डाउन्लोड करें GHOST BROWSER(NEW)
आज डाउन्लोड करने के लीये है एक ब्राउजर जीसके कई फीचर्स कीसी भी ब्राउजर मे नही हैं।
अरे भाई ईतना गूस्साते क्यो हो। सच बोल रहा हूं।
Ghost Browser की खासीयत है
1. छीपकर ब्राउजींग करना
2. ब्राउज कर रहें हैं और कोई आ जाए तो उसे पता भी नही चलेगा की आप सर्फींग कर रहे हैं।
3. पोप-अप वींडो को बडा,छोटा,रीसाईज करने की आजादी।4. टूलबार मे कोई नाम नही लीखता है।
5. कही से भी ईसे उठा के कहीं और रख दें। उदाहरण के लीये जब आप नेट चला रहे होते हैं और ब्राउजर फूल वींडो खूला हो तो पहले आप बटन दबा के बाहर नीकलते हैं फीर रीसाईज पर घोस्ट ब्राउजम मे एसा कूछ नही है। आप आराम से उठा के कही और रख दें।
6. गूगल सर्च भी है।
7. ईसे खोलने मे २ सेकेंड भी नही लगता। फास्ट ओपन होता है।
8. बहुत हल्का है। सिर्फ 1.65 mb काजीस्से ईंस्टाल 4 second मे और अनईंस्टाल 2 second में।(प्रूफ)
9. फूल कस्टूमाईज। थीम बना के या लोड कर के बटन जो बदलना है वो बदल दें।10 साफ और सूदर है।
मै ये नही केहता की आप ईसे ही चलाऎं। आप बस ईसे तब भी चला सक्ते हैं जब आप आफीस मे हैं।
या छीप कर नेट चला रहे हों। यानी आप ईसे चलाते समय डर नही रहेगा कीसी का।
सक्रीन साट देखने के लीय आप मेरे पीछले पोस्ट "अब आया घोस्ट ब्राउजर" पर जा के देख सक्ते हैं। या डाउलोड करने के लीये और बहुत सारे स्क्रीन साट देखने के लीये www.hindimaja.com/ghostbrowser पर जा के डाउन्लोड कर सक्ते हैं।
डाउन्लोड करें GHOST BROWSER(NEW)
Free ghost browser download
a new web browser, free download browser, hindimaja launch new web browser,download now
1 comments :
कुन्नूजी,
आज अभी अभी घोस्ट ब्राउजर डाउनलोड करने के लिए जब लिंक पर क्लिक किया तो मेरे एवीजी एंटीवायरस ने इसे वायरस बताया।
Post a Comment