Friday, September 19, 2008

घोस्ट बस्टर ने धोखा दिया, सभी ब्लागरो को

आज घोस्ट बस्टर ने धोखा दीया है। और सिर्फ मूझे ही नही सभी ब्लागरो को उनके ब्लाग पर मै गया तो पोस्ट का टाईटल देख के खूश हो गया "तैयार रहिये अपने ब्लॉग पर टिप्पणियों की बरसात के लिए"

ईसपर मन मे बोला "घोस्ट बस्टर जी" धन्यवाद

अब मै पढते पढते आगे बढता गया और मूझे लगा मेरे उप्पर ही लीखा है क्या :)

अब तो हद हो गया था एकदम विशवाश हो गया की "टीप टाप"(आउटोमेटीक टिप्पनी देने वाला साफ्टवेयर) सच मे है।



ये देखीये उडन- तशतरी जी का हालमार्क वाला बाक्स भी दिखाए। अब उडन-तशतरी जी का हालमार्क देख कर सोचा साफ्टवेयर बनाने मे उडनतशतरी जी की भी मीलीभगत होगी

अब आपको विशवास हो गया होगा की साफटवेयर है। मैने तो सोच लीया था की अब "टिप टाप" साफ्टवेयर खरीद लूंगा। रीटायर्मेंट जैसा अनूभव।

मन मे खयाली पूलाव बन्ने लगा की अब आराम से उस साफ्टवेयर को खोलूंगा और सायद ब्लाग पता मांगेगा तो भर के टीपीयाना सूरू कर दूंगा।

और डाउन्लोड पर क्लिक कर लीया 5 minute scan किया फीर सोचे जा रहा था कब डाउन्लोड होगा और फीर डाउन्लोड हो ही गया।

जीप फाईल खोला तो .pdf फाईल मे कूछ लीखा मीला जो

सक्रीनसाट मे दीया है

ये "टिप टाप" के बिटा वर्जन का कमाल है।
सारे सपने टूट गै........
____________________________________________
ब्लागर भाई और उन्की बहनो मै मजाक कर रहा था।

0 comments :

Related Posts with Thumbnails