Thursday, May 19, 2011

1GB को 64kb मे compress कैसे करें?

आज ये देख कर चौक गया, एक Game डाउन्लोड कर रहा था जो सिर्फ 64kb के फाईल मे था, उसके अंदर 2 - 3 GB का डाटा स्टोर था।

ईससे बहुत ज्यादा बैंडविड्थ तो बचा ही साथ ही साथ उस साफ्टवेयर का पता  भी चल गया जो 3GB के फाईल को मात्र 65KB मे कम्प्रेस कर देता है।


ईसमे Movie आदी कम्प्रेप्स करना ठिक नही है क्यों की आवाज और पिकचर दोनो की क्वालीटी खराब हो सकती है लेकीन मैने अभी तक movie वाले फाईल कम्प्रेस कर के नही देखा है।

अब टाईम आ गया है की 2mb का Hard Disk रखें और उसमे कई TB का डाटा रखें :)


उस साफ्टवेयर(KGB Archiver) को आप यहां क्लिक कर के डाउन्लोड कर सकते हैं।




ईस साफ्टवेयर मे एक ही खराबी दिखी की 64kb का फाईल तो 1 second मे डाउन्लोड हो जाता है लेकीन उसे decompress करने मे 1 - 2 घंटे भी लग सकते हैं, लेकीन ईससे आपका बैंडविड्थ बचेगा और अगर नेट तेज नही है तो भी आप कितने GB का भी फाईल डाउन्लोड कर सकते हैं(सिर्फ टाईम खाएगा)
Related Posts with Thumbnails