तो मै पहले ही बता देता हूं की ये काम जरा कठीन है।(बहुत कठीन) । आप बेकार के दोस देते रहते हैं की मेरा चीट्ठा ऎग्रीगेटर नही दीखाता या पोस्ट लीखने के ऎक घंटे के बाद दीखाता है। तो जरा ये भी पढ लें।
फीड ऎग्रीगेटर बनाना बहूत मूस्कील काम है। और वो भी हिंन्दी में क्यो की सारी सेटींगे बदलनी पडती है। और जब आपके पोस्ट देर से दीखने लगते हैं तो समझे की ऎग्रीगेटर के कैच फाईल मे कूछ गडबडी चल रही है यानी की वो क्लीयर नही कीया गया है। या बहुत से कारण है। आपके टेम्पलेट मे भी कूछ गलतीयां हो तो ऎसा हो सक्ता है। और आपने जहां अपना फीड बर्न कीया है उस साईट मे कूछ प्रोबलम हो।
आज के बाद मै ऎग्रीगेटरो पर कोई दोस नही लगाऊंगा की मेरा ब्लोग नही दीख रहा है।
क्यो की ऎसी साईटों को बनाना बहुत मूशकील पडता है।
फीड ऎग्रीगेटर साईट बनाने के लीये क्या क्या चाहीये।
http://www.feedjack.org/ ये रहा वो साईट जीससे आप फीड ऎग्रीगेटर के स्क्रीपट डाउनलोड कर के बना सक्ते हैं।
कई सारे साईटो को देखा और पढा है की कैसे बनता और मूझे अभी भी ज्यादा कूछ नही मालूम क्यो की ये एक कोई सजे सजाऎ स्क्रीपट का काम नही है।
बहूत सी जानकारीयां,स्क्रीपट लगता है।
जरूरतें?
1. पाईथोन
2. Django
3. Feedparser
अब आप पर नीर्भर करता है की आप कौन सा फीड ऎग्रीगेटर डाउनलोड कर रहे हैं।
ये सब डाउन्लोड करने से पहले खूब खोच खबर ले लें की कैसे बनता है। क्या आपका डोमेन ईन सब को सपोर्ट करता है।
मैने तो थक हार कर ईसे बनाना ही छोड दीया है। सारे स्क्रीपट हैं।
पर फीर भी अब ईसे बनाने का सोचूंगा भी नही।
0 comments :
Post a Comment