Tuesday, June 29, 2010

Gmail का बैकअप बना कर कंप्युटर पर सेव करें - टूल

अभी कुछ दिन पहले गुगल ने मेरा एक महत्वपुर्ण  ईमेल एकाउंट डिसेबल कर दिया था, मै तो परेसान हो गया था क्यों की उस ईमेल मे कई सारे महत्वपुर्ण ईमेल थे, फिर मैने आज नेट पर एक साफ्टवेयर खोज लिया जो जिमेल के सारे नए व पुराने ईमेल कंप्युटर मे सेव कर देता है।

यहां क्लिक कर के Gmail Backup बनाने वाला साफ्टवेयर डाउन्लोड करें।

स्क्रिनसाट:


















ईसमे अपको पहले अपना ईमेल भरना है, फिर पासवर्ड और फिर जहां भी ईमेल का बैकअप सेव करना हो उसे चुनें।

पुराने ईमेल का बैकअप बनाना हो तो "New Emails only" से टिक मार्क हटा दें और फिर तारीक सेट करें|

बैकअप पर क्लिक करें और ईन्तजार करें अगर कोई एरर दे जैसे।
Error: IMAP: [ALERT] Your account is not enabled for IMAP use. Please visit your Gmail settings page and enable your account for IMAP access. (Failure)

तो पहले IMAP को ईनेबल करें, ये आप Gmail.com मे लागईन कर के सेटींगस मे जा कर >>  Forwarding and POP/IMAP  मे जाएं और निचे IMAP का ओपसन होगा उसे ईनेबल कर दें।



धयान देने वाली बातें।

१. धयान रहे: ईसका ईस्तेमाल करने के बाद IMAP को फिर से डिसेवल कर दें।
२. अगर आपका नेट का गती धीरे है तो ईमेल डाउन्लोड करने मे बहुत समय लग सकता है|

Thursday, June 24, 2010

अब .com, .net, .org और .biz सिर्फ Rs.335 मे रजीस्टर करें - यानी $7.50 में

अब आप बहुत कम पैसो में .com, .net, .org, .biz को सिर्फ Rs.335($7.50) मे ही रजीस्टर कर सकते हैं।
अभी भारत मे एसे डोमेन के प्राईज Rs.450( $10) से उप्पर तक चला गया है।

डोमेन रजीटर कैसे करूं?
डिवलेंस(Dewlance.com)  पर जा कर यह  Coupon Code:  dewlance5  कुपन डालें और फिर आपको $9.49  वाला डोमेन सिर्फ $7.50 मे मिल जाएगा।

पेपल: अपग आप पेपल से खरीदेंगे तो आप 1 या ईस्से अधीक डोमेन ले सकते हैं।
बैंक पेमेंट: बैंक से लेने पर अगर एक डोमेन लेंगे तो Rs.100 अलग से फिस लगेगा या अगर 10 डोमेन से ज्यादा डोमेन लेते हैं तो कोई फिस नही लगेगा

:)

Saturday, June 19, 2010

Mini Notebook(Mini Laptop) - Rs.5850 मे - विन्डोस CE - दो जिबी हार्ड डिस्क

सात ईन्च का स्क्रिन है, 2GB Hard Disk - Wifi है और सारी जानकारीयां यहां पर मिलेगी:


धयान रहे, मेरे ईस साईट पर कई प्रोडक्ट हैं जो भारत मे सिपींग नही होते हैं। लेकीन ये वाला मिनी नोटबुक वल्डवाईड सिपींग होता है।

ईसका कुल सिपींग प्राईज मिला कर Rs.5850 है।


सिपींग टाईम - 7 दिन से कम या अधीक से अधीक 15 - 25 दिन।

ये देखीये स्क्रिनसाट








 चार्ज करने के लिये एडाप्टर भी, अगर आप लैपटाप नही ले सकते हैं तो ईसका आनंद जरूर उठा सकते हैं। अभी हमारे यहां ये वाला नोटबुक  ना के बराबर मिलता है वो भी Rs.5000 से Rs.6000 में।

ईसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं, छोटा भी है और अगर कहीं सफर पर जा रहें है तो मोबाईल मे GPRS लगा कर ईसमे ईन्टरनेट लगा कर ब्लागींग का आनंद भी उठा सकते हैं।

Friday, June 18, 2010

क्या आपका PC Dual Core है? - टास्क मैनेजर से पता कर सकते हैं

कुछ हफ्ते पहले मै कंप्युटर की गेम की CD ले रहा था लेकीन सभी पर लिखा था Minimum - DualCore CPU

मैने सोचा की मेरा तो पैन्टीयम 4 है :) फिर ये गेम मेरे कंप्य़ुटर पर कैसे चलेगा, फिर मैने कंप्युटर को खोल कर देखा तो लिखा था DualCore CPU, खुश हो गया और साथ साथ दुखी भी क्यों की ईसी वजह से गेम की CD नही ले पाया था।

फिर मैने २ तरीके देखें जिससे कंप्युटर को खोले बिना ही पता कर सकते हैं।

1. टास्क मैनेजर से  Alt+ctlr+del
Performace मे जाएं, वहां पर दो CPU History दिखा रहा होगा  तो Dual Core है













2. MyComputer >> Properties >> Hardware >>  Device Manager  >>  अब Processor को एक्पेंड करें अगर दो प्रोसेसर दिखा तो Dual Core है।

Tuesday, June 15, 2010

ओनलाईन पैसा कैसे कमाएं - आसान तरीका

अगर आप सोच रहे हैं की ओनलाईन पैसा कमाना नामूंकीन है तो आप यह ट्रिक अपनाईये।

लेकीन क्यों? मै तो जाब करता हूं या मुझे पैसे की जरूरत ही नही है।
अगर आप नेट पर टाईम पास करते हैं या एसे ही सर्फिंग करते रहते हैं तो फिर यह तरीका जरूर अपनाएं।


आनलाईन सापींग साईट से।
आनलाईन खरीदारी अब जोरो पर है अगर आप कई Auction साईट देखेंगे तो कई लोग के फिडबैक(जितना सामान बिक चुका है) वो लाखो मे होता है और हर रोज Rs.1000+ के सामान सेल करते हैं और ईसमे उनहे ज्यादा मेहनत नही करना पडता है बस वो उस खरीदार तक पहुचाने का पैसा काटते हैं और किसी कुरीयर कंपनी मे जा कर उस सामान को ग्राहक तक पहुचाने का आर्डर दे देते हैं।

क्या क्या बहुत ज्यादा सेल होता है? - बिना खतरा वाला सामान
1. iPhone के पार्टस
2. मोबाईल के पार्टस जैसे LCD Screen, Battery,etc.
3. कंप्युटर के पार्टस, लिगल साफ्टवेयर, गैजेट, और हर रोज ईस्तेमाल किये जाने वाला सामान

जितना कम वजन रहेगा उतना ही अच्छा रहेगा,  प्रोडक्ट सिपींग यानी प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुचाने के लिये आपको कोई सस्ता कुरीयर - एक्सपोर्ट/ईम्पोर्ट कंपनी को पहले खोजना होगा जैसे Air to mail नामक एक ईम्पोर्ट/एक्सपोर्ट कंपनी है।

ज्यादा भारी सामान पर 5000 से ज्यादा का सिपींग चार्ज लग जाएगा ईसलिये कोसीस करें की भारत मे ही प्रोडक्ट सेल करें।


कोई साईट जहां पर आप अपने ईस्तेमाल किये हुवे प्रोडक्ट या नए प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं?

ebay.com(PayPal)  ebay.in(PaisaPay - वही बैंक सपोर्ट करता है जो ईसमे रजीस्टर करते समय दिखाता है)
ईसको Monybookers भी सायद सपोर्ट करता है।


रिसेलर होस्टिंग:
अगर आपके पास पैसे नही हैं या है पर लगाना नही चाहते हैं तो आप किसी होस्टिंग साईट से बात कर सकते हैं और अपने साईट पर उसके प्लान सेल कर सकते हैं और अगर कोई आपसे होस्टिंग खरीदता है तो फिर आप उस साईट से खरीद कर अपने कलाईंट को होस्टिंग दे दें। ईससे आपके क्लाईंट को भी नही पता चलेगा की सर्वर किसका है या आप सिर्फ रिसेलर हैं।

आनलाईन कंप्युटर पार्ट, गैजेट सेलींग।
अब कंप्युटर ईसतेमाल करने वाले  भारतीय लोगों के पास  क्रेडीट कार्ड होता है या बैंक एकाउंट होता ही है


अब ईन पैसों से क्या करें?
कुछ भी, अपने लिये नया कंप्युटर खरीदें, गेमींग वाला पिसी खरीदें, Xbox, PS2. PlayStation3 खरीदें और मजे करते रहीये।
Related Posts with Thumbnails