Sunday, August 26, 2012

Windows 7 मे पोर्ट कैसे खोलें? - Video Tutorial

विन्डोज ७ मे अगर आपको कोई ओनलाईन गेम खेलना हो जो पोर्ट(Port) से कनेक्ट होता हो तो आपको वो पोर्ट खुद ही खोलना पडेगा और कई साफ्टवेयर अपने आप फायरवाल मे पोर्ट खोल लेते हैं लेकीन कई साफ्टवेयरो के लिए खुद से ही पोर्ट ओपन करना पडता है|

अगर आप कई पापुलर पोर्ट नही ब्लाक करते हैं तब भी आपके कंप्युटर को खतरा होता है और आसानी से डाटा लिक होने का खतरा बना रहता है।


Windows 7 मे Firewall मे Port कैसे खोलें?
 

Saturday, August 25, 2012

मुफ्त मे VPS कैसे लें? ( मुफ्त मे सर्वर )

अगर आपके पास बैंक एकाउंट, आदी नही है जिसके वजह से आप VPS नही खरीद पाते हैं या महंगा होने या तकनीकी ज्ञान नही होने के वजह से VPS नही लेते हैं तो आप मुफ्त का VPS जरुर लेना चाहेंगे|

 - ईसका ईस्तेमाल सिर्फ सिखने के लिए ही करें क्यों की ईसपर आपका डाटा सेफ नही रहेगा या कभी भी क्रैश हो सकता है|

 कैसे लें मुफ्त मे VPS? 
यहां चटका लगा कर  फार्म  भरें और आपका एकाउंट जब वो Review कर लेंगे तो आपको अपने वर्चुवल सर्वर का लागईन आपके ईमेल पर आ जाएगा और ज्यादा संभावना है की SPAM बाक्स मे आए|


फार्म पर Hostname मे क्या भरें?
अगर आपके पास डामेन है तो server1.yourdomain.com भरें औय अगर नही है तो  city.yourname.com भर सकते हैं

VPS Template मे क्या भरें?
आपने Ubuntu का नाम तो सुना ही होगा, वैसे ही CentOS और Debian है, ईसमे सर्वर आदी के ईस्तेमाल के लिए CentOS अच्छा रहता है

Wednesday, August 8, 2012

गुगल अपडेट: अब ब्लाग पर विजीटर कम आएंगे - कांटेन्ट चोरी भी बंद होगा

गुलल ने अपने सर्च ईंजन के Algorithm को अपडेट किया है, पिछले वाले Algorithm का नाम था Panda और जो अपडेट किया है उसका नाम रखा है "Penguin" और ईस बार उन सभी वेबसाईटों को हटाने के लिए किया है जो  Spam, comment spam या किसी साफ्टवेयर से वेबसाईट के लिए बैकलींक बनाते है|

वेबसाईट की  रैंकींग का तरीएका बदल जाने कि वजह से अब सभी साईटों पर विजीटर आने कम हो जाएंगे और तो और गुगले ईस बार गुगल रैंकींग के बदलाव की वजह से अधीकतर साईटॊं के पेजरैंक कम हो गए हैं|

















ईससे आपको क्या नुकसान होगा?
अगर आप कमेंट मे अपना लिंक पोस्ट करते हैं वो भी एक ही कमेंट कई जगह पर पोस्ट करते हैं तो गुगल आपके साईट का रैंकींग कम कर देगा और गुगल के द्वारा जो विजीटर आते हैं वो नही आएंगे|


क्या करने पर ईससे बच सकते हैं?
  •  डुपलीकेट पोस्ट नही बनाएं
  • किसी भी साईट से कांटेन्ट  चुरा कर नही लिखें (ईससे आपके साईट का रैंक और घटेगा)
  • अगर आपके पास 4 वेबसाईट हैं और सभी एक ही सर्वर या IP पर होस्ट है तो उन साईटॊं पर अपने साईट का लिंक देने से बचें
  • spamming नही करे


 गुगल के ईस अपडेट से क्या फायदा होगा हमारा?
  • कांटेन्ट चोरी कम हो जाएगा
  • ईसकी वजह से SPAM कम होगा
  • सर्च करने पर रिजल्ट अच्छा दिखेगा यानी की जो साईट मेहनत से रैंक बनाएंगे वो आसानी से दिख जाएंगे

 

Related Posts with Thumbnails