Friday, December 16, 2011

ब्लाग चोरी रोकें - कापी, पेस्ट, cut करना भी डिसेबल कैसे करें?

कभी कभी किसी ब्लाग पर जाते हैं और लेख पढने के बाद सिर घूम जाता है की सायद ये लेख मैने ही लिखा था और अब ईसे रोकने के लिए कोई बहुत बढीया उपाए भी नही है, या तो टेकस्ट को ईमेज मे बदलें तो रोक लग सकता है लेकीन अगर टेक्स्ट चोरी को कम करना हो तो सिर्फ Right Click डिसेबल करने से ज्यादा फायदा नही हो रहा है क्यों की  मैने पिछले पोस्ट मे Right Click आदी डिसेबल कर दिये थे लेकीन कमेंट मिला की CTRL+A, ctrl+c से पुरा पोस्ट ही कापी हो जा रहा है तो ईसको रोकने के लिए कुछ देर एक्सपेरीमेंट किया और उपाए मिल गया :)

ब्लाग में या किसी भी पेज पर कैसे रोके copy, paste, cut करना?
सबसे पहले ब्लागर के Dashboard पर क्लिक करें फिर Design पर क्लिक करें और फिर ये कोड खोजें <body>

अब अगर आप पुरे ब्लाग मे Right Click, Select, copy, cut, paste अदी डिसेबल करना चाहते हैं तो ईस कोड से रिपलेस करे


 अगर समझ नही पाएं तो ईस सक्रीन साट को देखें।


अब Save Template कर क्लिक करें और अपने ब्लाग पर जा कर ctrl+a फिर ctrl+c दबा कर फिर पेस्ट कर के देखें, कुछ भी पेस्ट नही होगा और राईट क्लिक आदी भी काम नही करेगा



अगले लेख मे बताउंगा की ब्लाग कैसे चोरी करें :)

Monday, November 28, 2011

अब ब्लाग के पोस्ट को कापी नही कर सकते हैं लेकीन अन्य जगह क्लिक कर सकते हैं

पूरे ब्लाग पर राईट क्लिक डिसेबल से विजीटर को बहुत परेसानी होती है लेकीन सिर्फ पोस्ट के ईमेज और Text कापी नही हो पाए तो?

Example: आप मेरे ब्लाग के ईस पोस्ट पर राईट कलीक और स्लेक्ट नही कर सकते हैं लेकीन अन्य जगह पर राईट क्लिक और स्लेक्ट कर सकते हैं :)

Tuesday, November 8, 2011

तेज या स्लो नेट पर Gmail को Basic HTML मे कैसे खोले (URL से)

अगर ईन्टरनेट का स्पिड तेज हो और Gmail को Basic HTML  मे खोलना चाहते हों तो बहुत कम ही मौका मिलता है की "Load in Basic HTML" पर क्लिक कर पाएं और कई बार तो क्लिक करने पर भी Gmail Advance Mode मे ही लोड होता है और स्लो स्पिड हो और Gmail Advance mode मे खुलने लगे तो कई मिनट एसे ही बरबाद हो जाता है।

सबसे पहले ईस लिंक हो उठा कर बुकमार्क मे डाल दें और जब भी लागईन करें और अगर Basic HTML Mode मे खोलना हो तो लागईन करने के बाद अगर Advance mode मे लोड होने लगे तो ईस बुकमार वाले लिंक पर क्लिक कर दें और फिर Basic HTML अपने आप लोड हो जाएगा।

Thursday, October 20, 2011

ईन्टरनेट कनेक्शन का गती कैसे बढाएं?

Windows के OS मे ईनटरनेट का स्पिड/बैंडविड्थ कुछ चिजों के लिए रिजर्व होता है जिसे सायद ही हम कभी ईस्तेमाल करते हैं।

अगर तरक्की चाहीए तो रिजर्वेशन हटाना होगा। ईसे आप अपने कंप्युटर मे एसे हटा कर ईन्टरनेट का गती बढा सक्ते हैं।


Start Menu >> Run >> Type: regedit   अब ओके दबा दें और अब यहां जाएं।
HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\Windows\CurrentVersion\Explorer\RemoteComputer\NameSpace

अब NameSpace के आगे जब आप + पर चटका लगाएंगे तो दो फोल्डर देखेगा "{2227A280-3AEA-1069-A2DE-08002B30309D}" और "{D6277990-4C6A-11CF-8D87-00AA0060F5BF}"  आप ईन दोनो को डिलीट कर दें और फिर कंप्युटर को Reboot कर दें।

Screenshot: ईसमे आप देख सकते हैं की मैने ये दोनो फोल्डर डिलीट कर दिया है।

Thursday, September 29, 2011

Dewlance अब एक भारतीय रजीस्टर फर्म(Company) बन गया

20 या 25 दिनो पहले डिवलेंस(Dewlance.com) Indian Registration ACT, 1908 के तहत रजीस्टर करवाया था और कुछ ही दिनो पहले ईसके डाक्युमेंट भी मिल गए।

- अब Dewlance एक ट्रेड नेम बन गया है :)

Name: M/s Dewlance









अगर आप होस्टिंग लेना चाहते हैं तो Way4Host या Dewlance से ले सकते हैं और सबसे बढीया बात है की दोनो साईटें कोई बढी कंपनी नही है जिसमे आपको फोन करने पर या सपोर्ट पाने के लिए ईंतजार करना पडेगा और कोई धोखा का डर भी नही है और सर्वर का अपटाईम भी 99.9% है।

Sunday, September 18, 2011

Dewlance होस्टिंग का नया लोगो देखें(सिकरेट)

http://dewlance.com/cheap-windows-vps का पुराना वाला लोगो बदल कर मैने दो नए लोगो लगा दिये है, एक खुद बनाया हूं और एक दुसरे से बनवाया हूं।


ईसको मैने खुद बनाया है,  ईसमे आपको पत्तो पर और शब्दों पर पानी के बुंद गिरे हुवे दिख रहे होंगे वो "ओस की बुंदे" है और "ओस" को ईंगलीश मे "Dew" बोलते हैं ईसलिए ईस "प्रतीक चिन्ह"(logo) मे वेब स्थल(site) के नाम का अर्थ भी छुपा हुवा है।














जो दुसरे से बनवा हूं वो आप Dewlance.com पर देख सकते हैं।


- आप भी एसा लोगो अपने वेब स्थल के लिये बना सकते हैं लेकीन ईसमे थोडा समय लगता है और हरे रंग के अलावा कोई और रंग का प्रतीक चिन्ह(लोगो) बढीया नही लगता है।

Sunday, September 4, 2011

कोई शब्द कंप्युटर के सभी फाईलों मे से कैसे खोजें?

कई बाद किसी का नंबर, या कुछ लिख कर टेक्स्ट फाईल मे सेव कर के किसी फोल्डर मे डाल देते हैं और कुछ दिनो या महीनो बाद जब उसकी जरुरत पडती है तो वो नही मिल पाता है और फिर हम सभी फाईलो को खोल - खोल कर देखते हैं और कई बार नही मिलता है।

एसे मे आप Windows Grep(Download करें) की सहायता ले सकते हैं औई ईससे आप पुरे कंप्युटर मे किसी शब्द या नंबर को सर्च कर सकते हैं, अगर वो शब्द किसी फाईल मे होगा तो वो सर्च रिजल्ट मे आ जाएगा और यही नही अगर वो किसी .ZIP फाईल मे भी हो तब भी ये उसमे भी खोज देगा।


ईसका ईस्तेमाल कैसे करें?
Windows Grep ईन्सटाल करने के बाद आप उस प्रोग्राम को खोलें और Search ओपसन पर क्लिक करें और फिर उसमे Search पर क्लिक करें या CTLR+F दबाएं।

(1)



(2)



(3)



(4)




Friday, August 19, 2011

अनसन करने के बाद Gmail पुराना लागईन पेज बदलेगा, Gmail का नया लागईन पेज देखें

कुछ लोग Gmail के पुराने वाले लागईन पेज से बोर हो गए थे और अनसन पर बैठ गए थे और ईससे पहले गुगल का नाम खराब होता उसने मांग पुरी कर दिये और अपने डेवलपरों को नया लागईन पेज बनाने के लिए बोल दिया।

ये देखीये Gmail का नया लागईन पेज, अब लागईन बाक्स बडे साईज मे दिखेगा और अच्छे CSS का भी ईस्तेमाल हुवा है।


Monday, August 15, 2011

मेरा नया साईट - बिना रजीस्ट्रेसन के ईमेज अपलोड करें - ZeroMB.com

अब आप बिना एकाउंट बनाए फोट सेयर कर सकते हैं और डायरेक्ट लिंक भी दे सकते हैं।


ये मेरा नया साईट है: http://ZeroMB.com



:)

Tuesday, July 19, 2011

SPAM से छुटकारा कैसे पाएं? (बहुत आसान और अलग तरीके से)

कुछ दिनो से स्पैमींग बढ गया था जिस्से बहुत ज्यादा ही परेसानी होने लगी थी क्यों की कोई भी ईमेल आता है तो वो SMS से पता चल जाता है और ईमेल चेक करने पर स्पैम ईमेल मिलता था।


फिर मैने हत एक SPAM वाले ईमेल को रिपोर्ट करना शुरु कर दिया जिस्से स्पैम मे कमी आई और कई स्पैमरों को तो अपना ईमेल भी बदलना पडा।

ईस तरीके से बहुत ज्यादा फायदा होता है।


सबसे पहले अगर कोई स्पैम ईमेल आए तो Show original पर क्लिक करें।













ईसके बाद एक Window खुलेगा जिसमे ईमेल का हेडर आदी देख सकते हैं, उसे पुरा कापी कर लें।










ईसे कापी करने के बाद अब SPAMCOP.NET खोलें और उसपर लागईन कर लें(अगर एकाउंट नही है तो बना लें) और फिर लागईन करने के बाद आपको एक बाक्स दिखेगा जिसमे वो कापी किये हुवे टेक्स्ट को पेस्ट कर के "Process Spam" पर चटका लगा दें।















अब कुछ सेकेंड के बाद पेज रिडायरेक्ट होगा और बस आप पेज के अंत मे जाए और वहां आपको  "Send SPAM Report" दिखेगा और उसके उप्पर बाक्स होगा अगर धमकाना हो तो अपना धमकी उसमे लिख दें :)(ये अधीक ईनफार्मेसन देने के लिए होता है)   और "Send SPAM Report" पर क्लिक कर दें।


आपका काम हो गया, एक बार आप रिपोर्ट करना सिख लें तो आप बहुत ही आसानी से स्पैम वाले ईमेल रिपोर्ट कर सकेंगे। और रिपोर्ट करने के बाद आपको एक ID मिलेगा जिसपर आप बाद मे देख सकते हैं की रिपोर्ट का क्या हुवा।








 



Spam Report करने का कोई फायदा?
Gmail मे बार बार report spam पर क्लिक करने पर ज्यादा फायदा नही होता है और SpamCop वाले तरीके से हम स्पैमींग पर कुछ हद तक रोक भी लगा सकते हैं क्यों की Spamcop मे एक से दो बार रिपोर्ट करने पर स्पैमर का IP ब्लैकलिस्ट मे जुड जाता है और उस ब्लैकलिस्ट को अधीकतर ईमेल सर्वर प्रोवाईडर ईस्तेमाल कर ते हैं जिस्से स्पैमर का ईमेल रिजेक्ट हो जाता है।

रक बार भी रिपोर्ट कर दें तो स्पैमर वाले सर्वर प्रोवाईडर को ईसका जवाब देना पडता है, नही देने पर SpamCop मे बलैक्लिस्ट हो जाता है।

Friday, June 3, 2011

विदेशी होस्टिंग कंपनीयां अब ईंडिया में आने लगीं..

भारत में ज्यादा मार्केट देख कर कुछ कंपनीयां जैसे Hostdime और होस्टगेदर जैसी बडी बडी होस्टिंग कंपनीयां भारत मे भी आ गई हैं।

HostDime का तो मुंबई मे सायद डाटासेंटर भी है।

यहां पर तो कई भारतीय कंपनीयों ने मार्केटींग कर के अपना दबदबा बना लिया है लेकीन अगर आप ConsumerComplains के साईट पर देखें तो हजारो कंप्लेन हैं, एसे मे उनके लिए विदेशी कंपनीया खतरा भी बन गई हैं क्यों की लोग भी कंप्लेन कर कर के परेसान हो गए हैं और वो किसी नए और अच्छे प्रोवाईडर की तालाश हमेसा करते रहते हैं।

एक कंप्लेन का Example:








अब समय है कि हम संभल जाएं नही तो हर क्षेत्र मे विदेशीयों का ही अधीकार होता जाएगा, और ये उनके लिए भी चेतावनी है जो लोगो को बेवकुफ बना कर पैसे कमाते हैं और फोन आदी करने पर  तो 10 - 15 मिनट तक वेट करवाते हैं और फिर कोई रिसोल्युसन भी नही निकालते हैं।


एसी कुछ फ्राड कंपनीया सिर्फ मार्केटींग की वजह से चलती हैं लेकीन विदेशी होस्टिंग प्रोवाईडरों के पास ईनसे ज्यादा पैसा है जो टि.वी. पर भी अपना एड. दिखा सकते हैं...

Thursday, May 19, 2011

1GB को 64kb मे compress कैसे करें?

आज ये देख कर चौक गया, एक Game डाउन्लोड कर रहा था जो सिर्फ 64kb के फाईल मे था, उसके अंदर 2 - 3 GB का डाटा स्टोर था।

ईससे बहुत ज्यादा बैंडविड्थ तो बचा ही साथ ही साथ उस साफ्टवेयर का पता  भी चल गया जो 3GB के फाईल को मात्र 65KB मे कम्प्रेस कर देता है।


ईसमे Movie आदी कम्प्रेप्स करना ठिक नही है क्यों की आवाज और पिकचर दोनो की क्वालीटी खराब हो सकती है लेकीन मैने अभी तक movie वाले फाईल कम्प्रेस कर के नही देखा है।

अब टाईम आ गया है की 2mb का Hard Disk रखें और उसमे कई TB का डाटा रखें :)


उस साफ्टवेयर(KGB Archiver) को आप यहां क्लिक कर के डाउन्लोड कर सकते हैं।




ईस साफ्टवेयर मे एक ही खराबी दिखी की 64kb का फाईल तो 1 second मे डाउन्लोड हो जाता है लेकीन उसे decompress करने मे 1 - 2 घंटे भी लग सकते हैं, लेकीन ईससे आपका बैंडविड्थ बचेगा और अगर नेट तेज नही है तो भी आप कितने GB का भी फाईल डाउन्लोड कर सकते हैं(सिर्फ टाईम खाएगा)

Monday, April 25, 2011

Mobile के कैमरे से TV Remote का IR LED चेक करें और रिपेयर भी कर सकते हैं।

अभी कुछ दिनो पहले Airtel DTH का रिमोट हाथ से छुट गया और फिर काम करना बंद कर दिया, मैने मैनुवल देखा जिसमे लिखा था की STB(Airtel STB) को रिसेट करें, लेकीन ईससे भी कुछ नही हुवा, फिर मैने टिवी के रिमोट से भी Airtel Universal Remote को Configure किया लेकीन कोई फायदा नही हुवा।

फिर मैने Airtel DTH Customer Care को फोन किया तो जवाब मिला  की Rs.150 नए Remote के लिए और Rs.100 सर्वीस चार्ज यानी कुल Rs.250 लेकीन मैने मना कर दिया और खुद ही Airtel Showroom मे चला गया, कही भी रिमोट नही मिला फिर मैने सोचा क्यों ना खुद ही बना दूं(खराब हो ही गया था):)


कैसे चेक करें IR LED को?
पहले मैने अपने मोबाईल का कैमरा ON किया और TV के रिमोट का बटन दबाया तो IR LED कि रौसनी कैमरे मे आ रही थी(हम उस Infrared लाईट को देख नही सकते हैं)

फिर मैने Airtel के रिमोट को चेक किया जिस्से लाईट नही आ रही थी और फिर क्या था LED को निकान कर डायरेक्ट IC के पहले वाले पिन पर डाल दिया और फिर मेरा Remote ठिक हो गया :)


















ईस तरीके से आप किसी भी IR रिमोट को चेक कर सकते हैं।


Warning: मैं किसी भी क्षति के लिए जिम्मेदार नहीं रहूंगा, आप ईसे स्वयं के जोखिम पर करें, अगर आपका DTH Warranty Period मे हैं तब रिमोट को खोले नहीं क्यों की आपको नया रिमोट मुफ्त मे मिल जाएगा और रिर्फ आपको Service चार्ज देना होगा(सायद Rs.100)

रिमोट को खोलने पर आपकी वारंटी खत्म हो सकती है।

Saturday, April 23, 2011

बहुत मजेदार है Ubuntu 10.10 (Screenshot अटैज)

मेरे एक क्लाईंट का Windows OS क्रैस हो गया था और उसपर उनके बहुत ही Important डाटा थे और मै कई घंटे से उनका OS ठिक करने  मे लगा था लकीन सभी जुगाड नाकाम होता गया।

फिर जो रतन जी ने एक उबंटू का CD दिया था वही याद आया, मै उसपर कई बार Live CD का ईस्तेमाल कर चुका था और फिर मैने जल्दी से Ubuntu का लेटेस्ट 10.10 वर्जन अपने एक सर्वर पर डाल दिया और फिर Ubuntu का नया ईन्सटालेसन देख कर चौक गया।

सिर्फ दो ओपस थे "Try Ubuntu" "Install Ubuntu" मैने ट्राई पर चटका लगाया और Ubuntu बिना किसी देरी के ही उसी वकत खुल गया(पुराने वर्जन पर 10 - २० minute मे उबंटु का डेस्क्टाप दिखता था)

ये कुछ स्क्रीन साट, ईसमे कुछ नया बदलाव भी है जैसे प्रोग्राम बंद करने वाला बटन दाई ओर से बाई ओर चला गया है और अन्य  जानकारी  आप उबंटु के साईट से ले सकते हैं।



फोल्डर पर Right क्लिक करने पर बहुत सारे ओपसन दिखें:




और भी स्क्रिन-साट डालता लेकीन क्लाईंट का OS ठिक करना था ईसलिए दो ही स्क्रिन साट बना पाया था।

अब लगता है की Windows का उपयोग कहीं कम ना हो जाए :)

Thursday, April 7, 2011

PayPal: अब आप कुछ खरीद नही सकते या पैसे भेज भी नही सकते... RBI का नया Rule..

अब आप किसी को भी पेपल से पैसा नही भेज सकते हैं, अगर आपको कुछ भी खरीदना हो तो क्रेडीटकार्ड या Debit कार्ड का ईस्तेमाल करना होगा..

RBI के ईस नए बेकार से कानुन के बाद पेपल ने एसा कर दिया...


अब आप अपने पेपल बैलेंस का उपयोग नही कर सकते हैं, सिर्फ पैसा ले सकते हैं और उसे Withdraw कर सकते हैं।



लेकीन सबसे अच्छी बात है की अभी अभी कई युजर जो पहले Debit कार्ड ADD नही कर पाते थे वो पेपल मे अपना कार्ड ADD करने मे सफल रहे हैं|


Good luck... :)

Friday, April 1, 2011

किसी भी कंप्युटर या साईट को हैक करने वाला साफ्टवेयर(गुगल जैसी कंपनीयां भी ईससे डरती हैं)

जि हां, किसी भी कंप्युटर या साईट को हैक करने वाला साफ्टवेयर जिसमे बहुत कम मेहनत होता है

जैसे अगर साईट हैक करना हो तो हम FTP, SSH, root पर अटैक करना पडटा है लेकीन मेनुवली खुद करने मे कई वर्ष लग जाएंगे।

ईस साफ्टवेयर से गुगल भी डरता है ईसलिए ईसका लिंक बहुत कम लोग ही जानते हैं।


......
...
..


ईस साफ्टवेयर का नाम है....
..
.
.
.
.

....
..

..

..
.

.
अप्रैल फुल....


जी हां आप अप्रैल फुल बन गएं.... :)

Friday, March 25, 2011

फायरफाक्स: किसी भी साईट या ईमेज को ब्लाक करें।

अगर आप किसी साईट पर डेली विजीट करते हों और उसपर बडे बडे ईमेज वाले एडवर्टाईजमेंट से परेसान हैं या अगर आप ईस बात से डर रहे हों की कहीं आपके नेट से कोई PayPal जैसे साईटों पर साईनअप नही कर दे तो आप ईस फायरफाक्स के एडआन को ईस्तेमाल कर सकते हैं।

यहां क्लिक कर के ईन्सटाल करें।


पुरे डामेन को कैसे ब्लाक करें?
आपनें http://एक्जाम्पल.com को तो ब्लाक कर दिया है लेकीन अगर आप ईस डामेन का कोई सबडामेन खोलेंगे तो साईट खुल जाएगा, ईससे बचने के लिए आप पुरा Wildcard domain ब्लाक कर सकते हैं।

एसे करें ब्लाक:  http://*.एक्जाम्पल.com/*     <<  अब कोई भी ईस डामेन के Sub-Domain आदी कुछ भी नही खोल पाएगा।




ईमेज ब्लाक कैसे करें?
ईमेज का लोकेसन कापी कर के blacklist मे एड कर दें।

जैसे अगर गुगल का ईमेज ब्लाक करना हो तो मै पहले google.com पर जाएं, फिर ईमेज पर राईट क्लिक कर के "Copy Image Locaiton" पर क्लिक करें, ईससे ईमेज का लोकेसन कापी हो जाएगा फिर आप फायर फाक्स के Tools >> Add-ons >> Block-Site के "Option" पर क्लिक करें।

ईसके बाद  Blacklist मे Add पर क्लिक कर के Image Location पेस्ट कर दें।



किसी साईट को ब्लाक कैसे करें।
Blacklist के ओप्सन मे जाने के बाद "Add" पर क्लिक  करें फिर उसमे साईट का एड्रेस डाल दें और ओके पर चटका लगा दें।

Thursday, March 17, 2011

नया सर्वर खरिद लिया - फोटो भी देखें

अभी कुछ दिनो पहले मैने नया सर्वर लिया था जो आज ही Active हुवा और ये सर्वर Colorodo, US के डाटासेंटर मे है, मैने सोचा हिन्दी ब्लागर भी सर्वर के फोटो देख कर ईसका लुफ्त उठाएंगे ईसलिए DataCenter से आग्रह किया की एक - दो फोटो भी भेज दें और कुछ ही देर मे मेरे सर्वर का फोटो भी मिल गया :)





















2nd Hand होने का प्रुफ :)
















:)

Wednesday, March 16, 2011

Gmail मे महत्वपुर्ण ईमेलों को कंप्युटर पर कैसे सेव करें?

जिमेल एकाउंट मे कई एसे ईमेल होते हैं जो कभी भी काम आ जाते हैं और अगर हम अपने एकाऊंट का पासवर्ड ही भुल जाएं या कोई हैक कर ले तो आप अपने कई महत्वपुर्ण ईमेल खो देते हैं ईसलिए आज मै आपको बताने वाला हूं की कैसे Gmail एकाउंट के ईमेलों को अपने कंप्यूटर पर सेव करें।


हम कई प्रकार से जिमेल एकाउंट के ईमेलों को अपने कंप्युटर पर सेव कर सकते हैं जैसे -  POP3 Client Software से, ईसमे Microsoft Outlook, Thunder bird आदी लेकीन मै आपको सबसे आसान तरीका बताउंगा।


Gmail Backup साफ्टवेयर से अपने ईमेल को कंप्युटर पर सेव करें।





सबसे पहले आप यहां क्लिक कर के Gmail Backup का साफ्टवेयर डाउनलोड करें। फिर ईन्सटाल करने के बाद उसे खोंलें और Gmail Login मे अपने जिमेल एकाउंट का एड्रेस और Password फिर बैकअप फोल्डर चुनें(जहां आपको ईमेल सेव करना हो वही लोकेशन चुनें) और अगर आपको सिर्फ नई ईमेल हि डाउन्लोड कर ने हों तब "Newest Email" को वैसे ही छोड दें या अगर Date के हिसाब से करना हो तो "Newest Email" को अनमार्क कर के अपना समय चुनें और फिर बैकअप पर क्लिक कर दें।





















धयान रहे: डाउन्लोड होने मे थोडा समय लगता है लेकीन आप डाउन्लोड प्रोग्रेस भी देख सकते हैं।

Friday, February 25, 2011

"React OS" - Windows का अल्टरनेटीव OS, मात्र 40mb का .. :)

एक बहुत बढीया Operating System दिख गया जो OpenSource थो है ही साथ मे Windows का अल्टरनेटीव भी है, जो आप Windows मे कर सकते हैं वो आप "React OS" पर भी कर सकते हैं।

सिर्फ 40mb का है, React OS - Windows का अल्टरनेटीव OS, मात्र 40mb का .. :)


ईसमे फायरफाक्स आदी प्रोग्राम भी चल सकते हैं:

MSN:


Reg Seeker:(ये एक Windows Software है जो ReactOS पर चलता है)



React OS का आफिसीयल साईट(डाउन्लोड भी कर सकते हैं): http://www.reactos.org/en/index.html


ईसपर कई सारे साफ्टवेयर चल सकते हैं जैसे Visual basic, mozilla thunder, Registry Editor(windows जैसा ही है), Quake III Arena(Windows game) आदी.. :)

Monday, February 7, 2011

Dewlance का Pagerank 4 हो गया और गुगल ने साईटलिंक भी बना दिया :)

मेरे वेबहोस्टिंग साईट - Dewlance.com का पेजरैंक 4 हो गया और गुगले ने मेरे साईट के लिए "SiteLinks" भी बना दिया।

Google Page Rank 4









मेरे साईट का "SiteLinks"

Thursday, February 3, 2011

Android मोबाईल - बहुत बढीया है, पुरी जानकारी

Android का नाम आप अच्छी तरह से जानते होंगे, लेकीन कई लोगो ने ईसे ईस्तेमाल नही किया क्यों कि ढेर सारी बाते हैं जो आप जानना चाहते हैं लेकीन पता नही चल पा रहा होगा।

ईसके सामने Nokia का ’Symbian os" Outdated लगता है, एन्ड्राईड मे बहुत सारी खुबीयां हैं।

ईसमे एसे एसे एप्लीकेशन हैं जो बहुत ज्यादा उप्योगी हैं


Android Market














यहां से आप कोई भी एप्लीकेसन खरीद सकते हैं, मुफ्त वाले एप्लीकेसन ईन्सटाल कर सकते हैं वो भी सिर्फ 1 या 2 -क्लिक में।


कुछ मजे करने वाले एप्लीकेशन -
Talking Tom:  


















आप जो बोलेंगे ये उसे अपने अवाज मे दोबारा रिपीट करता है, आप ईसको पिट भी सकते हैं, ये आपको चिढाने के लिए स्क्रिन को स्क्रैच भी करेगा.. :)

1. Yahoo Answer: - एक क्लिक में  Yahoo Answer से जुड सकते हैं, Question पुछ सकते हैं, या उसका उत्तर भी दे सकते हैं।

2: Wikipedia - विकीपिडीया के कोई भी आर्टीकल आसानी से सर्च कर के पढ सहते हैं।

3. Alarm: जैसे चाहें वैसे एलार्म लगा सकते हैं। हर रोज एक टाईम पर बजने वाला एलार्म, आदी..

4. Need for Speed Shift: बहुत मजेदार कार Racing गेम है, जिसे आप Android मोबाईल पर खेल सकते हैं।

5. Angry Bird: ये भी एक बहुत मजेदार गेम है।

6. Gmail ईसमे पहले से ही ईन्सटाल होता है, कोई भी ईमेल आएगा तो आपको एलर्ट मिल जाएगा, अगर आपने अपने मोबाईल को पैटर्न वाले आपसन से ब्लाग किया है तो आपने जो भी सब्से पहले एकाउंट डाला होगा उसी एकाउंट से अनब्लाक भी कर सकते हैं।

8. पता है, आप कहेंगे की कुन्नू भाई पहले गिन्ती सिख कर आओ, 6 के बाद 8 नही 7 आता है :)

ईसमे और बहुत सारे Feathers हैं जीसे बताते बताते कई घंटे लग जाएंगे।

Saturday, January 29, 2011

पेपल - RBI का नया नियम - कुछ खरीद नही सकते... आदी...

आज सुबह पेपल का ईमेल मिला जिसमे लिखा था कि नया नियम  1 march 2011 से लागु होगा।

अगर आपके पेपल खाते मे पैसा है तो उसे जल्दी से निकाल लें और 1 march 2011 के बाद अगर आप
goods/services के लिए किसी से पैसा लेते हैं तो आपको उस प्रोडक्ट का receipt   मिलने के बाद 7 दिनो मे पैसे को अपने बैंक मे Withdraw करना पडेगा।

ये नया नियम पेपल को RBI के नए नियम कि वजह से लगाना पड रहा है(ईमेल मे लिखा था)

तो ये RBI ने हमें "65th independence day" पर ये गिफ्ट दिया है, अब हमको अंग्रेजो के जमाने से ज्यादा आजादी मिल गई है।

Indian Govt.   swiss बैंक मे पैसे रखने वालो पर एसा नियम नही लगा रही है।


नया नियम: 
1. export related payment $500 से ज्यादा का नही कर सकते।
2. Future मे आप अपने पेपल के बैलेंस से कुछ खरीद नही सकते और अगर आप कुछ सेल करते हैं तो Receipt मिलने के बाद  7 दिनो मे आप उस पैसे को बैंक मे Withdraw  करना होगा..
पुरी जानकारी, FAQ आपको ईस सा:  https://www.paypal-apac.com/india/





RBI ने आप आदमी पर $500 पर लिमीट लगा दिया है, क्या RBI सोच रही है की एक आम आदमी एक महीने मे 1500 भी नही कमाए?


ईसपर किसी ने साईट बनाया है: We're worth more then 500





लगता है ये सब ठिक करने के लिए अगले चुनाव मे खडा होना पडेगा...

Sunday, January 23, 2011

Micromax A60 Review - रिवयु - बैटरी, कैमरा, आदी...

Micromax A60 - Android फोन मैने कुछ दिनो पहले खरीदा था, कई रिवयु नेट पर तो है लेंकीन सब लगता है की
Micromax से पैसे ले कर लिखें हों

ईस मोबाईल के फिच्रर्स आप यहां क्लिक कर के देख सकते हैं।


ये देखीए, एक सबुत

















1. Camera बहुत बेकार है, 3.2 Mega Pixel का है लेकीन VGA Camera से भी बेकार कैमरा है, माईक्रोमैक्स ने एडवर्टाईज किया है की Camera Autofocus है और डिब्बे पर भी लिखा था लेकीन कैमरा Autofocus नही है(फ्राड कर के प्रोडक्ट बेचने वाला चाईनीज कंपनी)

2. Audio Quality बहुत ही घटिया है, Speaker on करने पर हिस्सींग कि आवाज आती है, फोन पर बात करने के लिए ये मोबाईल नही है।

3. Video Recording: एसा लगता है की कैमरा 3.2 MP का है ही नही, एक दम बेकार विडीयो क्वालीटी है।

4. Internet: 3G?  -  3G तो है लेकीन सिर्फ दिखावे का, और GPRS, EDGE का स्पिड बहुत बेका है, कुछ लोड करना हो या पेज भी खोलने मे 3 - 4 मिनट ले लेता है, PC से ईसे माडम के रुप मे जोडने पर हर कुछ Second मे डिस्कनेक्ट हो जाता है, नेट चलाना तो मुसकिल ही नही नामुंकिन है।


5. Android: Android OS की वजह से ही ईसे लोग खरीद रहे हैं नही तो Rs.20 रुपए मे भी ईसे खरीदना पैसा फेकने के बराबर होता। ईसमे Android का लेटेस्ट वर्जन नही है और अपग्रेड भी नही कर सकते, पुराना वाला ईसमे जो वर्जन है वो MicroSD कार्ड मे Move नही करता लेकीन Internal memory 150MB है।

6. ईस Micromax A60 डब्बे का प्राईज Rs.6500 - Rs.6700 तक का है(सायद अन्य सहरो मे महंगा हो या और सस्ता हो)


अगर कम पैसे मे Android लेना हो तो ये खरीद सकते हैं, लेकीन अगर आप बढीया कैमरा, विडीयो कैमरा, और बेहतर आउडियो क्वालीटी चाहीए तो ईसे नही खरीदें।



मैने जो डब्बा खरीदा है उसे मै जल्दी ही सेल करने की सोच रहा हूं, लेकीन उससे पहले थोडा Android, Google map, aGPS, Internet(slow), आदी ईस्तेमाल कर के देख लूं।

Saturday, January 15, 2011

CSS + HTML सिखें और ब्लाग मे मेन्यु बटन लगाएं(बढीया Menu)

ब्लाग को वेबसाईट का लुक देने से विजीटर तो अट्रैक्ट होते ही हैं और अगर साथ मे ब्लाग मे मेन्यु भी हो तो और अच्छा रहता है, ईससे आप अपने अन्य साईटों पर या पोस्ट पर जा सकते हैं।

एक स्क्रिन साट देखें:(डिमो आप मेरे ब्लाग मे उप्पर Header के पास देख सकते हैं)



आप ईस मेन्यु को कहीं भी लगा सकते हैं, चाहे वो ब्लाग हो या साईट।


सबसे पहले हम HTML मे लगाना सिखेंगे:
अपने कंप्युटर मे कही एक फोल्डर बनाएं जैसे डेस्कटाप पर भी बना सकते हैं और  उस फोल्डर का नाम दे दें "experiment" या कुछ भी।

उस फोल्डर मे एक index.html  नाम का फाईल बनाएं और उसमे ये कोड डाल दें और उसे सेव कर दें(अगर index.html को खोलने पर नही खुले तो तो नोटपैड मे ये कोड डाल के index.html नाम से सेव कर दें)
Code:

<!DOCTYPE HTML PUBLIC "-//W3C//DTD HTML 4.01 Transitional//EN">

<html>

<head>

<title>KunnuBlog.Blogspot.com</title>
<meta http-equiv="content-type" content="text/html; charset=ISO-8859-1">
<meta name="author" content="Kunnu Singh">
<meta name="description" content="HTML CSS Tutorial - Kunnu Singh">
<meta name="keywords" content="HTML Tutorial, Hindi HTML CSS Tutorial,etc">
<meta name="generator" content="KunnuBlog">

<style type="text/css">
/* --------------------------------------------------------------
HTML CSS - Button - Blogger...etc..
-------------------------------------------------------------- */

input.button,input.buttongo,input.buttonwarn {
    margin:0 7px 0 0;
    background-color:#E8E7E7;
    border:1px solid #F6F6F6;
    border-top:1px solid #eee;
    border-left:1px solid #eee;
    line-height:120%;
    text-decoration:none;
    font-weight:bold;
    color:#7F9079;
    cursor:pointer;
    width:auto;
    overflow:visible;
    padding:4px 7px 3px 7px;
}
input.button:hover{
    background-color:#C0E8FD;
    border:1px solid #ADDCF1;
    color:#5197DE;
}
input.buttongo:hover{
    background-color:#E6EFC2;
    border:1px solid #D5F35E;
    color:#529214;
}


</style>


</head>

<body>
<p> 
  <input name="Button" type="button" class="buttongo" onclick="window.location='http://kunnublog.blogspot.com/home'" value="Home"/>
  <input value="About us" onclick="window.location='http://kunnublog.blogspot.com/home'" class="buttongo" type="button"/>
  <input value="About Blog" onclick="window.location='http://kunnublog.blogspot.com/home'" class="buttongo" type="button"/>
  <input value="About me" onclick="window.location='http://kunnublog.blogspot.com/home'" class="buttongo" type="button"/></p>
</body>

</html>

ईसमे CSS ईन्टरनल है यानी की बटन के होवर आदी सब ईसी कोड मे है, आप अपने साईट का URL या मेन्यु का नाम कोड के अंत मे बदल सकते हैं।

Monday, January 3, 2011

अब एन्टीवायरस की जरूरत नही है और गलती से कुछ डिलीट भी होगा तो कोई बात नही

मयंक जी के ब्लाग पर घुमते घुमते एक एसा साफ्टवेयर के बारे मे पता चला जो डाटा प्रोटेक्शन करने के साथ साथ एन्टीवायरस की जरूरत को भी खतम करता है।

  • गलती से फाईल आदी डिलीट हो जाए तो कोई बात नही अगली बार कंप्युटर आन करेंगे या रिस्टार्ट करेंगे तो वो फाईल उसी जगह पर आ जाएगा
  • डेस्कटाप के आईकन अगर ईधर - उधर हो जाए तो भी कोई बात नही अगली बार कंप्युटर बुट होगा तो ठिक हो जाएगा
  • कोई आपके कंप्यूटर मे कुछ छिपा कर नही डाल सकता
  • ईससे आप का कंप्यूटर फ्रिज हो जाता है यानी ईसे डालने के बाद आपके कंप्युटर मे कोई भी बदलाव तभी तक होगा जब तक आपने कंप्युटर आन किया है, जैसे ही आफ करेंगे तो फिर वो सब बदलाव हट जाएगें और अगर कोई साफ्टवेयर डालना चाहते हों या कोई बदलाव करना हो तो पहले साफ्टवेयर को Disable करें फिर Reboot फिर आप कोई साफ्टवेयर आदी डाल सकते हैं और फिर से उसे ईनेबल कर दें।
साफ्टवेयर का साईज:  मात्र 5 mb


ईन्सटाल कैसे करें ईसे(डाउन्लोड लिंक पोस्ट के अंत मे दिया है)


ये खोज मयंक जी का है ईसीलिए आप उनके  ब्लाग पर जा कर अन्य जानकारी लें और वहीं से ईस साफ्टवेयर को डाउन्लोड भी कर सकते हैं
http://mayankaircel.blogspot.com/2010/07/blog-post_06.html
Related Posts with Thumbnails