Sunday, December 27, 2009

अब रिसेलर होस्टिंग का प्राईज बढाउंगा और होस्टिंग का भी ;)

अब ढेर सारे क्लाईंट हो गए हैं और ईससे पहले की और क्लाईंट बढे उससे पहले ही Reseller Hosting और Hosting का प्राईज बढाने वाला हूं।


जैसे ही Dedicated Server अपग्रेड हो जाता है वैसे ही मै एक या दो दिन रूक कर प्राईज बढाउंगा।

ये प्राईज सिर्फ नए Order पर ही लागू होगा और जो पुराने क्लाईंट हैं वो पुराने प्राईज पर ही रहेंगे।


अभी रिसेलर होस्टिंग $2/month है जीसे मै $5(करीब Rs.250 से थोडा कम) करने वाला हूं


_____
और होस्टिंग $4.75 से बढा कर $11 करने वाला हूं।
_____


प्राईज ईसलिये बढाना पड रहा है क्यों की फिर ज्यादा क्लाईंट होने पर बाद मे दिक्कत आने लगेगा और मै डेडीकेटेड सर्वर नही ले पाउंगा।


डेडीकेटेड सर्वर का एक फायदा है की जैसे ही बैंडविड्थ आदी सब फूल ईसतेमाल हो जाएगा तो अपग्रेड कर सकता हूं लेकीन बिना डेडीकेटेड के कई सारे रिसेलर प्लान खरीदने पडेंगे और बहुत सारे Name Server बनाने पडेंगे।


:) गुड न्यूज है ना?

Wednesday, December 23, 2009

UPS आपके कंप्युटर को कैसे बचाता है?(विधुत साक से?)

क्या आप ये सोचते हैं की UPS सिर्फ लाईट के बैकअप के लिये होता है ताकी अचानक लाईट कटे तो आप अपने प्रोजेक्ट आदी को उतने देर मे सेव कर लें या ये की ईससे हार्ड डिस्क भी बचता है?


लेकीन क्या आपको पता है की अगर UPS से जो तार कंप्युटर मे गया है वो सार्ट हो जाएग तो? फिर तो आपका मानीटर या CPU दोनो ही सहीद हो जाएंगे?


ये रहा वो ट्युब लाईट जैसा दिखने वाला वो लाईट:(क्रुपया अगर ये उड जाए तो नया लगा दें लेकिन थोडे से मुशकील के लिये ईसको डायरेक्ट नही करें नही तो सार्ट सर्कीट के समय जल्दी उडेगा नही और मानीटर, CPU और आपको ज्यादा खतरा हो सकता है)












UPS कैसे बचाता है विधूत साक से? अन्य कोई फायदा?

जब कोई तार टुट जाए या किसी अन्य वजह से वो सार्ट हो जाए  तो UPS के पिछे एक छोटा सा लाल बटन होता है जो खोलने पर खुल जाता है उसमे एक ट्युब लाईट जैसा बल्ब होता है वो उसी वकत जल जाता है ईससे आपके कंप्युटर मे लाईट आना बंद हो जाता है लेकीन बैटरी वाला लाईट जाता है पर ईससे उतना ज्यादा खतरा नही होता जितना की A/C वाले लाईट मे होता है


ईसकी वजह से आपका कंप्युटर बचेगा ही और आप भी एसे खतरनाक खतरों से बच जाएंगे।

कई बार वायर किसी तरह से हमारे शरीर से कनेक्ट रहते हैं जैसे आप अपने कंप्युटर को किसी टेबल पर रखे हैं और उसके निचे पैर डाले हैं और टेबल की टांगे ज्यादा तर लोहे की ही होती हैं।

तो ईसलिये हो सकता है जब तब वो ट्युब सार्ट हो उतने देर तक आपको करंट लगे पर बचने के 99.9% चान्स रहेंगे।

Sunday, December 20, 2009

रतन जी, ने मेरा भी शिकार कर ही लिया :)

रतन जी ने कईयों के शिकार किये हैं| एक तो पोस्ट लिखे भी थे की आज ब्लागींग के जाल मे फसा लिया....

आज  तो  उन्होने मेरा भी शिकार कर ही लिया|

कैसे?
हिन्दी ब्लागर Windows XP का ईस्तमाल करते हैं और जो उबंटु का ईस्तेमाल करते हैं वो XP भी रखते हैं|


अब देखीये मुझे तो लगता है की शिकार करने के लिये रतन जी कई बार जाल फेक चुके हैं|



मै कई बार बता चुका हूं की मेरा नेट मोबाईल से चलता है तो देखीये जाल मे डालने का भी जुगाड कर दिये


अब रतन जी ने सोचा की कुन्नू तो जाल मे आ नही रहा है ईसलिये ये एक और जाल फेक दियें  - उबंटु मे ईव्यूलेसन ईमेल




अब बताईये हम सब तो Windows XP ईस्तेमाल करते हैं और टुटोरीयल उबंटु का बना रहे हैं|



अब जाल मे फस ही गया हूं| जा रहा हूं CD लाने Ubuntu को बर्न करने के लिये :))) हा....हा....

जय हो शिकारी बाबा(उबंटु) जी की

Friday, December 18, 2009

सिर्फ $1 मे डेडीकेटेड सर्वर वो भी 1 महीने के लिये

ये मै दुसरी बार चौक गया हूं। मुझे $1 मे पुरा डेडीकेटेड सर्वर मिला है और मै ईसका उपयोग 1 month तक कर सकता हूं।

ये मेरे लिये तो बहुत अच्छा है क्यों की ईससे मुझे डेडीकेटेड सर्वर मे cPanel आदी ईन्सटाल करना आ जाएगा।


है ना मजेदार? मै यही गुगल मे खोज रहा था और $1(Rs.50) मे एक सर्वर मिल गया।

ये मै cPanel का एडआन्स बनाने के लिये खोज रहा था।


आप भी ईसको लेना चाहते हैं तो यहां जा कर http://www.vdedicatedserver.com/1dollar.html
ओर्डर करें। धयान से ओपसन चुने जो मुफ्त मे हो वही लें।


ओर्डर कंप्लीट करने पर अपना ओर्डर नंबर कापी कर लें और पेपल मे जा कर उसके बताए एकाउंट पर $1 एक भेज दें और हां पेपल कमेंट मे वो आर्डर नंबर पेस्ट करना नही भूलें।


सिर्फ एक महीने के लिये है।

Thursday, December 17, 2009

सिर्फ Rs.94 महीना दे लर खुद का रिसेलर होस्टिंग बिजनेस कैसे खोलें?

क्या आप खुद का रिसेलर होस्टिंग बिजनेस खोलना चाहते हैं और Rs.20000 - Rs.30000 हर महीना कमाना चाहते  हैं?

गुगल एड्सेंस से या आदी से कमई तो बहुत मुसकिल है लेकीन रिसेलर होस्टिंग बिजनेस ही है जिसमे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

यहां क्लिक कर के रिसेलर होस्टिंग के कैसे चालाएं आदी के बारे मे जान सकते हैं। (पुरी जानकारी)

सिर्फ Rs.94 महीना दे कर खुद का वेब होस्टिंग बिजने खोलें(फोन सपोर्ट)

Sunday, December 13, 2009

डोमेन रजीस्ट्रेसन का प्राईज बढा... और ओफ्लाईन पेमेंट लेना बंद.....dewlance.com

अभी अभी मूझे .इन, .बिज, .कोम .नेट, .org आदी सभी के रेट बढाने पडे हैं।

अभी .in का प्राईज Rs.225 से बढ कर Rs.375 कर दिया हूं और .com का Rs.439


मूझे पैसे बढाने पडे क्यों की जहां मेरा डोमेन रिसेलर एकाउंट है उसने पैसे बढा लिये हैं। होस्टिंग के प्राईज पर तो पूरा कंट्रोल है लेकीन डोमेन रजीस्ट्रेसन पर नही है।


.in अभी प्रोमो मे है ईसलिये Rs.375 है बाद मे 28 Jan 2010 को ईसका प्रोमो हटेगा तो ये लगभग बढ कर Rs.1087 हो जाएगा।



कई लोग डोमेन लेते रहते हैं(dewlance.com से) और जो पहले से ही लिये हैं उनके लिये कोई चिन्ता की बात नही है लेकीन नया डोमेन लेने पर आपको अपडेट हूवे प्राईज को देना होगा तभी dewlance.com से डोमेन ले सकते हैं।


ओफलाईन पेमेंट बंद
बैंक, कैस, ड्राफ्ट आदी सभी ओफलाईन पेमेंट लेना बंद कर रहा हूं  जो पहले से ही ओफलाईन कस्टुमर हैं वो ओनलाईन, आफलाई कैसे भी पेमेंट कर सकते हैं लेकीन नए ओर्डर करने पर ओनलाईन पेमेंट करना पडेगा।

Friday, December 11, 2009

एक बुरा सपना आता है जिससे आप भी डरते हैं? पसीने छूट जाते हैं जब वो सपना आता है?

आज निन्द खूलने से पहले एसा लगा की मेरा सांस रूक रहा है और मै जल्दी ही मरने वाला हूं, शरीर हीलाने की कोशीस कर रहा हूं पर कुछ नही हो रहा है और धीरे धीरे एसा लग रहा था की अब सासें रूकने वाली हैं।

अब मूझे लग रहा था की मै रजाई के अंदर हूं और मूझे ईसको कैसे भी हटाना है। मैने अपना सारा दम रजाई को हटाने मे लगा दिया लेकीन मेरा हाथ भी नही हीला।

अब मूझे लगने लगा की अब मै तो रजाई को हटा नही पा रहा हूं, ईसलिये अब चिल्लाने की कोशीस करने लगा लेकीन मूह से आवाज नही निकल पा रही थी।


फिर सपने मे ही सोचने लगा की एसा तो पहले भी हूवा है, ये तो सपना है लेकीन मै आखें भी नही खोल पा रहा था। कुछ देर बाद कम कम सांस लेने लगा और फिर धीरे धीरे पता ही नही चला और कुछ देर बाद कुछ अलग टाईप का सपना आने लगा।



मै १००% गारंटी लेता हूं की एसा आपके साथ भी बहुत बार हूवा होगा। दरअसल सच मे सांस की कमी होने लगती है और हम जब निंद से उठ जाते हैं या वैसे ही फिर सो जाते हैं।


एक अजीबो गरीब मरने वाला सपना आपको भी आता है?

एक बार मै 11 बजे तक सोता ही रह गया क्यों की एक अजीब सा सपना आय था।

क्यों सोता ही रह गया? ये बहुत साल पहले की बात है जब मै स्कुल मे पढता था और उस दिन स्कुल की छूट्टी थी और सपने मे देख रहा था की मै टपक गया हूं :)))(हा.....हा.....) और मन मे आ रहा था की अब तो मर गहा हूं, अब कैसे उठूंगा, और सोता चला गया..................ख्रर्ररररररररररररररर.........ररररर.....रर सोता रहा। मूझे जब कोई जगाने लगा तो भी मन मे आ रहा था की अब जगाने का क्या फायदा......

Thursday, December 10, 2009

भारत का पहला TLD रजीस्ट्रार मै? जैसे icann है।

आपने icann का नाम तो सूना ही होगा। उसमे वो .com, .etc रजीस्टर कर सकता है। पर क्या कोई भारतीय साईट है जो ये सब कर सके?

मेरा एप्लीकेशन एक्सेप्ट हो गया है। और मै ये सब किसी प्रोफिट के लिये नही करने वाला हूं।


पूरी जानकारी:

ये अपना TLD क्या होता है?
जैसे .com, .org है वैसे ही आप खूद का TLD बना कर खूब पैसे कमा सकते हैं लेकीन ये सब किशमत और मेहनत पर होता है। अगर आपने भी कोई .net जैसा अपना TLD बनाया होता तो आपको हर एक .NET डोमेन रजीस्ट्रेसन पर आपको पैसे मिलते।


जैसे .com कै उसको जिसने बनाया है वो करीब $6 - $7 लेता है और जरा सोचीये कि कितना .com डोमेन है?


लेकीन मै अपना TLD रजीस्टर नही करूंगा, मै TLD रजीस्ट्रार बनूंगा।



मेरा एप्लीकेशन तो एक्सेपट हो गया है और अब अगर आगे सब कूछ ठिक किया तो मेरा साईट भी icann के जैसे साईट के कतार मे सामील हो जाएगा।

एक TLD रजीस्ट्रेसन का $1000(करीब रू.470000 ) 
उसमे पर रजीस्ट्रेसन का मूझे $250 मिलेगा लेकीन ये प्रोफिट के लिये नही रहेगा। बस ये बिजनेस को चलाने के लिये मिलेगा।


नोट: TLD कोई भी रजीस्टर कर सकता है, चाहे किसी भी देश का हो और वो रजीस्ट्रार भी बन सकता है


ये एक नान प्रोफिट काम है। ईन्टरनेट को और बढीया बनाने के लिये और खराब होने से बचाने के लिये, बिजनेस को चलाने के लिये और साथ ही सर्वर को चलाने के लिये मिनीम्म रजीस्ट्रेसन फि $1000 लिया जाता है।

Wednesday, December 9, 2009

$400(रु. 20000) मुफ्त मे मिला और डोमेन रिसेलर भी बन गया

आपने रतन जी का कूपन छूट कैसे तलाशें वाला पोस्ट पढा ही होगा, फिर मै सोचने लगा क्यों ना खूद का एक कूपन साईट खोलूं पर बाद मे याद आया की ईसके लिये तो डोमेन लेना पडेगा और टाईम बर्बादी होगी।

फिर कूपन साईट की बिमारी छूटी तो फिर डोमेन रिसेलर नाम के एक बिमार ने जकड लिया। नेट पर बहुत खोजने पर यही पता चला की डोमेन रिसेल करने के लिये कम से कम $50 तो खर्च करना ही पडेगा।

एसे करते करते एक साईट मिला जहां लिखा था Find Easter Egg and Get Free Upgrade To $400(Tier 2)


ईस्टर ईग क्या होता है?
मुझे भी नही पता था पर सर्च करने के बाद पता चला की प्रोग्रामर अपने कोड मे एक क्लू छोड देते हैं बस उसे ही खोजना होता है।

फिर क्या था पेज को खोला और कुछ प्रयास करने के बाद एक अंडे जैसा फोटो दिखा उसपर क्लिक कीया तो 0 X(जिरो - काटा) वाला गेम आ गया। अब जिरो काटा मै बचपन मे स्कुल मे ईतना खेला था की कंप्युटर मुझसे जित ही नही सकता और फिर लिख दिया YOU WON! $400 Free Upgrade


अब मै डोमेन $7.89 मे रजीस्टर कर सकता हूं।

मेरा नया डोमेन रिसेलर साईट।
http://domain.dewlance.com   Main Site
http://reseller.dewlance.com  Reseller Site

अभी साईट पुरी तरह से तईयार नही हूवा है।

जहां से मै फ्रि $400 अपग्रेड जिता  हूं उस साईट का नाम नही दे सकता  अगर आपको पता भी हो तो कमेंट मे नही लिखें, क्यों की सायद ये साईट के रुल के खिलाफ होगा।


अब जहां लोग $400 दे कर अपना एकाऊंट अपग्रेड करते वो मुझे मुफ्त मे मिल गया है :))))

Thursday, December 3, 2009

रिसेलर वेबहोस्टिंग, डोमेन, साईट ये सब कैसे चलाना होता है? एकाऊंट कैसे बनाते हैं? ईसमे बिजनेस कैसे करते हैं?

अभी कई दिनो से कई लोगों के ईमेल मिल रहे हैं की रिसेलर होस्टिंग, डोमेन आदी कैसे खरीदना चाहीये? रिसेलर होस्टिंग से कैसे पैसा कमाएं? आदी सब्जेक्ट पर करीब 6 - 7 ईमेल मिल चूके हैं और अब मै सोच रहा हूं सबको एक ही पोस्ट लिख कर बता दूं की कैसे

  • रिसेलर होस्टिंग
  • डोमेन ईनफोर्मेसन, आदी सभी जानकारीयां
  • रिसेलर होस्टिंग से पैसा कैसे कमाएं?(नेट से कमाने का आसान तरका और हो सकता है आपको तरक्की मिले और फिर अपना होस्टिंग कंपनी ही खोल दें)
  • डोमेन रिसेलर होस्टिंग वालों को कहां डोमेन रजीस्टर करना चाहीये? कैसे करना चाहीये?
  • ईसमे सफल होने के लिये क्या करें? कोई गलत कदम क्या आपके होस्टिंग को बंद करवा सकता है? कोई गलती करने पर क्या होता है?



और भी कई टुटोरीयल जल्दी ही Kunnu.net पर लिखने वाला हूं

Saturday, November 28, 2009

दम है तो एक पेज खोल के दिखा दो by ~ Aircel GPRS - पांच करोड ईनाम

एयरसेल का नेट है मेरे पास और एयरसेल ने चूनौती दि है की अगर किसी मे भी दम है तो कोई भी पेज एक दिम मे खोल कर दिखा दो तो पांच करोड जित जाओगे।




मै ये पोस्ट डेस्कटाप से भेज रहा हूं क्यो की ब्लागर का पेज करीब दोपहर एक बजे से ही खोला था और मानीटर आफ कर के सो भी गया फिर लगभग 5:30 पर निंद खूला। देखा तो अभी भी खूल ही रहा था।


गुस्सा आया और कंप्युटर को सिधे डायरेक्ट बंद कर दिया।




फिर अभी रात को 8:30 से गुगल, आदी कई साईट खोल के छोडा था और अभी तक कोई पेज नही खूला ईसलिये सोचा सायद बता दूं ताकी कोई  और Aircel के नेट के घटीया स्पिड वाले जाल मे ना फसें






Aircel Rs.100 Per month मे ईन्टरनेट देता है ईसलिये अगर आप ईस प्लान को लेना चाहते हैं  तो थोडा रूकीये मै आपको ईससे भी सस्ता नेट दिलाता हूं

आगर आप कैफे मे Rs.10 दे कर एक घंटा नेट चलाएंगे तो आपका अगला कई दिना का काम एक ही घंटे मे हो जाएगा और ईससे हो सकता है रु१०० मे आधा बच भी जाए।




एयरसेल का नेट स्पिड जो अभी मूझे मिल रहा है।  0.00३ bites per hour

Friday, November 27, 2009

कंप्युटर को सर्वर मे बदलें-पार्ट २ - अपने कंप्युटर मे MySQL कैसे चलाएं? कहां फाईल रखें?

अभी मैने kunnu.net पर अपने कंप्युटर को सर्वर मे बदलने का तरीका बताया था और अब बताने जा रहा हूं की कहां फाईल रखना होता है?

phpMyAdmin मे MySQL कैसे बनाएं? आदी सभी यहां पर दिया है। http://www.kunnu.net/2009/11/2-mysql-php.html



अगर आप नये विजीटर हैं तो।
पहले ये पढें की कैसे अपने कंप्युटर को सर्वर मे बदलें  - पार्ट 1

 
फिर पढें की कैसेphp,MySQL, और फाईल कहां रखना है  - पार्ट 2

Thursday, November 26, 2009

वेब होस्टिंग पर Rs.624 का डिस्काऊंट - मेरा वेबहोस्टिंग साईट

:))) अभी वेबहोस्टिंग की सेलींग बढ गई है ईसलिये सोच रहा था की कुछ डिस्काऊंट दे दूं।

पहले $4.75 का जो था वो मैने सोचा थोडा कम कर दूं ईसलिये मैने दो कुपन बनाया


एक कुपन जिस्पर Rs.46 का डिस्काऊंट

और दुसरे कुपन पर Rs.624 का डिस्काऊंट।


1 GB Bronze Web Hosting का कुपन  है  besthost

और रिसेलर होस्टिंग पर Rs.624 का डिस्काऊंट कुपन है।  vReseller  ये सिर्फ annually पर्चेज पर लागू होगा।



अभी ३ कुपन ब्रोन्जि होस्टिंग पर प्रयोग हूवा है और vReseller  का एक प्रयोग हुवा है



http://dewlance.com/



 

Tuesday, November 24, 2009

अपने कंप्युटर को पोर्टेबल सर्वर मे बदलें - PHP,MySQL,पेज, स्क्रिप्ट चला सकते हैं - वेबसाईट भी बनाएं।

क्या आपका टाईम वेबपेज बनाने और देखने मे बर्बाद होता रहता है?
तो क्यों ना अपने कंप्युटर मे एक सर्वर डाल लेते हैं ताकी आप कोई भी काम बिना नेट के भी कर सकें।

जैसे कोई स्क्रिप्ट, वेब पेज(HTML,PHP)  आदी सभी चला सकते हैं उसपर। और आप उसपर SSL का भी ईस्तेमाल कर सकते हैं। यही नही कोई भी बदलाव करना हो आपके लाईव साईट पर तो पहले अपने कंप्युटर मे बदल कर देखीये फिर लाईव साईट को बदलें।

आगे पूरा पढने के लिये यहां क्लिक करें

Saturday, November 21, 2009

ब्लागवाणी ने ये क्या कर दिया?

आज रात को मै ब्लाग पढ रहा था। पढते पढते एक पोस्ट पर गया वहां एक फोटो मे संदेश लिखा था।

धीरे धीरे वो फोटो जैसे जैसे खूलता जा रहा था मै उतना ही चौकता जा रहा था की ये क्या, ईतना अच्छा काम।

ये देखेये वो संदेश







हम मानवता के रक्षक हैं।

ये सुलभ जी के ब्लाग पर लिखा था। वो पोस्ट यहां है।



बिना सुलभ जी के बताए ये फोटो मिलता नही ईसलिये सुलभ जी को बहुत बहुत धन्यवाद जो उनहोने ईतना अच्छा काम किया।


 चिट्ठाजगत का फैन मै पहले से ही था पर आज से मै ब्लागवाणी का भी फैन हो गया हूं। 




फैन क्यों बनूंगा भाई?
दरअसल पहले से ही मैरा ब्लागवाणी से तू तू मै मै थी :)  

बहुत दिनो से मै कई ब्लाग पर देख रहा था कि धर्म,जाती पर लेख मिल रहे थे। अब एसे लेख पर टिप्पीयाना मतलब उसे और बढावा  देना लेकीन कई एसे थे जिसपर टिपीयाना जरूरी हो  गया था। पर आज ये ब्लागवाणी का काम बहुत अच्छा लगा। 






जय हो ब्लागवाणी की।

मेरा हिन्दी ब्लागएग्रीगेटर बन गया - फोटो प्रूफ

मै हिन्दी ब्लाग एग्रीगेटर बना रहा हूं।  आप ईसको लाईव यहां देख सकते हैं

स्क्रिन साट देखें।









अभी ये एसा ईसलिये दिख रहा है क्यों की ये अभी सिर्फ ३० % बना है।

अभी ईसमे
MySQL का भी प्रयोग करना है ताकी कोई अपना एकाऊंट  रजीस्टर कर के अपना ब्लाग सबमीट कर सके।

MySQL का कोड कुछ ईसतरह से होता है।
CREATE TABLE user (
और ईसमे थंबलेन्स, रैंकींग सिस्टम(बाद मे) .CSS(स्टाईल) टेम्पलेट आदी भी डालना है।
बनने के बाद ये कैसा दिख सकता है? 


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
ये ईतना कलरफूल नही होगा, बस स्ट्रक्चर है ये।
 
 
मै भी ब्लाग एग्रीगेटर बनाना चाहता हूं। कैसे बनाऊं? 
 
 
 
सबसे पहले PHP/MySQL पढीये फिर Java Script,HTML, और फोटोसाप
 
 
 
अभी आने मे टाईम लगेगा। 
 
- एडमीन?
रतन जी होंगे मै तो सिर्फ डेवलप कर रहा हूं :) 

Friday, November 20, 2009

हिन्दी स्क्रिप्ट और हिन्दी ब्लाग एग्रीगेटर तईयार होने ही वाला है!

मैने बताया था कि एक स्क्रिप्ट को हिन्दी मे बदल रहा हूं और अब वो पूरा होने वाला है। यही नही हिन्दी ब्लाग एग्रीगेटर स्क्रिप्ट भी तईयार होने वाला है मै उसे लोकल होस्ट पर एक्जेम्प पर ठिक कर रहा हूं


एक साथ कई सारे "सर पर प्राईज"

१. हिन्दी ब्लाग स्क्रिप्ट
२. हिन्दी ब्लाग - kunnu.net
३. हिन्दी ब्लाग एग्रीगेटर
४. हिन्दी ब्लाग के बढीया बढीया तकनीकी लेख - ईंतजार है बस गूगल के DNS अपडेट का।


वो जो मै अंग्रेजी स्क्रिप्ट को हिन्दी मे बदल रहा हूं वो छोटा नही है :) बहुत बडा है - हा...हा...  अब वो हिन्दी मे तो कभी का कंवर्ट हो जाता पर मै उसे तभी हिन्दी मे  बदलता हूं जब खूब खाली टाईम हो।



उस स्क्रिप्ट के कूछ हिन्दी भाषा के शब्द:
१. साईट को फेक दो कूडे मे
२. ईस सदस्य को भगाओ
३. धोखा नही खाने के लिये यह गेटवे पेज लगाया है :)
४. ईस साईट को धो डालो (रीफ्रेस :)
५. ये साईट गिर रहा है
....
...
..
.
.
.
.
.

:) मजाक कर रहा हूं, एसा नही लिखा है

Wednesday, November 18, 2009

मेरा हिन्दी स्क्रिप्ट प्रोजेक्ट पूरा होने वाला है - अब स्क्रिप्ट हिन्दी भाषा मे - आप अपना साईट हिन्दी मे बना पाएंगे

अभी मै एक स्क्रिप्ट हो हिन्दी भाषा मे बना कर http://blog.kunnu.net डिस्ट्रब्यूट करने वाला हूं।

हिन्दी भाषा मे स्क्रिप्ट बहुत कम हैं ईसलिये एसा कर रहा हूं।


अब आप अपना टापसाईट हिन्दी भाषा मे बना पाएंगे।

ये टापसाईट क्या है?
http://dewlance.com/toplinks/

स्क्रिप्ट कहां का है ये?
ये स्क्रिप्ट मुफ्त है और ईस स्क्रिप्ट के स्वामी से मैने पूछ लिया था और उनहोने कहा की ओपन्सोर्स लाईसेंस(GPL2 , GPL3) के साथ कुछ भी कर सकते हो।

स्क्रिप्ट किसने बनाया है?
Aardvarktopsite.com

अभी मूझे ईस साईट का एड्रेस ठिक से नही याद आ रहा है।  नही खूले तो गुगल मे "Aardvarktopsite" सर्च करीयेगा और साईट का लिंक मील जाएगा।

Monday, November 16, 2009

ब्लागर पर कस्टम डोमेन लेने के बाद cPanel नही खूलता?

क्या आपने ब्लागर पर अपना डोमेन ले लिया है और cPanel  या अपने होस्टिंग साईट का लाभ नही उठा पा रहे हैं?

मूझे ठिक से नही पता क्या पता आपका cPanel खूल रहा हो।



उदाहरण: http://kunnu.net/cpanel - मै अपना cPanel नही खोल पाता हूं आप ईसे ओपन करेंगे तो लिखेगा पेज नाट फाऊंड :)



ईसे ठिक कैसे करें?

cPanel मे लागईन करने के लिये: http://YourSiteIP/cpanel पर जाएं और अपना Username/Pass डालीये और आपका cPanel खूल जाएगा।
अब आप चाहें तो साईट को कंट्रोल कर सकते हैं


क्या आप कोई फाईल/ईमेज आदी लोड करते हैं और वो साईट पर नही मिलता "error: Page Not Found"


उत्तर:
ईसका भी उपाय है। अपने cPanel मे लागईन करीये(http://YourSiteIP/cpanel  = YourSiteIP यानी आपके साईट का IP(ये आप whois domain से पा सकते हैं या अपने होस्ट मास्टर से मांगीये)


अब एक स्बडोमेन( Sub Domain ) बनाईये जैसे YourSubDomain.Yoursite.com  बनाने के बाद आपको कम से कम 1 घंटे से 24 घंटे का ईंतजार करना पडेगा। जैसे ही DNS अपडेट हो जाएगा तो आपका सबडोमेन भी काम करने लगेगा जैसे "Subdomain.yoursite.com"
 

Sunday, November 15, 2009

मुफ्त का सामान लेने की सजा मिली :( मेरा डोमेन डिलीट कर दिया।

अभी अभी रतन जी का पोस्ट पढ के आया की मुफ्त का सामान ज्यादा नही लेना चाहीये और अब मूझे ईमेल मिला की।

"आपका पेजरैंक 2 वाला डोमेन Wplemon.com डिलीट हो गया था तो मैने खरीद लिया, सायद आपने रिन्यू नही करवाया होगा ईसलिये डिलीट कर दिया पर अब ये डोमेन मेरे पास है। अगर ईसे लेना चाहते हैं तो यहां जा कर अपना ओफर डालें" minimum offer: $60  अब भला डालर साठ मेरे पास कहां से आएगा की खरीद लूं"
यह ईमेल ईंग्लीश मे था मै ईसे कैसे भी पढ के हिन्दी मे लिख रहा हूं।


मैने ईस डोमेन पर बहुत मेहनत किया था जैसे सर्च ईंजन मे सबमिट करना, ब्लाग पर, आदी जगह।...


अब अगर वो कम पैसे मे भी देते तो खरीदने का क्या फायदा? डामेन मे जो फाईल थे वो तो डिलीट हो गया है।


मुफ्त डोमेन देने वाले ने सायद यही कहा होगा अब घर में ही घोटो और पीवो :)

Wednesday, November 11, 2009

मेरा नया साईट Kunnu.net

मैने पिछले पोस्ट मे बताया था कि साईट लेने वाला हूं और अभी मैने Kunnu.net डोमेन ले लिया

मेरे पास रिसेलर होस्टिंग है ईसलिये होस्टिंग खरीदने की जरूरत नही पडेगी :)


डोमेन लेने के बाद NameServer बदलने पर २4 - 72 घंटे प्रोपागेसन के लग जाते हैं और कई बार तो ३ - 4 घंटे मे ही डोमेन को हम ईस्तेमाल कर सकते हैं।


ईसमे क्या होगा?
ईसमे एक मेन पेज पर वर्डप्रेस का ब्लाग या कोई अन्य ब्लाग स्क्रिप्ट और एक फोरम(बाद मे)


ईसपर हर पोस्ट बढीया होगा और काम लायक होगा। कोई भी एसा पोस्ट नही होगा जिसपर लिखा होगा की मैने ये डोमेन ले लिया :))


कुन्नू.काम क्यो नही लिया?
पहले से ही किसी और कुन्नू ने ईसे रजीस्टर कर लिया था(आठ नौ साल पहले ही)


कुन्नूब्लाग.काम क्यो नही लिया?
बेकार लग रहा था :)


अभी अभी ईस डोमेन को लेने से पहले रतन जी के ब्लाग से आया हूं :)
दुकान पर चर्चा हो रही थी

वहां पर उडन तश्तरी जी और Rastogi जी घूम रहे हैं :) मैने घूमते हूवे पकड लिया :))))

Tuesday, November 10, 2009

मेरा नया फोरम और नया हिन्दी साईट

मेरा न्या फोरम तो पुराना हो गया है पर मैने अभी कुछ दिनो पहले उसको SMF से MyBB Forum मे कन्वर्ट किया|


फोरम लिंक:  Dewlance.com/Forum


अब मै एक नया हिन्दी साईट लाने वाला हूं|


उसमे सबकूछ हिन्दी मे होगा और कई स्क्रिप्ट जो ईंगलीश मे होते हैं मै उसे हिन्दी मे बदल कर वहां पर डाउन्लोड के लिये डाल दूंगा

  • हर पोस्ट बढीया और काम वाला होगा
  • हिन्दी को आगे बढाने के लिये ये साईट मै बना रहा हूं, मेरे पास पहले से हि २ - ३ साईटें हैं पर मै उसे सिर्फ हिन्दी के लिये ही बना रहा हूं

डोमेन? वैसे एक डोमेन मिला है पर वो पहले से हि रजीस्टर है



क्या क्या रहेगा उसपर?
  • हिन्दी मे स्क्रिप्ट
  • हिन्दी मे स्पोर्ट और फोरम
  • हिन्दी मे हिन्दी ज्ञान :)
  • जितना हो सकता है मै उसे हिन्दी मे बदल दूंगा

अभी साईट का स्ट्रक्चर बना रहा हूं यानी ढाचा :)

एसा जिससे आसानी से चलाया जा सके और लोगो को पूरे साईट का स्ट्रक्चर एक हि बार मे विजीट करने प र समझ आ जाए(साईट मैप)


:)

Thursday, November 5, 2009

नया फोरम और हिन्दी ब्लाग स्क्रिप्ट?

:) अभी मै अपने होस्टिंग साईट के फोरम को FMS फोरम से PHPBB फोरम मे बदलने जा रहा हूं।

ईसलिये मैने हिन्दी ब्लाग का स्क्रिप्ट वाला काम अभी कूछ दिनो के लिये टाल दिया हूं।

अभी मैने Dewlance.com/Forum को यहां Dewlance.com/Forums मे कंन्वर्ट कर के फिर से ईसे उसी पूराने वाले फारम के जगह डाल दूगा

:)

ईसमे मै कोंटेक्ट अस फोर्म डालने का तरीका बताऊंगा ईसका डिमो आप मेरे डिवलेंस के कोंटेक्ट अस फोरम मे देख सकते हैं
dewlance.com/contactus

Wednesday, November 4, 2009

हिन्दी ब्लाग का पहला स्क्रिप्ट: कूछ स्क्रिप्ट बन गया है: देखें!

पता नही, सायद किसी ने पहले से भी हिन्दी का स्क्रिप्ट बनाया हो! पर मैने किसी का हिन्दी स्क्रिप्ट नही देखा।
ईसलिये मै अब एक ब्लाग का स्क्रिप्ट बना रहा हूं जो हिन्दी भाषा मे होगा।

ये वर्डप्रेस कि तरह बडा स्क्रिप्ट नही है ईसलिये ईससे ब्लाग बहुत जल्दी खूलेगा!

खाश बात क्या है?
हिन्दी भाषा मे स्क्रिप्ट है।

ये देखीये स्क्रिन-साट  दिखाता हूं!
ईन्स्टालेसन फाईल का स्क्रिन साट है!









और ये है जो वर्ड मै ईसमे प्रयोग करूंगा



  • ध्यान देने वाली बातें:
ये हिन्दी मे जो मैने लिखा है वो लाईन वाईज नही दिखेगा :) वो सभी लाईने गलती करने पर या जब आप स्क्रिप्ट ईनस्टाल कर लेंगे तब कोई कोई दिखागा जैसे "धन्यवाद! चिट्ठा स्थापीत हो गया"

आदी!

और भी अपडेट बाद मे! और हां ईसकेलिये एक फारम भी होगा जिसमे ईससे रिलेटेड कोडिंग,आदी की सहायता ले सकते हैं!

अब बनाने जा रहा हूं हिन्दी मे पहला ब्लाग स्क्रिप्ट

चौकीये नही! ये संभव है :)

जैसे की वर्डप्रेस का स्क्रिप्ट देखा ही होगा आपने, उसे ईनस्टाल कर के आप ब्लागींग सूरु कर सकते हैं।

पर क्या कोई हिन्दी भाषा मे अपने देश का स्क्रिप्ट है?


नही है ना?


हैरानी की बात है कि आज नेट पर सबसे ज्यादा डेवल्पर भारत के ही हैं पर हम खूद के भाषा वाले स्क्रिप्ट नही बनाते हैं।


मूस्किल?

स्क्रिप्ट मे हिन्दी मे लिखने पर ?????? मे बदल जा रहा है, ईसे ठिक कर रहा हूं।


ईस हिन्दी ब्लाग के स्क्रिप्ट से अच्छा तो वर्डप्रेस का स्क्रिप्ट है?
हां है पर वर्डप्रेस मे ईतने सारे स्क्रिप्ट,आदी आ जाते हैं की आपका साईट देर से खूलता है। मैने wordpress blog.dewlance.com/ पर ईन्स्टाल किया है और जब भी लागईन करता हूं तो 5 - 10 मिनट लग जाता है :)


वेबडेवल्पर तो हूं नही पर गूगल मे सर्च करने पर PHP & MySQL के टुटोरीयल मिल जाते हैं और वर्डप्रेस के स्क्रिप्ट को देख कर एसा बना सकते हैं।

हिन्दी ब्लाग स्क्रिप्ट कि दूसरी परेसानी?
मेरे पास यूज वाला एक ही साईट है dewlance.com और ये मेरा वेब होस्टिंग साईट है अगर ईसपर उस स्क्रिप्ट को बना कर हिन्दी भाषा मे डालूं तो दुसरे यूजर जो वेबहोस्टिंग, रिसेलर लेने आएंगे वो कन्फयूज होंगे :)

मेरा नया साईट: Tech, टिप्स,ट्रीक्स, सबकूछ

जल्दी ही मै एक साईट बनाने वाला हूं जिसपर

- Tech
- Tips
- Tricks
- Entertainment

आदी सभी चिज रहेंगे - पूरी तरह से हिन्दी मे और नये तरह के टुटोरीयल्स रहेंगे :)

दरअसल अभी मै कई चिज जानता हूं और वो बाते 99% लोग नही जानते हैं।
वही मै अपने नए साईट मे बताऊंगा :)

Tuesday, November 3, 2009

दो तरह के गरीब होते हैं? क्या आप भी...

क्या आपको पता है गरीब कितने प्रकार के होते हैं?

१. एक गरीब जो धन से गरीब होता है
२. एक गरीब जो मन से गरीब होता है

धन से गरीब ठिक होता है।

पर मन से जो गरीब होता है वो हर वकत अपनी गरीबी की कहानी सूनाना चाहता है।


जो धन से गरीब है उसके पास TV, CD आदी भी हो सकता है
पर मन से गरीब कूछ नही खरीदता, चाहे वो करोडपती ही क्यो ना हो

Sunday, November 1, 2009

वेब होस्टिंग से कुल कमाई - भारत मे Dewlance :)

कुछ दिनो से मैने वेबहोस्टिंग साईट पर ध्यान देना छोड दिया था क्यो कि नए साईन-अप रूक से गै थे। पर अभी कूछ दिनो पहले फिर से सब ठिक हो गया।

आप आपको दिखाता हूं अपने वेबहोस्टिंग की कूल कमाई।

Monthly: $38.39 USD = करीब Rs.1500
Quarterly: $0.00 USD
Annually: $79.97 USD = करीब Rs.3800
Biennially: $0.00 USD
Est. Annual: $540.65 USD = Rs.... :))))))) हसी आ रही है


:)))) ईस्टिमेट एनूवल: हा..हा.. ये गलत है, एसे ही निकाल दिया है।

ये मंथली ईसलिये कम दिख रहा है क्यों की ये अभी शूरुवात है।


वैसे मैने जब ये वेब होस्टिंग का साईट खोला था तब मैने बहुत बडा गलती कर दिया था।


$60   --- 4 - 5 दिने मे आ गए थे और उनका मैने सही उप्योग नही किया, उनको फेक दिया यानी कई सारे डोमेन खरीद लिये और वो सारे पैसे बेकार गै। यही ईन पैसे को मै एडवर्टाईजींग मे लगाता तो बहुत काम आता या ईतने मे एक टेम्पलेट खरीद लेता या कूछ भी करता जो मेरे साईट मे ही लगता तो बहुत अच्छा होता :)




एक नई बात:



अब मेरा साईट धीरे धीरे ईंडीया मे भी फैलता जा रहा है, क्यों की वेब होस्टिंग प्लान दूसरे देशो के लोगो ने ज्यादा लिया है और भारतीय 3 - 4 ही थे पर अब धीरे धीरे भारत के लोगों की काऊंटीग बढती जा रही है।



Saturday, October 31, 2009

सावधान: एक क्लिक मे Gmail हैक

क्रुप्या ध्यान दें: ये पोस्ट सिर्फ नालेज के लिये है, अगए कोई ईसका ईस्तेमाल करेगा तो वो खूद ही ईसका जिम्मेदार रहेगा और हां अगर आपको एसे ईमेल मिलें तो क्रुपया उसे जल्दी से जल्दी Delete कर दें अनयथा आपको हानी हो सकती है।



अब सावधान हो जाईये, आपके सिर्फ एक क्लिक करने पर आपका Gmail Acccount हैक हो जाएगा।

ये नया तरीका है और किसी ने ईसपर ध्यान नही दिया है।


आपको एक ईमेल मिलेगा की "Your Gmail account Activation, Confirmation" और ये ईमेल स्पैम या फिसींग ईमेल नही रहेगा, ये एकदम ओरीजनल ईमेल रहेगा।


ये ईमेल कौन कर सकता है?
ये आपका ईमेल Orkut या आपके Blog से  ले सकते हैं


कैसे होता है एक क्लिक मे हैक?
एक नया Gmail Account बनाएं और जिसका भी ईमेल हैक करना हो उसका ईमेल अल्टरनेटीव ईमेल मे भर दें और ओके कर दें।


अब उस बेचारे को एक ईमेल मिलेगा की "Your Gmail Account Activation. Confirmation" और जैसे ही वो उसपर क्लिक कर देंगे बस आपको  ईमेल मिल जाएगा की Address Confirmed और फिर क्या, जिमेल का पासवर्ड रिकवरी का ईस्तेमाल करें और उस ईमेल को उसमे भर दें और आपको उनका पास्वर्ड रिसेट लिंक मिल जाएगा और अब आप उनके ईमेल मे लागईन कर सकते हैं




सावधान: अगर कोई एसे हैक करने की कोशीस करे और वो ही पासवर्ड रिसेट का ओपसन ईस्तेमाल कर दे तो बस हैक करने वाले का ही ईमेल हैक हो जाएगा :)


ध्यान रहे ब्लागर भाईयों: कोई भी एसा ईमेल आए तो आप उस ईमेल को सिधे डिलीट कर दें और Junk Folder से भी डिलीट कर दें, अगर आपने उतसूक्ता मे ईमेल मे दिये हूवे लिंक पर क्लिक कर दिये तो आपका ईमेल हैक हो जाएगा और वो आपके ईमेल का गलत ईस्तेमाल भी कर सकता है




खतरा: ईस ट्रिक से दोनो ही एक दूसरे का ईमेल हैक कर सकते हैं और ईसी कारण हैकर नए नए ईमेल का ईस्तेमाल करते हैं ताकी उनको कोई नूकशान नही हो।


एसे ही दो ईमेल मूझे मिले थे और उन हैकर के ही ईमेल हैक हो गै :)))


Friday, October 30, 2009

सावधान: आपका पासवर्ड "******" कोई भी देख सकता है।

क्या आप सोच रहें हैं की आपका पासवर्ड जो एसे दिखता है "********" उसे कोई नही देख सकता है?


अब हो जाईये सावधान!


आप अपना पासवर्ड किसी दूसरे कंप्युटर मे डाल कर छोड तो नही देते हैं ना और जो उस Computer पर बैठा रहता है उससे कह देते हैं की थोडा Log out  कर देना।

कहां कहां गलती करते हैं?

  • ओफीस मे
  • साईबर कैफे में
  • किसी परीचित के कंप्युटर पर
  • और कहीं

कैसे देखें "*******" वाले पासवर्ड?
:) नही बताने पर कई ब्लागर बंधू नाराज हो जाते हैं और ईमेल कर के पूछते हैं जिससे उनका किमती समय खराब होता है।


  • सबसे पहले तो आपको ईस लोगीन पेज पर जाना होगा जहां लागईन मे पासवर्ड भरते हैं जैसे Yahoo  Login Page - Blogger - Gmail login पेज या कोई भी लोगईन पेज हो।



  1. अगर पहले से ही किसी ने लागईन डिटेल्स डाल दिये हैं तो बस पेज पर कहीं खाली जगह पर राईट क्लिक करें (स्क्रिन साट मे देख सकते हैं)
  1. अब जो मेन्यू दिखेगा उसमे "Display Form Details"  पर क्लिक करें




  •  अब जैसे ही आप "डिस्पले फोर्म डीटेल्स" पर  क्लिक करेंगे तो Yellow Color  मे हाईलाईट नई लाईने दिखेंगी (स्क्रीन साट मे देख सकते हैं)







  • ईसमे जो "Passwd" Value = के बाद जो "password" के अंदर लिखा होगा वही पास्वर्ड है।


 अब सावधान हो जाईये अगले पोस्ट मे बताने वाला हूं की कोई कैसे आपका Gmail एकाऊंट सिर्फ आपके एक क्लिक करने पर ही हैक कर लेगा। (बहुत खतरनाक बात है, हैक भी बहुत आसानी से हो जाएगा)

Wednesday, October 28, 2009

अब आने वाला है मेरा हिन्दी एग्रीगेटर "कबाडवाणी"

अब एक नया हिन्दी ब्लाग एग्रीगेटर आने वाला है और उस एग्रीगेटर का नाम मैने कबाडवाणी रखा है।


ये डोमेन मै जल्दी ही रजीस्टर कर के ईसको एक हिन्दी ब्लाग का एग्रीगेटर बनाऊंगा

क्या होगा ईसमे?
  • जब आप कबाडवाणी मे अपना ब्लाग एड करेंगे तो आपके ब्लाग को एक या दो साल मे के अंदर अंदर सामील कर लिया जाएगा - ये हमारा फास्ट फिचर है
  • अगर आपके ब्लाग से हमारी दुशमनी होगी तो उसे "दुशमन ब्लाग" मे डाल देंगे
  • कबाडवाणी का लोगो अपने ब्लाग पर डालने के बाद भी अगर आपका ब्लाग सामील नही हूवा तो आप हमारे कबाडवाणी का लोगो प्रयोग कर के उसका URL किसी और साईट पर रीडायरेक्ट कर सकते हैं



बस यही है फिचर्स, 

"kabadvani.com" जल्दी ही आने वाला है


कुछ गुस्से वाला कमेंट दिये तो कबाडवाणी बंद कर दूंगा "गूडबाई..."


ईसलिये कबाडवाणी

Monday, October 26, 2009

बहुत जबरजस्त चुटकूला - हसते ही रह जाएंगे

यह चुटकूला ईतना मजेदार है कि हसते हसते लोट पोट हो जाएंगे

टिचर: बच्चो वादा करो कभी सिग्रेट, शराब नही पियोगे।
बच्चे: नही पियेंगे।

टिचर: कभी किसी से लडाई नही करोगे, तंग नही करोगे
बच्चे: नही करेंगे

टिचर: लडकीयों पर सिटी नही मारोगे, उन्हे तंग नही करोगे
ब्च्चे: नही करेंगे

टिचर:  देश पर मर मिटोगे, देश के लिये कूरबान हो जाओगे
बच्चे: हो जाएंगी, एसी जिंदगी का करना भी क्या है

Sunday, October 25, 2009

मुफ्त ब्लाग से अपने डोमेन पर आने के फायदे और नूक्शान क्या हैं?

जैसे की पुरानी कथा है "मुफ्त का डोमेन(सामान) ज्यादा देर तक सुख नही देता"






वैसे तो आप एसी पोस्ट कई ब्लाग पर पढ सकते हैं पर आज मै आपको कूछ नया बताता हूं।


मुफ्त ब्लाग से अपने डोमेन पर आने के फायदे क्या क्या हैं?
  • मुफ्त ब्लाग देने वाले का जब भी मन करेगा आपका ब्लाग डीलीट कर देगा जैसे की मेरा ब्लाग गुगल ने डिलीट कर दिया था तब मेरे उस ब्लाग का पेजरैंक 3 था
  • अगर आपका साईट गुगल ने बैन भी कर दिया तो भी आप उस बैन को हटा सकते है और अगर नही भी हटाते तो भी आपकी ब्लागींग नही रूकेगी
  • खूद का डोमेन लेने के बाद आप वर्डप्रेस के लाखो पल्गईन्स की सूविधा का आनंद प्राप्त कर सकते हैं
  • आपका साईट कोई भी एक्सेप्ट कर लेगा जैसे की कई एडवर्टाईजर नेटवर्क मुफ्त डोमेन एक्सेप्ट नही करते हैं जैसे Google Adsense
  • आप एडस्पेस सेल कर सकते हैं और ईससे आपका सर्वर का खर्चा, और हो सकता है २० - 25 हजार रूपये महीना कमाई भी हो  सकती है।
  • आप कोई भी स्क्रिप्ट ईंस्टाल कर सकते हैं जैस की Dewlance/Toplinks 
  • ईज्जत बढेगी - कोई भी आपका नाम लेगा तो सोचेगा "अरे वही, उनके पास तो अपना डोमेन है"
  
मुफ्त डोमेन लेने का फायदा?
  • अगर आप टेम्पररी टाईप का ब्लागींग करना चाहते हैं तो ईससे कर सकते हैं
  • कोई चिन्ता नही है की ब्लाग पर कितने विजीटर आए, क्या हूवा
  • सालाना पैसे देनी की जरूरत नही है
  • गुगल सर्च मे आपका साईट ज्लदी जल्दी आएगा।

ही...ही.....

Saturday, October 24, 2009

क्षत्रिय के लिये एक बढीया कम्यूनीटी साईट

क्या आप  एक एसे कम्युनीटी साईट को जानते हैं जो क्षत्रिय के लिये है और हिन्दी भाषा मे है?

तो चलीये मै आपको बताता हूं उस साईट के बारे में


मै ईस साईट को शूरु से ही देख रहा हूं, पहले ईसमे सिर्फ 5 - 10 मेंबर थें और धीरे धीरे कर के आज  562 लोग ईस साईट से जूड गै हैं।

यह साईट रतन जी के द्वारा बनाया है और उनका कहना है की "यह साईट सबके लिये है" (ये कभी कहा था उनहो ने) और रतन जि के बारे मे तो सब जानते हैं, उनका हिन्दी भाषा मे बहुत बढीया योगदान है।


यह है वो साईट >> rajputworld.co.in

क्यों जूडेंगे?
हिन्दी भाषा मे बहुत कम ही साईट हैं जो एक दूसरे को जोडती है और अंग्रेजी साईट से तो अच्छा ही है।


साईट का स्क्रिन साट।















ईसपर आप क्या क्या कर सकते हैं?
  • आप क्षत्रिय समाज से जूड सकते हैं या क्षत्रिय के बारे मे जान सकते हैं  और ईतिहास के बारे मे भी जान सकते हैं
  • अपना ब्लाग बना सकते हैं
  • मुफ्त क्लासीफाईडस दे सकते हैं
  • गाने सून सकते हैं या लोड कर सकते हैं
  • अपना फोटो गैलरी बना सकते हैं और जिसको चाहेंगे वही आपका गैलरी फोटो देख सकता है
  • मित्र और मित्री बना सकते हैं :)
  • यदी आप कहीं बाहर रह रहे हैं तो आपके लिये यह साईट और अच्छा और उपयोगी है
  • ईवेन्टस, फोरम, आर्टीकल और चैट सूवीधा
 और भी बहुत कुछ कर सकते हैं

कुछ सूझाव?




गुगल एडसेंस के एडवर्टाईजमेंट मे जो लिंक green color का है उसे Black करने से साईट को अच्छा लूक मिलेगा।

अब तक ईसपर कितने लोग विजीट कर चूके है?
  • 18290 लोग विजीट कर चूके है

अगर आप ईस साईट के बारे मे और ज्यादा जानना चाहते हैं तो साईट का मेंबर बनें

साईट का लिंक: क्षत्रिय वल्ड
क्षत्रिय साईट का मेंबर बनें:  Join Now

Friday, October 23, 2009

ये मेरे ब्लागर एकाऊंट मे क्या दिख रहा है..

मेरा होस्टिंग साईट और ब्लागर एकाउंट अलग अलग है और ये भी नही है की मै Dewlance को ब्लागर पर host कीया हूं या ब्लागर का ईस्तेमाल कर रहा हूं

पर यह स्क्रिन साट देखीये



यही हालत रहेगी तो सिर्फ पोस्टिंग कर सकूंगा कोई widget नही लगा सकता ....हे.हे...ही..हूं..


मूझे तो लगता है google ने देख लिया है की कौन सा मेरा साईट है और blogger मे एड कर दिया ताकी मै आसानी से अपने साईट को edit कर सकूं



free screenshot by kunnu alibaba  :)

Thursday, October 22, 2009

काश आप भारतीय होतें

ईसकी वजह हम क्यों हैं?
Twitter पर मैने एक बिजनेस मैन का Description  देखा था उसपर लिखा था  
"

Web http://www.thecof...
Bio I am a strong cup of coffee and by night I am a Belgium beer. We are your local cheers! #SupportLocal #GrowTogether"

 आप ये शब्द यहां क्लिक कर के देख सकते हैं

ईसका मतलब जानते हैं क्या है? 

 वैसे मै समझ गया पर मै ईसे हिन्दी मे नही बदल सकता ईसीलिये गुगल ट्रान्स्लेटर का प्रयोग कर के बता रहा हूं 

Support Local Grow Together =  सहायता स्थानीय एक साथ बड़े हो जाओ

:))))

यह बात सिर्फ नेट के लिये ही नही है, अगली बार भारतीय समान खरीदीयेगा

नही खरीदेंगे तो ये शब्द खूद पर जमा कर देखीयेगा "काश मै भारतीय होता..."

Wednesday, October 21, 2009

गुगल एडसेंस का एकाऊंट बन गया, मै अब गुगल एडसेंस की राहों पर

आज ईमेल मिला - बधाई हो आपका गुगल एडसेंस एकाउंट सविक्रीत कर लिया गया है(ईंगलीस मे)

दरअसल मै पिछले 15 - 20 दिनो से गुगल एडसेंस एकाउंट एकटिवेट कर रहा था पर हो नही रहा था ईसलिये कभी अपना होस्टिंग वाला साईट, और अन्य साईट डाल कर देख रहा था और हर बाद "Your Application Cannot accepted = Domain Owner Ship Not.." और "Your Site Navigation is not defined, poor site content, site language is not acceptable"

पर मूझे कोई जल्दी नही थी मै जब भी ईमेल पढता तो जो भी केहता वो कर देता जैसे डोमेन Ownership या साईट एसेप्ट नही करता तो मै अपना कोई नया दूसरा साईट डाल देता।


नही..कुन्नू भाई ये क्या कर रहे हो? बाद मे वो एकाउंट सस्पेंड कर देते हैं?

नही ईसका भी तोड है, समय समय पर अगर हम कुछ देर के लिये जैसे 4 - 6 घंटे के लिये गुगल एड हटा दें तो एकाउंट सस्पेंड का खतरा हट जाता है।

कैसे?
ध्यान देना चाहीये, जब भी बहुत ज्यादा क्लिक मीले तो साईट से कोड हटा दें। :)

Tuesday, October 20, 2009

मेरे ब्लाग के 155 पोस्ट पूरे हूवें

आज मेरे ईस ब्लाग के 155 पोस्ट पूरे हो गैं।

वैसे तो ईस ब्लाग के 200 पोस्ट कब के पूरे हो गै थे पर मैने ये ब्लाग डिलीट कर दिया था और बाद मे फिर से ईस ब्लाग को मैने बनाया जिसकी वजह से 110+ लेखों को वापस नही ला सका :) और सभी कमेंट(900+) भी रिकवर नही हो पाएं :)


और यही नही जहां मेरा पेजरैंक ३ था वो 2 हो गया था और जिरो होने ही वाला था पर धीरे धीरे फिर से पेजरैंक 3 हो गया।


एक समय एसा भी आया था जब मैने ब्लाग को बंद कर दिया था और 4 - 7 महीने बाद जब मैने वेबहोस्टिंग साईट खोला तब फिर से ब्लागींग शुरु कर दिया।

Sunday, October 18, 2009

हिन्दी ब्लागर के कमाने का जरीया - मेरे अफैलीटी साईट से

गुगल एडसेंस जब से हिन्दी साईटों के लिए बंद हूवा है तब से हिन्दी ब्लागींग करने वाले ब्लाग से पैसा कमाने मे सफल नही हो पा रहे हैं और कोई साईट है भी  जो हिन्दी ब्लागरों को पैसे कमाने का मौका दे तो वो धोखे से भरा है  या खूब कठीन है।



तो चलीये अब मै लाया हूं सबके लिये अफैलीटी से पैसे कमाने का साईट।

कैसे साईन-अप करूं?
आप यहां क्लिक कर के रजीस्टर कर सकते हैं।

अपने ब्लाग/साईट पर अपना अफैलीटी बैनर/लिंक कैसे लगाऊं?

रजीस्टर करने के बाद लागईन कर के "Affiliates" पर क्लिक करें और "Activate" पर क्लिक कर के कोई भी बैनर या टेक्सलींक कापी कर के अपने ब्लाग/साईट मे सही स्थान पर पेस्ट कर दें और कोई भी आपके साईट से या अफैलीटी लींक द्वारा साईन अप करेगा तो उस प्लान के मूताबीक आपको पैसे मिल जाएंगे।








या अगर आप बैनर लगाना चाहते हैं तो कोई भी बैनर जो आपको अच्छा लगे उसके कोड को कापी कर के अपने ब्लाग को पेस्ट कर दें

जैसे ये अण्डे(egg) वाला बैनर :)


या





या




या



अभी ईतने ही बैनर बने हैं बाद मे और बढीया बढीया बैनर डालने के बाद बताउंगा।




यह कैसे काम करता है?
जब आप अपना अफैलीटी एकाऊंट "Activate" करते हैं तो आपको एक रैन्डम अफैलीटी लिंक मीलता है और उस लिंक पर क्लिक करने पर एक Cookies विजीटर के कंप्युटर मे सेव हो जाता है और जब भी वो साईन अप करे जैसे १० दिन बाद ३० या 60 दिन बाद तो भी आपको उसको रेफ्रर करने के पैसे मिल जाएंगे।


पेमेंट ओपसन?
पेपल, चेक या ड्राफ द्वारा

क्या ईससे सच मे Rs.10000 से Rs.20000  कमाया जा सकता है? 
जि हां,  कई हिन्दी ब्लाग/साईटों पर एक दिन मे 1000 क्लिक हो जाते हैं और वह कोई एडवर्टाईजमेंट नही करते क्यों की उनहे कोई अच्छा सा पैसे कमाने का तरीका नही मिल पाता है और अंत मे बिना एडवर्टाईजमेंट के ही ब्लाग या साईट चलाते हैं।


किसी को रेफ्रर करना आसान है?
आपके ब्लाग/साईट पर कितने भी कम विजीटर क्यो ना  आते हों वो बढीया बैनर और वेब होस्टिंग के एड पर 99% लोग क्लिक करते हैं।


अधीक जानकारी के लिये यहां पर जाएं Dewlance.com/affiliates




हिन्दी भाषा मे बैनर और हिन्दी भाषा मे फूल अफैलीटी साईट अगले २ -  4 महीनो मे लाने वाला हूं।

Saturday, October 17, 2009

हिन्दी से विकीपीडीया का भेदभाव? हिन्दी मे लिखी जानकारी, जानकारी नही है?

विकीपीडीया अन्य भाषा से भेदभाव  क्यो करता है?

गुगल मे सर्च करने पर हिन्दी के सभी साईट "All hindi Resources" मिला जो विकीपीडीया पर था उसमे एक डेड लिंक था मैने उसे हटा दिया।

फिर अंग्रेजी मे विकीपीडीया खोला तो बडा सा वार्नींग दिखा "Your IP Trace....तूमहारा IP दिखेगा....आदी"

हिन्दी के साईट मे बस लिखा था कि "आपका आईपी.." और अंग्रेजी वाले विकीपीडीया मे लाल रंग से और बडे बडे अक्षरो मे लिखा था की आपका आईपी ट्रेस हो रहा है.... क्रुपया पेज ईडीट करने से पहले...


ऐसा भेदभाव क्यों? क्या हिन्दी मे लिखी जानकारीयों की कोई किमत नही है? क्या हिन्दी मे लिखी जानकारी जानकारी नही है और अंग्रेजी मे लिखी जानकारी बहुमूल्य है?

क्या हमे हिन्दी भाषा के लिये विकीपीडीया बनाना चाहीये? या ईसकी जरूरत नही है?

Wednesday, October 14, 2009

मेरा 530 वां लेख पूरा हूवा -

आज मेरा 530 वां पोस्ट पूरा हूवा|

देखना चाहते हैं कहां लिखा है ? ये देखीये स्क्रिन साट और वो ब्लाग जिसपर मैने 530 पोस्ट लिख दिये|

और यह मैने सिर्फ ४ दिनो मे किया है

यह देखिये स्क्रिन साट:















ईतने पोस्ट कहां लिख दिया हूं?
ये रहा मेरा १ - २ महिने का पूराना डोमेन http://cslicenses.com

:) ब्लागिंग सिखना हो तो....

Tuesday, October 13, 2009

मेरा खतरनाक ईंगलिस पढे हैं कभी? अगर नही तो पढें जरूर :

हिन्दी मे महारथ हासील करने के बाद अब चला हूं अंग्रेजी मे महारथी बनने

हा..हा...अंग्रेजो से बदला लेने चला :))

यह देखीये मेरा अंग्रेजी मे लेख  :)

Sunday, October 11, 2009

अब आपका कंप्युटर एकदम सूरक्षीत है, कैफे वालों के लिये तो बहुत अच्छा

क्या आपका कंप्युटर कोई और भी यूज करता है? या वो कंप्युटर चलाने के बाद हिस्ट्री फाईल डिलीट कर देता है? ताकी कोई ओर नही देख सके? या आपके पास अपना कैफे है?(खतरनाक सिच्वेसन मे काम आएगा)


यह ट्रिक अपनाएं:

पहले Start Menu >> Control Panel >> User Accounts >> और फिर Create a New Account(example) और फिर Log Off  कर के उस नए एकाउंट मे लोग-ईन कर लें।


अब आप यहां जा कर C:\Documents and Settings  मे अपने Default Account के फाईल को कोपी कर लें

- Default account जो आपका पुराना एकाउंट था






अब आप उसको कहीं भी छिपा दें जैसे C:\WINDOWS\system32\(नया फोल्डर - Example) 
एक्जामपल के लिये C:\WINDOWS\system32\yournewfolder मे जा कर उस एकाउंट फाईल को पेस्ट कर दें और लोकेसन को कापी कर लें C:\WINDOWS\system32\yournewfolder\Your-Default-Account-Name



और अब Start Menu >> Control Panel >> Administrative Tools >> Computer Management  >> System Tools पर क्लिक करें और Local Users & Groups >> Users >> अपने डिफाल्ट एकाउंट पर राईट क्लिक कर के Properties पर क्लिक करें  और अब  Profile टैब पर क्लिक करें


अब अपने उस नए लोकेसन को जो कापी किया था (C:\WINDOWS\system32\yournewfolder\Your-Default-Account-Name)

उसे Profile Path मे पेस्ट कर दें और निचे Home Folder  मे Local Path  मे भी पेस्ट कर दें



स्क्रिन साट देख लें:














अब आप कंप्युटर बंद करेंगे और फिर से चालू करेंगे तो आपका हिस्ट्री फाईल आपके छिपाए जगह पर होगा और आप स्टार्ट मेन्यू से भी "History File" रिमूव कर दें तो और अच्छा हो जाएगा|

Warning: गलत फाईल लोकेसन देने पर आपका एकाउंट नही खूलेगा और ईस स्थीती मे आपको Administrator एकाउंट से जा कर सेटींग बदलनी पडेगी तभी जा कर आपका एकाउंट खुलेगा(सिंपल: बस जो दो फाईल लोकेशन दिये थे उसे रुमूव कर दें और Apply फिर ok ) और हां अपना Default account का फाईल डिलीट नही करें वह बाद मे सब पहले की तरह करने के लिये काम आ सकता है|

और हां ईसका गलत ईसतेमाल नहीं करें, यह सिर्फ एजूकेसन के लिये था, "Use at your own रिस्क" हा...हा....


खतर्नाक टिप्स By कुन्नू सिंह :))

Tuesday, October 6, 2009

महान कुन्नू सिंह का मोबाईल नंबर :) ओनलाईन सपोर्ट - SMS & Call

पहले मैने कहा था की मोबाईल हेल्प लाने वाला हू (http://dewlance.com)

और अब आखीर आ ही गया

अब आप SMS से हेल्प या मेरे मोबाईल पर Call कर सकते हैं

http://dewlance.com  >> उप्पर दाई ओर जो नंबर है +91 ईंडिया का कोड है  पर आपको ये कोड लगाने की जरूरत नही है(ये नंबर दिल्ली का है Aircel)

और हां  यदी आपको नही पता की आप STD या लोकल नंबर लगा रहे हैं तो +91 और मेरा मोबाईल नंबर लगा दें

SMS(स.म.स): SMS मे टाईप करें "Dewlance" और फिर आपका संदेश :) और उसे मेरे मोबाईल नंबर पर भेज दें(जो मेरे साईट पर दिया है http://dewlance.com पर)

मेरा नय ब्लाग और Free Domain ओफर और मेरा नया dewlance hosting site

अब आया है $7.99 year वाला डोमेन रजीस्ट्रेशन और मुफ्त मे डोमेन आफर और यही नही मैने Dewlance मे कई बदलाव कर दिये हैं:

ये देखीये कुछ स्क्रिन साट







अब .com आदी $7.99 Year

  1. मुफ्त डोमेन ओफर Free Domain
    1. 5 GB Space - 50GB Bandwidth(+ free domain) 
      

    और भी बहुत से बदलाव और अगली बार Affiliates भी आएगा यानी यदी आप मेरा Affiliates Banner अपने साईट ब्लाग पर लगाते हैं और कोई आपके साईट के द्रारे मेरे साईट पर आ कर कोई होस्टिंग प्लान या डोमेन लेगा तो आपको 30% Commission मिल जाएगा (Instant Payment यानी कितना भी पैसा हो चाहे $1 भी हो आप उसी वकत अपना पैसा नीकाल सकते हैं)

    Saturday, October 3, 2009

    मेरे वेबहोस्टिंग मे न्या क्या हूवा? बहुत कूछ बदल्ना पडा :)

    क्या आपको पता है मेरे पास मेरा अपना रिसेलर वेबहोस्टींग वेबसाईट है?

    तो सबसे पहले क्या हूवा Dewlance.com में?
    • एक नया WHMCS(Admin & क्लाईंट के लिये, Logo पोस्ट के निचे देखें)  http://dewlance.com/client
    • पेज अपडेट, सभी होस्टिंग के प्लान के रेट एक ही रख दिया था
    • एड ओन्स डोमेन का नया रूल रिमूव कर दिया

    आगे का प्लान क्या है?
    बहुत से डोमेन रजीस्ट्रार खोजने के बाद कई बढीया बढीया और रेपुटेसन वाले रजीस्ट्रार मिले जो कम पैसे मे डोमेन रिसलर को डोमेन सेल करने देते हैं और मूझे कई सारे मिल गए हैं ईसलिये अगला नया डोमेन प्राईज
    $9.99  से $7.45 या $8.21

    नया Admin Logo









    Dewlance का वेबहोस्टिंग  नोलेज टूटोरीयल

    क्लाईंट सिक्योरीटी?(Client Area)
    वैसे तो whmcs को हैक करना नामूंकीन जैसा है और मै क्रेडीट कार्ड  नही लेता ईसलिये चिन्ता की कोई बात नही है पर फिर भी एक या दो महीने बाद SSL  ईंस्टाल कर दूंगा

    Partnership ?
    नही अभी नही, बहुत से मिले पर मै कोई क्वालीटी वाली साईट और वेबहोस्टिंग रिलेटेड साईट खोज रहा हूं


    नया टेम्पलेट?
    वर्डप्रेस डालने पर ईसमे Database आदी का प्रयोग होगा जिससे साईट जल्दी नही खूलेगा या वर्डप्रेस मे ज्यादा Customize  नही हो पाएगा ईसलिये कोई नया आईडीया अपनाउंगा

    Friday, September 25, 2009

    reboot system bin/etc/sh

    Tuesday, September 22, 2009

    असेंबल कंप्युटर लेना है? कंप्युटर के पार्ट के रेट?

    कंप्युटर के पार्टस कीतने के हैं?

    CPU  =   Intel Core Duo E7400 2.80GHz  =  Rs.5800/-

    या
    CPU  =   Intel Core Duo 3.0GHz  = Rs.8500/-


    Mother Board  =  Intel DG31PR  = Rs.2900/-

    Cabinet - Intel/Zebronics   =  Rs.1100/-

    Hard Disk(500GB) (Sata- Segate) - 7200RMP  = Rs.3200/-


    RAM (ब्रांड - Transcend/Kingston)   -  2GB - DDR2 - 800MHz  = Rs.1100/-

    DVD Writer - (ब्रान्ड Sony) 22x(याद नही है)   =  Rs.1450/-

    या

    LG DVD Writer - 22x(याद नही है) = Rs.1150/-

    Printer - HP All in One Printer - Model No. HP F370  = Rs.4050/-

    या

    Cannon - All in One Printer - Model No. MP160  = Rs.4050/-

    ये दोनो ही प्रिन्टर बहुत अच्छे हैं|


    Monitor:  LG LCD 16'inc Wide(40cm) = Rs.5010/-


    य़ा  17'inc = Rs.5800/-




    UPS:  Microtec 600VA  =   Rs.1600/-




    चेतावनी: किमत एकदम एक्योरेट नही है पर थोडा सा ही कम और ज्यादा है जैसे Rs.100-Rs.400 तक कहीं कहीं कम या ज्यादा हो सकता है|


                     ईससे ज्यादा मे खरीदने पर :))))(हा....हा...हा....हा)

    मेरा नया वालपेपर वेबसाईट - एडमिनीस्ट्रेटर कोई और

    मै अपने डोमेन indiangang.in का प्रयोग नही कर रहा था और आज अचानक उस डोमेन की याद आ गई और सोचा ईसे रिडायरेक्ट कर देता हूं पर एसा लग रहा था कि डोमेन को रिडायरेक्ट कर के उसे खराब कर रहा हूं|


    और तभी जल्दी से एक फार्म(Forum) मे गया और पार्टनर सिप मे जा कर देखने लगा, खोज बिन करने के बाद एक आदमी मिल ही गया और 55% पर वह मान गया और वह एक स्क्रिप्ट कहीं से ला कर डाल दिया फिर मैने लोगो(Logo) बना दिया|

    अब होगा यह कि http://indiangang.in तो मेरा साईट/डोमेन है पर एडमिनीस्ट्रेटर कोई और रहेगा,


    तो एक बार मेरे ईस साईट को देख कर बताएं की कैसा है :)

    वेबसाईट:  http://indiangang.in

    Friday, September 18, 2009

    बढीया डोमेन नेम सूझाने वाला साईट? मनचाहा डोमेन चाहीये?








    क्या आप कोई डोमेन लेना चाहते हैं और खूब मेहनत के बाद भी कोई नाम नही सोच पाए और सोच भी लिये तो पहले से ही वो डोमेन किसी ने ले लिया है?


    अब बस आपने जो भी सोचा है जैसे Your Name या मन मे कोई भी नाम आ रहा है तो बस उस नाम को ईस साईट मे डाल दें  और फिर देखें कमाल, आपको ईतने अच्छे अच्छे नाम मिल जाएंगे की चाहेंगे की सभी रजीस्टर कर लूं|

    जैसे यह स्क्रिन साट देखें, एक दम नई तरीके का डोमेन सजेस्ट करेगा।



















    बहुत सारे सर्च करने के बाद कहता है की "Per IP Limit...." डरीये नही आप ईसमे बस मुफ्त मे रजीस्टर कर लें और फिर से अपना डोमेन नेम खोजें|

    तो है ना काम का वेबसाईट :)

    Wednesday, September 16, 2009

    ये डोमेन ले लूं क्य? Ballia.org (गांव के पास है बलिया, यादें :)

    आज अचानक मैने एक डोमेन नेम देख लिया Ballia.com  और याद आ गया मूझे मेरा "बलिया" और गांव की याद आ गई :)

    अब एक ही बढीया डोमेन बचा है ballia.org (.com और .net पहले से ही रजीस्टर है)

    वैसे ये डोमेन ले कर Social Networक  बनाने कि सोच रहा हूं



    सोच रहा हूं लू कि ना....

    ईससे पहले कोई और रजीस्टर करे.....

    ईससे पहले ईसका नाम पढ कर कोई जल्दि से रजीस्टर करे मै रजीस्टर कर लेता हूं....
    आधे घंटे बाद रजीस्टर हो जाएगा...ballia.org  (सायद)

    Tuesday, September 15, 2009

    एक और नया डोमेन खरिदा हूं - गलती से गलत नाम का डोमेन खरीद लिया :(

    आज गूगर सर्च करते करते एक डोमेन पर गया पर खोलने पर लिखा "Not Found..."

    फिर सोचा अरे ईतना बढीया साईट डिलीट हो गया है ?

    और फिर उस डोमेन को देखने चला कि क्या यह सच मे डिलीट हो गया है? और वही हूवा "Deleted Domain Available For Register"

    फिर जा कर रजिस्टर करने गया और जैसे ही चेक आउट करने गया मन मे आया $9(Rs.436) फेकने का क्या जरूरत है ???

    फिर कंप्युटर बंद कर दिया फिर मन मे चल रहा था "डोमेन....डोमेन...डोमेन्न्न्न्न" :)


    जल्दि से कंप्युटर चालू किया और बिना सोचे समझे रजीस्टर और फिर बाद मे देखा तो लगा यह तो गलत डोमेन नेम डाल कर रजीस्टर कर दिया :( मन मे आने लगा पेपल मे क्लेम कर के पैसे वापस :)

    पर पहले से जो डोमेन रजीस्टर हैं उनपर खतरा हो जाएगा और सभी डोमेन स्स्पेंड 

    फिर ध्यान से देखा और गूगल मे सर्च किया कि लाईसेंस कि सही स्पेलींग क्या होता है?

    और फिर से खूश हो गया  सपेलिंग ठिक निकला यह देखीये मेरा नया डोमेन  cslicenses.com

    Monday, September 14, 2009

    Internet स्पिड बढाएं, जबर्जस्त तरीका, मैने नया खोज किया :)

    क्या आपका नेट स्लो है या तेज भी चलता है तो भी हर कोई चाहता है कि वो अपना नेट स्पिड और ज्यादा बढाए।
    Warning(खतरा): क्रुप्या पूरा पढें अन्यथा हानी के साथ भूगतान भर्ना पड सकता है, हा...हा....ही...ई
    ईसमे आपको कोई साफ्टवेयर कि जरूरत नही है

    यह मैने खूद एक्सपेरीमेंट कर के ईसका खोज किया है।

    किस ब्राउजर पर काम करेगा?
    यह नेट स्पिड बढाने का तरीका सभी ब्राऊजरों पर काम करेगा चाहे वो Internet Explorer हो या Firefox और चाहे कोई भी हो|
    कैसे करें?
    मेरा काम है बताना, कोई भी हानी का जिम्मेदारी आपकी रहेगी और ईसमे मेरा कोई दोश नही होगा :)

    पहले उस ब्राऊजर को खोलें जिसका स्पिड आप बढाना चाहते हैं जैसे Internet Explorer या Firefox

    अब Desktop पर जा कर Alt+Ctlr+Delete  दबाएं और टास्क मैनेजर खूल जाएगा और अब Processes पर दबाएं और जो भी ब्राउजर उपयोग कर रहे हैं लिस्ट मे देखें और मिल जाने के बाद उसपर Right Click करें और
    "Set Priority" >> "Real Time" पर क्लिक कर दें और बाक्स खूलेगा और वार्नींग देगा उसे पढने के बाद अगर आप चाहते हैं अपना नेट स्पिड बढाना तो "OK" दबाएं!

    यह स्क्रिन साट देखें


















    मै ये पहले से कर चूका हूं ईसीलिये "setprioriy" पहले से ही रियलटाईम पर सेट है

    ये एक्सपेरिमेंट मैने Windows XP मे किया है और फायर्फोक्स ब्राउजर पर, ध्यान रहे सिर्फ ब्राउजरों पर हि यह करें और अपना कंप्युटर स्पिड बढाने के लिये किसी सिस्टम फाईल पर ना कर दें :)))

    एक और बात जब आप कंप्युटर बंद कर देंगे और फिर कभी चालू करेंगे तो आपको यह कार्य फिर से करना पडेगा क्यो कि कंप्युटर बंद होने के बाद दोबारा चालू करने पर यह सेटिंग फिर से Default पर सेट हो जाता है|

    ईससे नेट का स्पिड कैसे बढ सकता है? 
    छोटे शब्दो मे बताता हूं: ब्राउजर किसी भी साईट को दिखाने के लिये पहले उसे पूरी तरह लोड करता है पर कम शक्ति वाले कंप्युटर वेबपेज को लोड करने के बाद भी 1 - 2 मिनट ज्यादा लगा देते हैं जिससे वेबसईट खूलने मे देरी लग जाती है पर यह ट्रिक अपनाने पर आपके ब्राउजर को Special शक्ति दि जाती है जिस्से वह किसी भी साईट को जल्दि से दिखा देता है| जाहें आधा पेज हि क्यों ना लोड हूवा हो|
    अगर आपके नेट के स्पिड मे बदलाव आया है तो जरूर बताएं

    Sunday, September 13, 2009

    ईनटर्नेट के क्षेत्र मे अंग्रेजों का कबजा :( दुखी कर देता है

    छोटे से छोटा और चाहे किसी भी क्षेत्र मे देखें वहां अंग्रेजों का ही साईट है|

    जैसे:

    ओनलाईन पैसे भेजना हो: PayPal
    कोई सापिंग करना हो तो: eBay
    होस्टिंग खरीदना हो तब?: Hostgathor

    चाहे सर्च ईंजन हो, दूसरे नंबर पर भी एशीया का कोई साईट नहीं :(
    कोई साफ्टवेयर: Adobe,microsoft, या ब्राउजर Internet Explorer,firefox,chrome सब वहीं के हैं|



    फोरम? फोरम मे भी उनसे टक्कर लेने वाला पूरे Asia के देशो मे कोई फोरम नही है :(


    हमारे देश मे कोई साईट है भी तो वो सिर्फ यहीं तक सिमीत है यानी कोई टक्कर देने वाला साईट नही|


    वो चाहें तो आपका डोमेन ले लेंगे,साईट बंद कर देंगे,उनके सर्च ईंजन किसी भी बडे से बडे साईटों को खराब कर देंगे|



    ICANN ? किसी भी डोमेन को डिलीट तक करने कि शक्ति है, एसा क्यों, क्या एशीया मे अलग से icann जैसा साईट नही बन सकता ?


    कुछ अपना भी पापूलर साईट हो जो टक्कर देता हो या नं.१ पर हो तो बताएं, खुश हो जाउंगा :))))

    Friday, September 11, 2009

    आज ही के दिन ब्लागर का जन्म हूवा था



    आज ही ब्लागर का जन्म हूवा था| और ये देखीये फोटो ये गूगल ब्लागर मे दिखा रहा था|
    मूझे क्या चाहे किसी और का जन्म दिन हो जैसे आईन्स्टाईन का जन्म दिन हो और मै सोच रहा होऊंगा की आज ब्लागर का जन्म है|

    ये फोटो ब्लागर.कोम मे लगा था "केक और मोम्बत्ती के साथ" तो सोचा आज ही ब्लागर का जन्म हूवा होगा|

    ईसी दिन ये "साम्राज्यवादी" ब्लागर जन्म लिया होगा :)
    ईसी दिन सभी "देशो" को ये बिमारी फैलाने आया होगा (ब्लागींग बिमारी)

    यहां तक कि ईसने भारत को भी नही छोडा :)

    तो जोर से कहीये "हेप्पी बर्थडे ब्लागर"

    कुछ कूछ बिमारी फायदा पहूंचाते हैं :)

    जैसे सर्दी खारी मलेरीया हूंवा.... ये गया..यारो....ईसे...बलोगेरीया हूवा

    Tuesday, September 8, 2009

    ब्लाग Spamming करने पर जेल के साथ एक लाख का जूर्माना

    क्या आप को भी ईमेल मिल्ता है कि मेरे ब्लाग पर आएं, मैने कविता लिखा है पढे जरूर ?

    या आप अपने ब्लाग के लिये ईमेल द्वारा प्रचार करते हैं?
    अगर एसा करते हैं तो सावधान हो जाईये क्यो कि स्पैमींट चाहे जैसे भी हो| चाहे वो "You win 99Million GBP" या ब्लाग का प्रचार ही क्यो ना हो|

    ईसके लिये $2500 करीब एक लाभ पच्चीस हजार और साथ मे जेल की सजा भी मिलती है|


    क्यों जूर्माना लगेगा मै तो बस अपने ब्लाग का एडवर्टाईजमेंट करता हूं?
    एक समय पर एक साथ कई लोगों को जैसे 50+ ईमेल करना और उनको ईमेल करना जो आपके कंपनी आदी मे काम नही करते हों और वो आपके ईमेल को स्बस्क्राईब भी नही किये हैं और आप उनको ईमेल भेजते जा रहे हैं वो भी बिना Subscribe/Unsubscribe के आपसन के बिना तो वह स्पैमींट कहलाएगा|

    आप देखे होंगे जो भी बढीया साईट होते हैं जैसे चिट्ठाजगत वो ईमेल तभी करते हैं जब आप सब्सक्राईब करते हैं और चिट्ठाजगत के ईमेल मे देखे होंगे की निचे "Subscribe/Unsubscribe" का ओपसन देते हैं|

    यदी यह ओपसन नही देते हैं तो आपका ईमेल स्पैमींग मे आएगा और ईसके लिये Govt. एन्टी स्पैमींग साईटे हैं जिनमे अगर कोई कंपलेन कर दे तो आपको सजा के साथ जूर्माना भी देना पडेगा।


    तो सावधान हो जाईये: एक ब्लाग के लिये ईतना जूर्माना और सजा ? ईससे अच्छा तो आप ट्रैफीक विजीटर खरीद लेंगे तो Rs.1000 मे न जाने कितने लोग विजीट करेंगे|

    मेरी तरह, हर रोज नेट से Rs.1500 कमाएं , कैसे?

    अब मै नेट से हर रोज कभी Rs.1500 या 2000+ तक कमा लेता हूं|

    दरअसम मै पढाई से बचपन से ही भागता आया हूं और यही वजह है की मेरा नेट की तरफ झूकाव ज्यादा है और यही मेरे लिये एक पहला और आखरी रासता है|

    कई महीनो से होस्टिंग साईट खोलने मे समय खराब किया हूं|

    और चार दिन पहले ही मन मे आया क्यो ना प्रोफेस्नल प्रोग्रामर्स का आनलाईन टिम बनाउं?
    और जूट गया काम मे, फोरम आदी मे लिखा की मूझे एक बढीया प्रोग्रामर चाहीये जो बहुत तेज हो, बढीया हो और रिप्लाई जल्दी देता हो|

    फिर क्या था कई प्रोग्रामरों ने कहा मैने कई साईटें बनाई हैं आदी,.. आदी..
    और लग गया उनका परीक्षा लेने|


    कुछ ही देर मे बढीया बढीया प्रोग्रामर्स मिल गै और जो बहुत परेसान करते थे जैसे "पहले पैसे दो तभी काम पूरा करूंगा" उनको हटाना पडा|


    फिर अगला स्टेप था प्रोजेक्टस लेना?
    Scriptlance.com मे मेरा एक पूराना प्रोग्रामर का एकाउंट था जिसपर 4 प्रोजेक्टस पूरा करने के लिये फिडबैक मिले थी उससे प्रोजेक्टस पर बिड मारने लगा और हर रोज कम से कम 2-3 प्रोजेक्स मिल ही जाते हैं| और जो मै खूद कर लेता हूं वो अलग| अब उन प्रोजेक्ट को मै अपने प्रोग्रामरों को दे देता हूं और जब पूरा कर लेते हैं तो पैसे दे देता हूं(जब मूझे पैसे मिलते हैं तब उसमे से 45% पैसे उनको दे देता हूं और 55% मेरा)


    होस्टिंग से?
    वेब होस्टिंग से बहुत कम कमाई होती है पर 2-4 दिन या 5-6 दिन के अंदर 1-2 क्लाईंट आ ही जाते हैं|

    ईबे से?
    ebay.in पर अभी वेबहोस्टिंग का प्लान डाला ही था कि जल्दी से किसी ने दो प्लान खूद खरीद लिये|

    फोरम और अन्य लोग जो मेरे होस्टिंग का बैनर लगा कर 40%-45% कमाते हैं और उनके द्वारा भेजे गए क्लाईंट का 55% मेरा और 45% उनका हो जाता है(ईन्स्टेंट पेमेंट)

    टेम्पलेट सेलिंग?
    क्या आपको पता है मै वर्डप्रेस आदी का टेम्पलेट $10 या $20 मे खरीद कर $10 वाला $20-25 मे और जो $20 का टेम्पलेट खरीदता हूं वो $30-35 में सेल कर देता हूं। (कभी कभी नूकशान भी होता है जैसे खरीदे और सेन नही कर पाए :))))

    ईतने सारे तरीके अपने पर भी 1500 से 2000 ही क्यों, ज्यादा आने चाहीये ना ?
    बहुत आसान बात है हर रोज 2-3 प्रोजेक्ट मिलेंगे तो और जो चिजें है उनका ठिक नही होता| और जरूरी नही होता हर रोज प्रजेक्ट मिल जाए|


    ईन तरीकों को अपना कर आप भी ईतना कमा सकते हैं - Hence: Proved!
    Question Solved!

    Thursday, September 3, 2009

    अब रिसेलर होस्टींग सिर्फ Rs.195 में और मुफ्त डोमेन रिसेलर!

    Dewlance.com
    क्या आप अपना वेबहोस्टिंग कंपनी खोलना चाहते हैं?

    अब आया है Rs.195/Month मे 10GB वेब स्पेस और अनलिमीटेड अनमीटर्ड बैंडविड्थ|

    जिसमे आप कितने भी साईट होस्ट कर सकते हैं और ओवर-सेलींग भी कर सकते हैं

    और मुफ्त मे डोमेन रिसेलर|

    डोमेन रिसेलर कहीं और से खरीदने पर कितने मे मिलेगा ?
    यदी आप डोमेन रिसेलर कहीं और से खरीदेंगे तो आपको Rs.5000 डिपोजीट करना पडेगा और भी पैसा लग सकता है पर यह डोमेन रिसेलर मेरे किसी भी रिसेलर होस्टिंग पैके पर मुफ्त हैं|

    कहीं और से वेब होस्टिंग खरीदेंगे तो कितना लगेगा?
    कहीं और से खरीदने पर कम से कम Rs.500/monthly देना ही पडेगा और सब कूछ और सारे फंसन एक ही रहेंगे|


    एनूवल पर्चेज पर किसी किसी पैक पर मुफ्त डामेन की सूविधा है|

    ध्यान देने वाली बातें: अनलिमिटेड मतलब कोई लिमीट नही पर फिर भी आप 150GB बैंडविड्थ पर मंथ मे ईस्तेमाल कर सकते हैं, और अनमीटर्ड मतलब आप कितना भी रिसोर्स का ईस्तेमाल करीये आपकी होस्टिंग कंपनी उसे मिटर नही करता और उसके पास जितना बैंड्विड्थ या सपेस होता है वह उतना दे देता है|

    Dewlance.com

    Wednesday, September 2, 2009

    अपना होस्टिंग साईट कैसे खोलें?

    क्या आप वेबहोस्टिंग के नाम से ही उतसूक हो जाते हैं?
    उतशूक होंगे भी क्यो नही, बहुत मजे वाला काम है| एक बार आपका साईट खूल जाए तो फिर बस एडवर्टाईजमेंट करना होता है और आर्डर बनाने होते हैं और जो आपके क्लाईंट होते हैं वह टिकट बनाते हैं जैसे वो अपनी दिक्कतों को आपको बताएंगे की मै ईमेल कैसे बनाउं आदी, और बस आपको उनके प्रशनो का जवाब देना होता है|

    वेबहोस्टिंग की सुरूवात कैसे करें?
    सबसे पहले आपको गूगल पर जा कर खोजना होगा ही
    • रिसेलर होस्टिंग मे कामयाबी कैसे पाएं
    • टाप टेन रिसेलर होस्टिंग मिस्टेक
    • प्लान कैसे बनाएं,क्या करें और जितने भी हों उनको पढ लें
    खूब पढेने के बाद अब बारी है एक बढीया रिसेलर होस्ट को खोजने की|

    बढीया रिसेलर होस्ट कैसे खोजें?
    क्या आपको पता है मै अपने होस्टिंग साईट को खोलने के लिये कितना सर्च कीया था ? पर अंत मे छोड दिया और एक दिन सोचने लगा की रिसेलर होस्टिंग खरीदने की क्या जरूरत है? पहले एक एसे ही होस्टिंग साईट खोलता हूं और क्या था मेरे पास एक फ्रि डोमेन था(wplemon) और खोल दिया रिसेलर होस्टिंग, पर खूब मेहनत करने के बाद भी कोई क्लाईंट नही आया और एक दिन एक फोन आया "क्या आप कुन्नू बोल रहे हैं? मूझे एक डोमेन और होस्ट लेना है" मै बोला "Wrong number"

    "wrong number" बोलना जरूरी था क्यो की मूझे होस्टिंग के बारे मे कुछ भी पता नही था|


    गलती पता करना?
    मैने गलती पता किया की क्यो नही कोई क्लाईंट आया था, और यही पता चला कि टेम्पलेट बेकार था और फ्रोड टाईप का साईट लग रहा था, और एडवर्टाईजमेंट गलत जगह पर किया था।

    सही जगह पर एडवर्टाईजमेंट कहां करें?
    एडवर्टाईजमेंट गूगल मे नही करना चाहीये, गूगल तो बस एक रैंक बढाने और २-4 विजीटर देने के लिये है और फिर अगर आपका होस्टिंग "कंपनी" नही है तो आपको गूगल मे बस रैंक बढाने के लिये ही एडवर्टाईज करना चाहीये। यह नही भूलें की गूगल बाद मे बहुत आपके लिये बहुत महत्वपुर्ण हो जाएगा पर सूरुवात मे आपको फोरम,ब्लाग,पोर्टल और उसी फोरम मे एड डालें जो होस्टिंग रीलेटेड हो|


    पैसा कम है तो सिर्फ 15 दिन हैं आपके लिये नही तो फिर आपको होस्टिंग साईट बंद करना पडेगा|
    whmcs.com से आपको एक मुफ्त मे 15 दिनो के लिए ट्रायल साफ्टवेयर मिलता है और आपके पास वही 15 दिन हैं और ईस 15 दिनो मे जितना मेहनत कर सकते हैं करें नही तो फिर आपको whmcs खरीदना पडेगा(1200/month या 15000 का लाईफ टाईम खरीदना पडेगा) और whmcs से बढीया साफ्टवेयर है ही नही|

    क्यो महत्वपूर्ण है whmcs?
    whmcs आपके क्लाईंट के लिये होता है और ईसे बिलिंग मैनेजमेंट भी कहते हैं जिसमे क्लाईंट आर्डर करता है और आपको वह आर्डर पूरा करना होता है और आर्डर बनाना बहुत आसान होता है| हर क्लाईंट होस्ट खरीदने के लिये वह यही चाहता है की उसे whmcs का क्लाईंट पैनल और cPanel मिले (cPanel = control panel जहां से क्लाईंट अपने साईट को कंट्रोल करता है)

    whmcs ट्रायल लेने से पहले साईट डिजाईन कर लें और नेट पर कई सारे फ्रि मे hosting template मिलते हैं और आप उनका भी ईस्तेमाल कर सकते हैं|

    Customer Signup कैसे बढाएं?
    फोरम मे एडवर्टाईजमेंट करें,ब्लाग पर कमेंट मे मारने के बाद अपने साईट का पता डाल दें| अब बस आपको एडवर्टाईजमेंट करना है और सूरु सूरु मे थोडी सी निराशा हाथ लगती है पर उसपर ध्यान मत दें, आपका लक्क्षय साईट की कामयाबी होना चाहीये। एक बार आप सेटल हो गए तो ईस बिजनेस मे तो धीरे धीरे क्लाईंट की संखया बढती जाएगी जैसे 20, 25, 40 , 60 , 100 , 400 और फिर आप ईस बीच कई सारे अनय साईट भी खोल सकते हैं जैसे वेबसाईट रिव्यू साईट आदी।

    Tuesday, September 1, 2009

    Dewlance - Hosting और डोमेन का प्राईज कम होने वाला है और ईंडीया मे बैंक,आदी सर्विस

    मै अपने होस्टिंग साईट Dewlance.com का प्राईज कम करने वाला हूं|

    क्यों?
    नेट के लिये Rs.800/month लगता था पर अब Rs.99/m हो गया है ईसलिये प्राईज कम होगा|

    वेब होस्टिंग का प्राईज पहले से ही कम है Rs.149/Year मे 1 GB Web Space और अनलिमीटेड बैंडविड्थ ईसलिये होस्टिंग प्राईज कम नही होगा|


    रिसेलर होस्टिंग और डोमेन नेम का प्राईज कम होगा और रिसेलर होस्टिंग के लिये मुफ्त डोमेन!

    .com, .net, .org और सभी जो $9+ मे मिलते थे उनके प्राईज भी अब कम होंगे



    सफ्लता पाने के बाद(39% भारतीय क्लाईंट) अब भारत मे क्रेडीट कार्ड कि कमी या बैंक एकाउंट नही होने के लिये जो मूस्किल होती थी वो अब नही रहेगी| आप डोमेन,होस्टिंग आदी का पैसा अब ड्राफ्ट या ओफलाईन से पेमेंट कर सकते हैं! (यदी आपके पास बैंक एकाउंट नही है तो आप किसी भी बैंक से ड्राफ्ट बनवा सकते हैं)



    मोबाईल सूविधा ?
    जल्द ही आएगा जिससे आप मूझसे डायरेक्ट बात कर सकते हैं|

    एयरसेल का Rs.99 वाला ईन्टरनेट कनेक्सन - जबरजस्त Speed(Broadband जैसा)

    रजन जि के ब्लाग पर देखे होंगे ईसके बारे में "99 रूपए में ले असीमित इन्टरनेट का मजा" और मेरा कमेंट भी देख सकते हैं पर जब मैने Aircel का नेट लगाया तो दंग रह गया| क्लिक करने के 2-3 सेकेंड मे कोई भी पेज खूल जा रहा है|

    लाजवाब स्पिड है और सिर्फ RS.98 मे वो भी एक महीने के लिये|

    मैने idea का नेट लगाया था जिसमे Rs.25 हर रोज लगता था (Rs.20/per day है पर रिचार्ज करवाने पर Rs.25 लग जाता है)

    और idea का स्पिड ईतना बेकार है की कई बार तो कोई पेज पर क्लिक कर के सो जाता था|
    अभी Idea का नेट स्पिड 56 Bites/per second आता है

    आप सोच सकते हैं कि 1kb भी नही दे रहा है तो फिर 1mb या 10 mb लोड करने पर तो निंद लग जाएगी :)



    पहले मै एयरसेल का Rs.50 + 50 +२5 =Rs.125 का रिचार्ज करवाया फिर Rs.98 का क्यो कि नेट के लिये स्पेस्ल कूपन आता है और मैने 98 वाला रिचार्ज नही करवाया था|


    यदि आपके पास महंगा नेट कनेक्सन है तो Aircel ले कर देखें अपने पूराने नेट को भूल जाएंगे और कितना अच्छा है ब्राउजिंग स्पिड 10MBps जैसा है :))))))))))))))

    idea ने जिंदगी बदल दिया था ब्राडबैंड कनेक्सन का पैसा ले कर सबसे घटीया स्पिड दे रहा था 56/bites(1024 bites = 1kb)

    Monday, August 31, 2009

    HTML/CSS को वर्डप्रेस के थिम मे बदल दिया - बडी सफलता

    कल ही एक प्रोजेक्ट मिला था HTML/CSS को Wordpress के थिम मे बदलना| और आप उस साईट को यहां देख सकते हैं ये रहा उसका HTML वाला होम पेज और ब्लाग(ब्लाग जिसे मैने बनाया है) मैने वर्डप्रेस ईंस्टाल कर के एक दम वैसे का वैसा ही ब्लाग बना दिया|

    गूगल पर बहुत खोजने पर भी कूछ भी नही बदल पा रहा था और फिर मैने अपने प्रोग्रामरों को ईमेल भी किया लेकिन वह भी कमसे कम दो तिन दिन मे बनाने के लिये कह रहे थे और जिससे मैने प्रोजेक्ट लिया था उसको 2-3 घंटे मे बना कर देना था

    और गूगल पर भी सर्च किया था पर कोई एसा टूल नही मिला जो HTML/CSS को वर्डप्रेस के थिम मे बदल दे|

    अंत मे सारे रास्ते बंद हो गै तो अब मूझे खूद ही बनाना था और कूछ देर मे ही बना लिया और ईतनी ज्लदी सिख गया की क्या कहू,

    और अब मै Wordpress King बन गया हूं

    हर एक चिज को बदल सकता हूं किसी भी विजेट,फंसन को बदल सकता हूं यहां तक की यदि आपके पास कोई साईट है और चाहते हैं कि कीसी भी पेज पर सिर्फ ब्लाग का पोस्ट लगाना है तो वह भी लगा सकता हूं|

    जैसे एक ही पेज पर 10-20 अलग अलग पोस्ट करना :)

    Friday, August 28, 2009

    मेरा eBay का अनूभव(अब मै eBay पर)

    मेरा एकाउंट टेम्पररी बंद था और आज सूबह अमेरीकन कोल आया +1xx.....

    और मै बोला हलो, आप कौन ?

    हलो.... ?

    डर गै क्या? :)


    फिर समझ गया कि ईसे हिन्दी नही आती और बोला Yes? :) और उधर से अंग्रेजि ठिक से समझ नही आ रहा था| और मै दो तिन बार बोला "Yes" "ok" "yes" "ok"

    फिर कुछ कुछ समझ मे आने लगा| समझ ईसलिये नही आ रहा था क्यो की आवाज ढंग से सूनाई नही दे रहा था और फिर बस ईसी मे लगा था की मेन प्वाईंट वाली बात सून लू और "Your Username?"
    "Your email" और सब बता दिया फिर बोला| "yes this is my account, please verify my account"

    "this is my number"


    :)

    Tuesday, August 25, 2009

    हिन्दी फोरम आ गया| ब्लागींग,चिट्ठाजगत,ब्लाग खरींदे और भी बहुत कुछ

    ईस बार लाया हूं हिन्दी भाषा मे फोरम| Indiangang.in जहां आप पा सकते हैं ब्लागर,वर्डप्रेस के टेम्पलेटस!
    तकनीकि सहायता पा सकते हैं - ईंतजार करने कि जरूरत नही पडेगी, बस तकनीकि सहायता मे एक थ्रेड बनाएं और आपकी तकनीक संबंधी समसया को कोई ना कोई हल कर देगा|

    ब्लाग संबंधी,वर्डप्रेस आदी तकनीकि सहायता प्राप्त करें|

    अगर आपके पास ब्लाग या वेबसाईट है तो उसे समिक्षा के लिये यहां डालें| और आपको उत्तर मिल जाएगा की आपने कहां गलती की है, आपके साईट मे टेम्पलेट ठिक हैं की नही, अच्छा है की नही आदी|


    यही नही आप अपने बारे मे, या चैट भी कर सकते हैं|

    मेरा हिन्दी फोरम नया है| क्रुप्या कोई खराबी, कोई दिक्कत आए या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो फोरम मे "सूझाव" पर क्लिक कर के सुझाव दे सकते हैं|

    वेबसाईट है Indiangang.in
    Related Posts with Thumbnails