Thursday, February 26, 2009

मेरा नया साईट :) सब कूछ एक साथ मे

वैसे मेरा पीछला साईट dewlance बनाया था पर उसमे कई सारी दिक्कते आ गई ईस लीये उसके जगह पर डोलफीन का स्क्रीप्ट डाल लीया।

dewlance मे नया क्या है?

  • यहां आप अपना ब्लाग बना सकते हैं
  • अपना फोटो गैलरी
  • ईवेन्टस
  • पोलींग
  • गाने डाल सकते हैं और सून सकते हैं(लेटेस्ट और पूराने)
  • चैटींग
  • एक मेंबर दूसरे मेंबर को ईंस्टेंट मेसेज और ईमेल भेज सकता है :)
  • अपने ब्लाग का परचार भी कर सकते हैं पर सही तरीके से, मतलब ये नही की ढेर सारे लींक

डाल दिये, जैसे स्पैमींग करते हैं। आप अपने ब्लाग का नाम, कीस पर बना है, क्यो बनाए हैं, :)

या अपने बारे मे भी बता दें और अपने ब्लाग का लींक भी डाल दें।

  • आर्टीकल भी बना सकते हैं।
  • पूरी आजादी, चाहे जो करें dewlance पर :)
  • online TV एक महीने बाद आएगा :), जीसपर आप भारत के चैनल नेट पर देख सकेंगे।
  • मोबाईल साफ्टवेयर , Mobile Wallpapers... और बहूत कूछ
  • अब नही बता सकता क्यो की बहूत सारे फीचर्स हैं।

  • सवाल?
  • Advertisement लगाओगे क्या?
  • नही।

तो अभी पहूचीये डिउलेंस पर

और कोई एरर मीले तो बताईयगा।

Tuesday, February 24, 2009

अपना डामेन खरीद लिया हूं, dewlance डाट काम

:)) आज मैने पहली बार अपना डामेन खरीदा हूं। यह मैने होस्टींग.ईंडीया.टू से लिया है।
महंगा है पर अभी सिर्फ डोमेन लीया हूं होस्टींग फ्री काहै

और मजे की बात यह है की यह डोमेन मैने अपनी कमाई के पैसे से खरीदा है :)

मेरे पास paypal मे पैसे तो थे पर क्रेडीट कार्ड नही था। एक बार चैटींग करते हूवे अपने ही भाई से मील गया "प्रथम" तो उनहोने खरीदने मे बढीया से मदद कर दिया।

सच मे पैसे से खरीदा हूवा डोमेन,कंट्रोल पैनल को चलाने का मजा ही कूछ और है। जहां मै फ्री के साईट "hindimaja" के सिक्योरीटी देखता ही नही था (जीसे हैकरो ने हैक कर लीया था) वहीं खरीदे हूवे डोमेन का पासवर्ड 25 वर्डो का है :))))

सच मे मजा आ गया अपना खाश डोमेन लेने पर।

ईस डोमेन को खोजने मे मैने 1 घंटा लगा दिया

मेरा डोमेन है Dewlance.com

ईसकी खाशीयत यही है की अगर आपको वेबसाईट नही बनाने आता, या कोई एपलीकेसन बनवाना चाहते हैं तो ईसमे रजीस्टर कर के दूसरे प्रोग्रामरो से करवा सकते हैं। पर ईसके लीये आपको उस प्रोग्रामर को पैसा देना पडेगा।

और यदी आप प्रोग्रामींग जानते हैं जैसे स्क्रीप्ट ईंस्टालेसन,php,mysql मतलब समझ गै ना। तो आप दूसरे वेबमास्टरों के प्रोजेक्ट पूरा कर के पैसे कमा सकते हैं।

अभी यह नया है। 6 महीने मे ईसे मै रैंक भी दिला दूंगा :))

मूझे लोगो बनाने या बैनर बनाने नही आता है ईसी लीये जितना आया उतना ही कर दिया।

www.dewlance.com पर जा कर बैनर भी देख सकते हैं और बताएं जरूर की साईट कैसा है और बैनर कैसा बना है :)))

Saturday, February 7, 2009

हिन्दी ब्लागरो के लीये अवार्ड साईट खूलने वाला है। आप मदद करें

ब्रेकींग न्यूज!

हिन्दी ब्लागरों के लीये अवार्ड साईट खूलने वाला है और उसमे आपके हिन्दी ब्लाग को अवार्ड मीलेगा।

क्या आप दूसरे अंग्रेजो के साईटों पर अपना ब्लाग डालते हैं की अवार्ड मीलेगा और बाद मे पता चलता है कीसी और अंग्रेजी साईट को मील गया है और आप दूखी हो जाते हैं(थोडा सा)

पर अब आप चिन्ता मत करीये मै आपके लीये अवार्ड साईट जल्दी ही खोलने वाला हूं। पर नं.1 रहना ईतना आसान नही रहेगा। यानी आपको एसा लगेगा की एसे ही बिना लिखे अवार्ड नही मीला है।

मेरा मतलब थोडा सा कठीन रहेगा तभी तो आपको लगेगा की हां ये मेरे लीखने,मेरे दिमाग लगाने की वजह से मूझे अवार्ड मीला।


मूस्कीलें? जिस्मे आप मदद कर सकते है।

अवार्ड का लोगो(logo)
अगर आप ग्राफीक्स मे बहूत तेज हैं तो एक लोगो बना कर डाउनलोड लींक मूझे kunnusingh18@gmail.com पर भेज सकते हैं आपको ईसका क्रेडीट जरूर मीलेगा और मै भी आपका आभारी रहूंगा।

लोगो कैसा हो
अवार्ड जैसा यानी ज्यादा बडा नही हो बढीया साईज है 114x98
दूसरा 122x104
ईन साईजों के आप अवार्ड बना सकते हैं। गूगल से कापी पेसट कर के नही चाहीये :)

आपका लोगो अगर बढीया हूवा तो कभी भी एक्सेपट हो जाएगा। पर एक बार लोगो लगाने के बाद फीर कभी जल्दी नही बदलेगा।
  • मेरे ईस साईट मे कोई एडवर्टाईजमेंट नही होगा
  • नोन प्रोफीटेबल होगा
  • हिन्दी ब्लागरों का अपना साईट होगा






बेस्ट कमेंट के लीये भी एवार्ड रहेगा।
कितने लोगो ने कमेंट कीया या आपने कीतने कमेंट कीये हैं।

परेसानी बस यही है की मेरे पास कोई अपना अलग से डोमेन नही है
अब आप सोच रहे होंगे की होस्टींग का दूकान रखे हो और डोमेन नही है? अरे भाई डोमेन रिसेलर को भी डोमेन खरीदना ही पडता है।

ये अवार्ड हिन्दीमजा साईट पर खूलेगा क्यो की वही एक मेरे पास साईट है जो खाली है। हां खाली क्यो की उसका index खाली है। यानी उसपर www.hindimaja.com/toplinks चलता है पर होमपेज तो खाली ही है।


किस को अवार्ड मीलेगा?
  • बेस्ट कमेंट
  • ज्यादा कमेंटस मीलने वाले को
  • बढीया फ्री मे काम करने वाले को
  • बेस्ट कविता
  • बेस्ट कहानी
  • बेस्ट टेक्नलाजी
  • बेस्ट जागरूकता :)

हिन्दी मे जो भी साईट हो उसकी खूबीयो को देख कर मीलेगा

अब आप खूश हो जाईये क्यो की हिन्दी अवार्ड साईट जलदी ही आने वाला है। जो हिन्दी मे ही रहेगा।

मूझे अवार्ड नही मीलेगा क्यो की मै..... आप ही बता दीजीये

Wednesday, February 4, 2009

मेरा नया साईट डोमेन होस्टींग खूल गया

या...हू मैने अब डोमेन और होस्टींग सेलर बन गया यानी अब मै डोमेन खरीद या बेच सकता हूं
और ये बात मैने कई बार कहे हैं पर पूरा आज हूवा।

मै आपको बताता था ना की कैसे web hosting company खोलना चाहीये या खोलूंगा और आज मैने कर दिखाया

एक बार मेरा नया साईट देखें और बताएं जरूर
www.wplemon.com

कोई भी सवाल पूछना हो तो e-mail kunnusingh18@gmail.com पर करें

डोमेन प्राईज = Rs. 348 $1 = 48रू.
और होस्टींग = Rs.300/year
Bandwidth = 2gb

www.wplemon.com साईट कैसा लगा यह बताना नही भूलें और मैने क्या गलती की है वो भी बताएं?
Related Posts with Thumbnails