Monday, May 20, 2013

Gmail - स्पैम से कैसे बचें, कोई भी स्पैम ईमोल की सिकायत कैसे करें?

जिमेल का स्पैम प्रोटेकशन अच्छा है लेकीन कई जगह पर फेल हो जाता है और स्पैम ईमेल आपके ईनबाक्स मे आने मे कामयाबी पा ही लेता है जिस्से हम कई बार परेसान हो कर उस ईमेल का जवाब भी दे देते हैं जिसकी वजह से और भी स्पैम आने चालू हो जाते हैं।













जिमेल स्पैम से कैसे बचें?
अधीकतर लोग जानते हैं की जिमेल या अन्य ईमेल मे "Report Spam" पर क्लिक(चटका) लगाने पर स्पैम आजादी मील जाती है पर अगर बार-बार वही स्पैम आए तो फिर आप जीमेल का "फिल्टर" वाला फिचर ईस्तेमाल कर सकते हैं।


कैसे बनाए जिमेल मे स्पैम फिल्टर?
Gmail मे लागईन करने के बाद उस स्पैम ईमेल को बिना खोले ही मार्क करें और फिर "More" वाले ओपसन पर चटका(क्लिक) लगाए और फिर "Filter Message Like This" पर चटका लगाएं।
Screenshot मे देखें:












अब आप को एक छोटे से Window दिखेगा जिसमे "From" वाले फिल्ड मे आपको स्पैमर का ईमेल भरना होगा या पहले से ही भरा मिले तो फिर "Search" वाले बटन पर क्लिक करें ताकी आप  गलती से किसी और के ईमेल को फिल्टर नहे कर दें ;)

अब "Create filter" पर क्लिक करें (अगर समझ नही आया तो आप निचे दिये सक्रिन-साट मे देख सकते हैं)












अब "Delete it" वाले आपसन को मार्क कर के "Create Filter" पर क्लिक कर दें, ईसके बाद कोई भी स्पैमर का ईमेल आएगा तो वो अपने आप डिलीट हो जाएगा।
(Screenshot मे देखें)














SPAM ईमेल को रिपोर्ट कैसे करें?
अगर आप ईमेल के Subject को पढ कर ही समझ गए की ये ईमेल स्पैम है तो उसको खोलें नही है और "Mark as Spam" कर दें या अगर फिर भी वही स्पैमे ईमेल आए तो फिल्टर मे डाल दें लेकीन अगर किसी स्पैमर या ईमेल पर अपना गुस्सा निकालना चाहते हैं तो आप उस ईमेल को रिपोर्ट भी कर सकते हैं ताकी स्पैमर का ईमेल काउंट बंद हो जाए(सायद) और IP Address ब्लैकलिस्ट हो जाए।

धयान रहे, स्पैम ईमेल खोलना खतरनाक हो सकता है। स्पैमर आपके कंप्युटर की कुछ जानकारी ईमेल से ले सकता है और फिर उसके जरीए आपका कंप्युटर हैक भी कर सकता है या कोई वायरस डालने के लिए आपको टारगेट कर सकता है।

अगर आप फिर भी गुस्से मे है और नही मानेंगे तो स्पैम ईमेल को खोल ही दिजीए और जहां ईमेल का समय(टाईम) लिखा होता है उसके साईड मे एक बटन होगा जिसपर क्लिक करते ही कुछ ओपसन आ जाएगा, उसमे आप "Show Original"  पर क्लिक करे|














अब एक नए Window मे Text फोर्मेट मे एक पेज खुल जाएगा उसको(Email Header) पुरा कापी कर लें और फिर SpamCop के वेबसाईट www.scamcop.net पर जाएं और "Report SPAM"  पर क्लिक करें और अपना एक एकाउंट बना लें और फिर लागईन करने के बाद फिर से "Report Spam" पर क्लि करें और जो आपने Email Header कापी किया था उसको SpamCop के बाक्स मे पेस्ट कर दें और फिर निचे एक बटन होगा "Process SPAM"  उसपर क्लिक कर दें।










कुछ देर बाद एक पेज खुलेगा उस पेज को निचे तक स्क्रोल(scroll) करें और "Send Spam Report(s) Now" वाले बटन पर क्लिक कर दें।










अब अगर लिख दे की आपका रिपोर्ट भेज दिया गया है त समझीये की आपका काम हो गया है, अप होस्टिंग प्रोवाईडर या ईन्टरनेट सर्वीस प्रोवाईडर आपके रिपोर्ट को देखेगा और अपने IP Address को ब्लैकलिस्ट होने से बचाने के लिए स्पैमर का एकाउंट बंद कर देगा।
Related Posts with Thumbnails