेम डालें जिसका आपने बैकअब भेजा था।

अब  Restore पर क्लिक कर दें, कुछ देर मे एकाउंट रिस्टोर हो जाएगा। और सबसे निचे लिखा होगा "Account Restored....










_______________________________________________

_______________________________________________



2. VPS या डेडीकेटेड सर्वर से ट्रान्सफर करना।(फास्ट और आरामदायक लेकीन 80% एकाउंट कापी नही हो पाता है - Faliure)

cPanel/WHM:  पहले अपने "WHM रूट" मे लागईन करें और "Transfer" के मेन्यू मे
"Copy an account from another server with account password" पर क्लिक करें।

अगर आपको साईट का यूजर नेम और पासवर्ड पता है तब एसा करें।

चित्र मे देखें:


अब ईन्फारमेसन डालें।

Domain Name: डोमेन नेम जिसको दुसरे सर्वर से खिचना है जैसे( dewlance.com ) 
Server to copy from (ip or FQDN):  दुसरे सर्वर का IP Address डालें जहां से बैकअप खिचना है जैसे (173.212.202.130 )
Username to copy: दुसरे सर्वर से जिस साईट को खिचना है उसका यूजर नेम डालें जैसे( kunnuex )

User's password: पास्वर्ड डालें

अब "Copy Account" पर क्लिक कर दें
 

चित्र मे देखें की मैने कैसे भरा है 














अब कुछ देर तक ईन्तजार करें, 10minute भी लग सकता है और अगर बहुत भारी साईट हो जैसे 1000MB से भी ज्यादा का साईट हो तो और भी ज्यादा टाईम लग सकता है।


सफल्ता पुर्वक ट्रान्सफर हो गया तो लिखेगा "Account Created..." या आपको ईमेल मिलेगा की "New account create on server.example.com"


अगर एकाऊंट कापी नही कर पाया तो सबसे उप्पर जो बताया हूं उस तरीके को अपनाएं।




कुछ मन मे सवाल हो तो जरूर पुछें.... :)
Related Posts with Thumbnails