Friday, June 3, 2011

विदेशी होस्टिंग कंपनीयां अब ईंडिया में आने लगीं..

भारत में ज्यादा मार्केट देख कर कुछ कंपनीयां जैसे Hostdime और होस्टगेदर जैसी बडी बडी होस्टिंग कंपनीयां भारत मे भी आ गई हैं।

HostDime का तो मुंबई मे सायद डाटासेंटर भी है।

यहां पर तो कई भारतीय कंपनीयों ने मार्केटींग कर के अपना दबदबा बना लिया है लेकीन अगर आप ConsumerComplains के साईट पर देखें तो हजारो कंप्लेन हैं, एसे मे उनके लिए विदेशी कंपनीया खतरा भी बन गई हैं क्यों की लोग भी कंप्लेन कर कर के परेसान हो गए हैं और वो किसी नए और अच्छे प्रोवाईडर की तालाश हमेसा करते रहते हैं।

एक कंप्लेन का Example:








अब समय है कि हम संभल जाएं नही तो हर क्षेत्र मे विदेशीयों का ही अधीकार होता जाएगा, और ये उनके लिए भी चेतावनी है जो लोगो को बेवकुफ बना कर पैसे कमाते हैं और फोन आदी करने पर  तो 10 - 15 मिनट तक वेट करवाते हैं और फिर कोई रिसोल्युसन भी नही निकालते हैं।


एसी कुछ फ्राड कंपनीया सिर्फ मार्केटींग की वजह से चलती हैं लेकीन विदेशी होस्टिंग प्रोवाईडरों के पास ईनसे ज्यादा पैसा है जो टि.वी. पर भी अपना एड. दिखा सकते हैं...
Related Posts with Thumbnails