Sunday, September 7, 2008

रतन सिंह शेखावत जी के सवालो के जवाब और हिन्दीमजा(top) पर "5567" क्लिक हूवे

रतन जी ने कई सवाल पूछे हैं। और मेरे जैसा हि साईट बनाया है उनहोने।
और www.hindimaja.com/topsites पर एह हफ्ते के अंदर 5567 क्लिक हूवे। यानी कि सात दीनो के अंदर छे: हजार वीजीटरों ने क्लिक किये। :) यहीं पर "हाईपरवेब ईनेबल" कि सर्त पूरी हो गई ।
सबूत चाहीये तो आप यहां क्लिक कर के ओभराल स्टेट देख सक्ते हैं। यहां क्लिक करें (नीचे जा कर देख लें)(total pvs)

अब रतन जी के सवाल
उनहोने कमेंट मे कहा था की "हिन्दी मजा साईट तो अपने अच्छी बना दी ब्लोगर साथी अपने ब्लॉग भी जोड़ रहें है लेकिन बीच में अपने एड सही नही लगायी एड साईट से बाहर निकल रही है ठीक करें तब ही हमें एड पर क्लिक करने मजा आएगा और एड पर क्लिक नही होंगे तो पार्टी केसे होगी वेसे भी पार्टी लेने वालों की लाइन लम्बी होती जा रही है:)

रतन जी मैने एड को कई बार ठीक करने की कोशीश की है। और ये स्क्रीपट है .php का जीसे मै ईडीट नही कर पाता हूं। edit तो हो जाता है पर फीर काम करना बंद कर देता है। जैसे आपने अपने साईट http://ratansingh.info/hindiblogs मे एड सबसे उप्पर लगाया है। मेरे खयाल से अब आप अपने ADMIN पैनल से कूछ ईडीट नही कर पाते होंगे। यानी अगर कोई साईट अप्रूव के लीये आया।

और आपने उसे अप्रूव करने के लीये क्लिक कीया तो ऎड्मीनीस्ट्रेटर फीर लागईन करने के लीये पासवर्ड मांगेगा। और एसा बार बार होता रहेगा जब तक आप उस एड को हटाते नही हैं। और वो .php वाला फाईल फीर पहले की तरह नही कर देते।

वैसे मैने आपके ब्लोग पर क्मेंट करने की कोसीस की पर हूवा नही।
अगर आप अपना ऎड मेरी तरह दीखाना चाहते हैं तो जरूर बताऎं(ऎड चाहे छोटा हो या बडा)

आपको भी धन्यवाद!

कीसी भी तरह के स्क्रीपट चाहीये या कोई भी मदद जैसे अगर कोई साईट बनाना हो जीसमे स्क्रीपट डालना पडता हो तो आप मूझसे पूछ सक्ते हैं।

स्क्रीपट "script" फ्री का रहेगा मै बस आपको बताऊंगा की कहां से वो स्क्रीप्ट डाउनलोड कर सक्ते हैं।
और क्या कंफ्यूगरेसन करना है .config

0 comments :

Related Posts with Thumbnails