Thursday, August 22, 2013

आपका डाटा, फेसबुक, जिमेल सब अमेरीका ने चुरा लिया है और Windows OS मे बैकडोर डाला है ताकी कंपनीयों पर नजर रख सके

सायद आपको पता ही होगा कि अमेरीका की NSA(National Security Agency), FBI आदी एजेंसियों का सच सामने आ चुका है और धीरे धीरे खुलासा होता जा रहा है।

दुनीया का अधीकतर कम्युनीकसन अमेरीका से ही होता है और ईसी का फायदा उठाते हुवे अमेरीका ने एक "PRISM", "XKeyscore" और "Tempora" नाम का प्रोग्राम चलाया जिसमे ये ईनटरनेट और फोन से होने वाले गतीविधीयों को रिकार्ड करने लगे और कई अमेरीकन कंपनीया ईसमे सामिल हो गई। ईन कंपनीयों का लिस्ट ये रहा।



1. Microsoft
2. Yahoo
3. Google
4. Facebook
5. PalTalk
6. Youtube
7. Skype
8. Aol
9. Apple




अगर आपका एकाऊंट/ब्लाग/अदी कुछ भी ईन कंपनीयों मे है तो समझ लें की आपका भी NSA/FBI वालो ने ईमेल पढा है, आपके पासवर्ड आदी रिकार्ड कर लिया है। फ़ेसबुक का पुरा एकाउंट भी रिकार्ड करते हैं चाहे उसमे आप कोई भी गतीवीधी किया हो। आपका सर्च हिस्टरी आदी।

जरमनी ने लोगो को सावधान किया है की Windows 8 मे बैकडोर साफ्टवेयर डाला है जिससे NSA/FBI के लोग आपके कंप्युटर को भी कंट्रोल कर सकते हैं। आपके हार्ड डिस्क का डाटा ले सकते हैं और कंपनीयों की सिकरेट जानकारी  को भी ले कर उसका कोई भी ईस्तेमाल कर सकते हैं।

एप्पल का फोन चाहीये? मुफ्त मे Google Talk, Yahoo messenger या Gmail SECURE Drive?


Google Search: जो भी सर्च करते हैं उसे NSA/FBI वाले छिपके रिकार्ड करते हैं
Facebook: आपका परसनल चैट भी पढते हैं
Skype:  विडीयो चैट, चिट आदी सब को पढते हैं और देखते हैं

अपने सर्च ईंजन को अभी बदलें, Bing, Google Search आदी के जगह http://duckduckgo.com या www.ixquick.com का ईसतेमाल कर सकते हैं।

- ईसको हलके मे बिलकुल नही लें। आपके डाटा का गलत ही ईस्तेमाल करेंगे। एसे घटीया कंपनीयो से दुरी अभी बनाईए। लिस्ट दिया ही हूं और United States का सामान/साफ्टवेयर आदी का ईस्तेमाल धीरे धीरे बंद करें।

Tuesday, August 6, 2013

हिन्दी ब्लाग/वेबसाईट से अब पैसे कमाएं

एक नया वेबसाईट खोला हूं जिससे हिन्दी या किसी भी भाषा वाले ब्लाग/वेबसाईट से आसानी से पैसा कमा सकते हैं और कोई लिमीट भी नही है।

नए वेबसाईट का पता: http://earn.kunnublog.com  - ईस साईट पर सब कुछ दिया गया है की क्या करना है और वो भी हिन्दी भाषा मे।



कोई एक हिन्दी ब्लागर है जो ईस तरीके से पैसा कमाया है?
हां, कुछ ब्लागर हैं जो कई वर्षो से ईस तरीके से पैसा अपने ब्लाग के जरीए कमा रहे हैं और उनका पैसा मै NEFT/Banking के जरीए देता रहता हूं।


पहले क्यों नही बताए?
पहले सिर्फ अंग्रेजी भाषा वाले साईट ही ईसका उपयोग करते थे लेकीन पिछले वर्ष से कई हिन्दी वेबसाईट वाले और भारतीय लोग ईस प्रोग्राम से जुडे हैं और कारगर साबीत हुवा है।


कहां के लोग ज्यादा हैं?
भारत मे ज्यादा उत्तर प्रदेश के, कुछ दिेल्ली से, गुजरात आदी से हैं।

अधक जानकारी के लिए आप  www.earn.kunnublog.com पर जाएं।

Monday, August 5, 2013

उबंटू कैसे ईन्स्टाल करें? (विडियो टुटोरीयल)

उबंटू पहलीबार अपने कंप्युटर मे डाल रहे हैं तो ये हिन्दी विडीयो टुटोरीयल देख सकते हैं।

धयान रहे: अगर पहले से ही "Windows" या कोई अन्य OS डला है आपके कंप्युटर मे डला है तो दुसरे तरीके से ईन्स्टाल करना होगा नही तो आपके कंप्युटर का सारा डाटा नस्ट हो जाएगा। अपने रिस्क पर एसा करें।

Related Posts with Thumbnails