Wednesday, March 31, 2010

Master Reseller Hosting - रिसेलर बनाएं

अब डिवलेंस पर मास्टर रिसेलर होस्टिंग भी उपलब्ध है।

रिसेलर होस्टिंग मे सिर्फ साईट होस्ट कर सकते हैं लेकीन मास्टर रिसेलर होस्टिंग मे तो आप रिसेलर एकाउंट भी बना सकते हैं।

अधीक जानकारी के लिये यहां जाएं: http://dewlance.com/mreseller.html


अब टामकैट ईनेबल होस्टिंग का भी आपसन है ईसकेलिये $5/m  पर डामेन देना पडेगा।


Kunnu :)

Friday, March 12, 2010

वेब होस्टिंग की कमाई से Rs.10000 का साफ्टवेयर खरीदा और आज एक छोटी सी उम्मीद पूरी होती हूई दिखाई दे रही है

मै कई महीनो से Rs.750 तक मंथली पैसे WHMCS के साफ्टवेयर के लिये देता रहता था।

पर आनलाईन वेब होस्टिंग के बिजनेस की कमाई से मैने लाईफटाईम WHMCS का साफ्टवेयर खरीद लिया।

मेरे साईट का स्क्रिन साट



यहां तक पहूंचने मे एक वर्ष से कम ही लगें और अब मै VPS(Virtual Private Server) लेने वाला हूं।


आनलाईन बिजनेस मे सफलता पाने मे बहुत मेहनत लगा है, बिना पैसे लगाए सफल होना बहुत ज्यादा मुस्कील है। कई बार मै अपना साईट ही बेचने वाला था लेकीन कैसे भी कर के आज मैने 25% काम पुरा कर दिया है।

एक बार तो Rs.15000 चला गया था और घर से कोई सपोर्ट नही था, सब यही कहते और सोचते थे की "आनलाईन मतलब धोखा और प्राड... होता है" मुर्ख बना रहा है तुमहे, भला नेट से कोई पैसा कमा सकता है?


फोरम आदी भी ठिक कर दिया हूं और अगर एसे ही आसानी से सब ठिक चलता रहा तो और भी नए ओपसन खुलते जाएंगे।


मेरा पेपल एकाउंट भी वेरीफाईड हो गया :) और टैक्स भी पे करता हूं...
पर फिर भी अभी कुछ नही हूं...

गूगल ने मेरा चिट्ठा जगत का गैजेट सविकार कर के अपने पलगईन मे एड कर लिया

मैने गूगल मे कई महीने पहले चिट्ठा जगत का पल्गईन बना कर सबमिट किया था जीसे गुगल ने 27 जनवरी को अपने
पल्गईन एरीया मे जोडा।

ये देखीये आप ईसको यहां देख सकते हैं। http://desktop.google.com/plugins/search/?query=chitthajagat&hl=en


ईस गैजेट को डाउन्लोड करने से पहले आपको गुगल का Desktop Gadget डाउन्लोड कर के ईन्सटाल करना होगा, फिर ईसको डाउन्लोड करें नही तो डाउन्लोड भी नही होगा और ईन्सटाल भी नही होगा



ये रहा दुसरा रिजल्ट http://desktop.google.com/plugins/i/chitthajagat_kunnusi.html?hl=en

Monday, March 8, 2010

मेरा नया ब्लाग टेम्पलेट(हैंग होना बंद) - StateCounter यूजर सावधान हो जाईये

कई बार मेरे ब्लाग पर क्लिक करने पर फायरफाक्स हैंग हो जाता था और फिर रतन जी ने कहा की टेम्पलेट बदल लो, टेम्पलेट पुराना हो गया है और ईससे फायर फास्क हैंग भी हो रहा है।

तब मैने साईट को बढीया से चेक किया और टेमप्लेट बदल कर देखा पर वही प्राबलब था। फिर देखा की StateCounter जो हिट्स दिखाता है वो ही मेरे ब्लाग पर क्लिक करने पर हैंग कर दे रहा था।

फिर मैने स्टेट काउंटर के कोड हटा दिये और सोचा की थोडा ब्लाग भी हल्का कर दूं ईसलिये कई ईमेज और लंबा ब्लाग लेबल भी हटा दिया।


ईस नए टेम्पलेट मे क्या खुबी है?
  • Internet Explorer पर ठिक से नही दिखता है
  • बहुत मेहनत करने के बाद एडज्सट हूवा है जैसे बैनर और साईड बार का साईज, आदी।

मजे करीए :)

Friday, March 5, 2010

एक भारतीय होस्टिंग साईट को वोट दे कर आगे बढाएं - कैसे?

अगर आप Dewlance.com   के क्लाईंट हैं तो आप ईसको यहां पर जा कर वोट दे कर ईस भारतीय साईट को आगे बढने मे योगदान दे सकते हैं।

वोट देने के लिये बस यहां जा कर http://www.webhostdir.com/search/profile.aspx?spid=17570

कमेंट मारना है और वोट पर क्लिक कर देना है।


क्यों वोट दें?
नेट पर 98% अंग्रेजों का कब्जा है, उसको कम हम ही कर सकते हैं, एक छोटे से शुरुवात से।

वोट देना नही भूलें।

Tuesday, March 2, 2010

पेपल और RBI बैंक का भारतीयों के लिये नया रूल निकला है

अभी कुछ दिन पहले मैने $50 एक जगह भेजा था जिसे पेपल ने रिवर्स(वापस) कर दिया था।

और जितने भी भारतीय हैं उनके पैसे रिवर्स हो गए थे, पेपल के ईस रवईये से कई ईंडीयन पेपल यूजरों को भीख मांगने जैसी नौबत आ गई थी।

पेपल ने भारतीय यूजरों के साथ खिलवाड किया था, बिना किसी ईंफोर्मेसन के अचानक सभी पर्सनल पेमेंट वापस कर दियें और जिनहोने अपने पैसे पेपल से बैंक मे WithDrawal किये थे वो भी पेपल ने रोक दिये।


एसा पेपल ने ईसलिये किया था क्यों की RBI ने नया रूल निकाला था, अब हमे पेपल से पैसे निकालते समय एक कोड डालना होगा।

जैसे Export Code, या अन्य तरीके का कोड। अब आपको पेपल मे पर्सनल पेमेंट पर भी टैक्स भरना होगा(चाहे आप किसी को गिफ्ट दे रहे हों तब भी टैक्स भरना होगा)


अब कटेगा आनलाईन ट्रान्जेक्सन पर TAX - चाहे आप नेट से Rs.2 ही क्यों नही कमाएं, आपको भरना होगा आनलाईन टेक्स(पहले भी था)
वैसे आनलाईन पैसे कमाने वाले हमारे यहां के अन्य लोगों से अभी भी ज्यादा टैक्स भरते हैं। लेकीन ईसमे पेपल ने भारतीय यूजरों से खिलवाड किया है।



RBI का नया रूल यहां पर क्लिक कर के देख सकते हैं।


वैसे भारतीय गोर्मेंट SWISS बैंको पर एसा कोई नियम नही लगाती है, जय हो RBI की और भारत सरकार की,  डिजल की किमतों पर "U" टर्न भी ले लियें, ईसका मतलब किमत बढाने की कोई जरूरत ही नही थी।
Related Posts with Thumbnails