Wednesday, November 27, 2013

Firefox मे JavaScript ईनेबल डिसेबल कैसे करें?

पुराने वाले फायरफाक्स मे जावा स्क्रिप्ट ईनेबल/डिसेबल करना तो आसान था लेकीन नए फायरफाक्स मे "जावा स्क्रिप्ट" को ईनेबल/डिसेबल करने का आपसन "Tool" मेन्यु से ये आपसन हट गया है।

जावा स्क्रिप्ट डिसेबल करने के कई वजह हैं ईसलिए ये आपसन अधीकतर लोग उपयोग करते हैं।


नए फायरफाक्स मे जावा स्क्रिप्ट ईनेबल/डिसेबल कैसे करें?


1. फायरफाक्स के एड्रेस-बाक्स मे about:config टाईप कर के किबोर्ड पर एन्टर बटन दबाएं।







2. एन्टर दबाने के बाद एक वार्नींग आएगा "This may void your warranty" उसके निचे "I'll be careful, I promise" पर चटका लगाएं। (चटका = क्लिक)










3.  अब "Search" बाक्स मे लिखें javascript.enabled और फिर लिखने के बाद javascript.enable वाला आपसन आपको उसके निचे दिखेगा।












4.  javascript.enabled के उप्पर राईट क्लिक कर के "Toogle" पर क्लिक करेंगे तो "default" status से "user-set" पर बदल जाएगा या javascript.enabled के आपसन पर दो बार लेफ्ट क्लिक भी करने पर आपसन ईनेबल/डिसेबल हो जाता है। अगर जानना है की जावा-स्क्रिप्ट ईनेबल है या डिसेबल तो value फिल्ड को देखें, False है तो ईसका मतलब जावा-स्क्रिप्ट डिसेबल है और True है तो ईनेबल है।









Thursday, August 22, 2013

आपका डाटा, फेसबुक, जिमेल सब अमेरीका ने चुरा लिया है और Windows OS मे बैकडोर डाला है ताकी कंपनीयों पर नजर रख सके

सायद आपको पता ही होगा कि अमेरीका की NSA(National Security Agency), FBI आदी एजेंसियों का सच सामने आ चुका है और धीरे धीरे खुलासा होता जा रहा है।

दुनीया का अधीकतर कम्युनीकसन अमेरीका से ही होता है और ईसी का फायदा उठाते हुवे अमेरीका ने एक "PRISM", "XKeyscore" और "Tempora" नाम का प्रोग्राम चलाया जिसमे ये ईनटरनेट और फोन से होने वाले गतीविधीयों को रिकार्ड करने लगे और कई अमेरीकन कंपनीया ईसमे सामिल हो गई। ईन कंपनीयों का लिस्ट ये रहा।



1. Microsoft
2. Yahoo
3. Google
4. Facebook
5. PalTalk
6. Youtube
7. Skype
8. Aol
9. Apple




अगर आपका एकाऊंट/ब्लाग/अदी कुछ भी ईन कंपनीयों मे है तो समझ लें की आपका भी NSA/FBI वालो ने ईमेल पढा है, आपके पासवर्ड आदी रिकार्ड कर लिया है। फ़ेसबुक का पुरा एकाउंट भी रिकार्ड करते हैं चाहे उसमे आप कोई भी गतीवीधी किया हो। आपका सर्च हिस्टरी आदी।

जरमनी ने लोगो को सावधान किया है की Windows 8 मे बैकडोर साफ्टवेयर डाला है जिससे NSA/FBI के लोग आपके कंप्युटर को भी कंट्रोल कर सकते हैं। आपके हार्ड डिस्क का डाटा ले सकते हैं और कंपनीयों की सिकरेट जानकारी  को भी ले कर उसका कोई भी ईस्तेमाल कर सकते हैं।

एप्पल का फोन चाहीये? मुफ्त मे Google Talk, Yahoo messenger या Gmail SECURE Drive?


Google Search: जो भी सर्च करते हैं उसे NSA/FBI वाले छिपके रिकार्ड करते हैं
Facebook: आपका परसनल चैट भी पढते हैं
Skype:  विडीयो चैट, चिट आदी सब को पढते हैं और देखते हैं

अपने सर्च ईंजन को अभी बदलें, Bing, Google Search आदी के जगह http://duckduckgo.com या www.ixquick.com का ईसतेमाल कर सकते हैं।

- ईसको हलके मे बिलकुल नही लें। आपके डाटा का गलत ही ईस्तेमाल करेंगे। एसे घटीया कंपनीयो से दुरी अभी बनाईए। लिस्ट दिया ही हूं और United States का सामान/साफ्टवेयर आदी का ईस्तेमाल धीरे धीरे बंद करें।

Tuesday, August 6, 2013

हिन्दी ब्लाग/वेबसाईट से अब पैसे कमाएं

एक नया वेबसाईट खोला हूं जिससे हिन्दी या किसी भी भाषा वाले ब्लाग/वेबसाईट से आसानी से पैसा कमा सकते हैं और कोई लिमीट भी नही है।

नए वेबसाईट का पता: http://earn.kunnublog.com  - ईस साईट पर सब कुछ दिया गया है की क्या करना है और वो भी हिन्दी भाषा मे।



कोई एक हिन्दी ब्लागर है जो ईस तरीके से पैसा कमाया है?
हां, कुछ ब्लागर हैं जो कई वर्षो से ईस तरीके से पैसा अपने ब्लाग के जरीए कमा रहे हैं और उनका पैसा मै NEFT/Banking के जरीए देता रहता हूं।


पहले क्यों नही बताए?
पहले सिर्फ अंग्रेजी भाषा वाले साईट ही ईसका उपयोग करते थे लेकीन पिछले वर्ष से कई हिन्दी वेबसाईट वाले और भारतीय लोग ईस प्रोग्राम से जुडे हैं और कारगर साबीत हुवा है।


कहां के लोग ज्यादा हैं?
भारत मे ज्यादा उत्तर प्रदेश के, कुछ दिेल्ली से, गुजरात आदी से हैं।

अधक जानकारी के लिए आप  www.earn.kunnublog.com पर जाएं।

Monday, August 5, 2013

उबंटू कैसे ईन्स्टाल करें? (विडियो टुटोरीयल)

उबंटू पहलीबार अपने कंप्युटर मे डाल रहे हैं तो ये हिन्दी विडीयो टुटोरीयल देख सकते हैं।

धयान रहे: अगर पहले से ही "Windows" या कोई अन्य OS डला है आपके कंप्युटर मे डला है तो दुसरे तरीके से ईन्स्टाल करना होगा नही तो आपके कंप्युटर का सारा डाटा नस्ट हो जाएगा। अपने रिस्क पर एसा करें।

Friday, July 19, 2013

SSD हार्ड डिस्क - 2 Second मे 1GB का डाटा कोपी/पेस्ट करता है और लमबी अवधी तक चलता है

SSD यानी ईसको Solid State Disk कहते है, ये Gaming आदी मे बहुत ज्यादा उपयोग होता है और अब ईसका ईस्तेमाल आम कंप्युटर मे भी होने लगा है क्यों की ईसका कापी/पेस्ट करने का स्पिड बहुत तेज होता है और जल्दी खराब भी नही होता है।



Hard Disk जो अभी ईस्तेमाल हो रहे हैं वो बहुत से बहुत 3 से 5 वर्ष तक ही चल पाते हैं और कई तो सार्ट-सर्कीट के सिकार हो जाते हैं या Null हो जाते हैं क्यो की हार्ड डिस्क मे मुविंग पार्टस होते हैं और वहीं SSD मे मुवींग(घुमने वाला) कोई पार्ट नही होता है, SSD चलते समए कोई आवाज नही निकालता है और ये सार्ट-सर्कीट के सिकार भी बहुत कम होते हैं।

HDD(Hard Disk) और SSD मे क्या अंतर है?

SSD:
- Reading/Writing स्पिड तेज होता है (300 - 500 MB/s)
- 1000+ IOPS होते हैं, अगर एक से ज्यादा फाईल एक टाईम पर कापी/पेस्ट कर रहे हैं को स्पिड पर ज्यादा फर्क नही पडेगा

- आवाज नही करता है या वाईब्रेट नही करता है
- Magnet से डाटा नस्ट होने का डर नही होता है
- कम ईलेक्ट्रीसीटी का ईसतेमाल करता है
-  मुवींग पार्ट नही हैं ईसमे ईसलीए गरम बहुत देर तक ईस्तेमाल करने पर होता है
-  15 से 20 सेकेंड मे आपका विन्डोज ओपरेटींग सिस्टम बुट कर देगा
-  छोटे आकार का होता है
-  1GB का मुवी सिर्फ 2 सेकेंड मे कापी कर देगा यानी 10GB डाटा 20 - 25 सेकेंड मे कापी/पेस्ट कर सकता है
-  डाटा SSD पर जयादा सिक्योर होता है।


HDD
- Reading/Writing स्पिड 40 से 100 MB/s होता है
- 100+ IOPS होते हैं, अगर एक से ज्यादा फाईल एक टाईम पर कापी/पेस्ट कर रहे हैं को स्पिड कम हो जाएगा

- ज्यादा ईस्तेमाल करने पर आवाज आ सकता है और कई बार कापी/पेस्ट करते समए आवज कर सकता है

- Magnet से डाटा नस्ट हो सकता है
- SSD से थोडा ज्यादा ईलेक्ट्रीसीटी का ईसतेमाल करता है
-  मुवींग पार्ट होते हैं ईसमे ईसलीए देर तक ईस्तेमाल करने से या कोई बडा डाटा कापी/पेस्ट करने पर गरम हो सकता  है
-  30 - 50 सेकेंड मे आपका विन्डोज ओपरेटींग सिस्टम बुट करता है
- आकार बडा होता है
-  डाटा खोने का चांस ज्यादा होता है।


SSD क्या HDD से अच्छा होता हैं?
- हां, लेकीन अगर आपको स्पिड से कोई फर्क नही पडता है और ज्यादा पैसा हार्डडिस्क पर खर्च नही करना चाहते हैं तो HDD ही आपके लिए अच्छा है।

SSD मे कुछ खामीया भी हैं...
- महंगा होता है, सिर्फ 120GB के SSD हार्ड डिस्क का प्राईज Rs.6000 - 7000 है और 250GB का तो आसमान छु रहा है लेकीन अगर आप विदेश से SSD ड्राईव खुद ईम्पोर्ट कर के लाएं तो 250GB तक का SSD सिर्फ Rs.6000 या 7000 मे आ जाएगा और 512GB का SSD Rs. 18000 - 20000 मे मिल जाएगा वहीं 1TB का भी HDD सिर्फ Rs.3000 - Rs.4000 मे मिल जाता है।

- SSD का सबसे ज्यादा स्पेस वाला  ड्राईव 512GB का है वही HDD का 2TB और 3TB का है।

Tuesday, June 25, 2013

बैंक एकाउंट को हैकरों से सुरक्षीत कैसे रखें?

अब हैकींग बहुत ज्यादा बढ गया है, बडे बडे कंप्युटर के एक्शपर्ट भी अपना कंपयुटर या आनलईन बैंक एकाउंट सुरक्षीत नही रख पाते हैं लेकीन आप कुछ बातो का धयान रखेंगे तो फिर आपका एकाउंट कोई हैक नही कर पाएगा।


ओनलाईन बैंक एकाउंट कैसे सुरकक्षीत रखें?
 1. ओनलाईन बैंक एकाउंट एकटीवेट हो जाए तो वेलकम किट मे बैंक के वेबसाईट का पता देखें और बैंक का वेबसाईट गुगल मे खोज कर नही खोलें और ना ही अंदाजा लगाएं की बैंक का वेबसाईट उसके नाम पर ही होगा नही तो हो सकता है की आप किसी गलत वेबसाईट पर चले जाएं और आपका एकाउंट हैक  हो जाए।

2.  बैंक के वेबसाईट लागईन पेज पर HTTP(S) नही लगा हो तो लागईन नही करें। कोई भी बैंक बिना http(s) वाले एड्रेस के बिना लागईन नही देता है।



3.  बैंक का पासवर्ड किसी और वेबसाईट पर ईस्तेमाल नही करें, एसा नही करें की आपके ईमेल का पासवर्ड और बैंक का पासवर्ड एक ही हो।

4.  बैंक से कई भी ईमेल आए जिसमे लिखा हो की ईस लिंक पर क्लिक कर के लागईन करें तो उसपर क्लिक नही करें। कभी भी ईमेल मे दिये लिंक पर क्लिक नही करें और अगर स्पैम ईमेल हो तो उसको खोले भी नही।

5. कभी लागईन किये और पासवर्ड एरर(error) आ जाए तो पासवर्ड उसी समय बदल दें, अगर किसी साईट पर कुछ खरीद रहे हैं और पासवर्ड बदलने के लिए कहे तो धयान से चेक करें और देखें कि क्यो पासवर्ड बदलने के लिए कह रहा है, अगर गलती से पासवर्ड बदल दियें तो ट्रानजेकशन करने के बाद बैंक के वेबसाईट पर लागईन करें और फिर से पासवर्ड बदल दें।

6. सिर्फ कुछ ही पापुलर साईटों से आनलाईन सापिंग करें, किसी अनजान साईट पर क्रेडिट कार्ड आदी और ओनलाईन बैंकींग करने से बचें


7. ईमेल मे कभी भी किसी एकाउंट का पासवर्ड बदलने के लिए लिंक दिया हो तो उसपर क्लिक नही करें, क उदाहरण के लिए ये URL है जो हैंकीग मे आसानी से ईस्तेमाल होता है, ईसमे आपको दिख रहा है की example.com डोमेन है लेकीन असली डोमेन ईसमे example.ch है और उससे पहले फोल्डर नेम और सबडोमेन नेम है जो आपको धोखे से मुर्ख बनाने के लिए दिया होता है https://example.com/xyz/login/hck/example.ch/shdhs/shdhd  (ये साईट लग रहा है ना की example.com है लेकीन डोमेन नेम तो example.ch है जो बिच मे लिखा गया है ताकी आप उसपर धयान नह दे पाएं)

8. नेट से किसी भी सांईट से सोफ्टवेयर डाउलोड कर के ईनस्टाल करने की आदद को बंद कर दें, उसमे वायरस आदी हो सकता है जो आपके किबोर्ड और वेबसाईट के लागईन को रिकार्ड कर के हैकर को भेज  सकता है।


9. जावा(Java) हमेसा अप-टु-डेट रखें, http://www.java.com/en/download/testjava.jsp

10. एन्टीमालवेयर का ईस्तेमाल कर सकते हैं जो वायरसे से खराब साईटों को अपने आप ब्लाक कर देता है। जैसे आपने example.com वेबसाई खोला जिसपर वायरस है तो ये अपने आप उसको ब्लाक कर देगा।  AntiMalware Software: http://www.malwarebytes.org/products/malwarebytes_free/

11. कैफे या बाहर के कंपयुटरों से बैंक एकाउंट मे या ईमेल मे लागईन नही करें।

12. अपने बैंक का पासवर्ड अपने बैंक के किसी भी करमचारी को नही दें चाहो वो बैंक मैनेजर ही क्यो ना हो और पासवर्ड सिर्फ आपके लिए होता है ईसलिए किसी दुसरे को भी नही बताएं।

13. कई बार फैमीली मेंबर को जब जरुरत होती है तो बैंक का पासवर्ड/क्रेडीट कार्ड  की जानकारी sms से या फोन पर दे देते हैं लेकीन अगर बहुत जरुरी नही हो तो एसा नही करें और अगर बताना ही है तो आधा आधा जानकारी दो अलग अलग SIM से भेजें।

14. कई साईटें आपको उपाए बताती है की कैसे Paypal.com को हैक करें, क्रेडीट कार्ड ट्रिक आदी के लिए तरीके बताते हैं लेकीन ये आपको वही उपाए बताते हैं जिससे आपका वो एकाउंट हैंक कर लें, उदाहरण के लिए कई साफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए कहेंगे जिसमे वायरस/किलागर होता है।


15. अगर बैंक एकाऊंट हैक हो गया हो तो उसी समय डेवीड कार्ड/क्रेडीट कार्ड आदी को बंद करवा दें और अपने बैंक के ब्रांच से समपर्क करें।


Friday, June 21, 2013

हिन्दी शब्द जिसका अब ईस्तेमाल नही होता या अंग्रेजी मे बदल गए हैं

ये शब्द बहुत कम ब्लाग पर ही पढने के लिए मिलते हैं और ईनका ईस्तेमाल अब बहुत कम होता है या ईसको अंग्रेजी शब्दों से बदल दिया गया है।
  1. लोपथगामिनी (Train/Rail)
  2. वचन
  3. दुस्ट
  4. मूर्ख
  5. चटका (अब कहते हैं: Click या क्लिक)
  6. वैश्विक (अब: Global)
  7. दबाना (अब: Press)
  8. समाचार (अब: News) 
  9. मोटर साइकिल  (अब: Bike)
  10. महाविद्यालय (Collage)
  11. विश्वविधालय (University)
  12. सड़क (रोड)
  13. मार्ग (Route)
  14. बड़ी सड़क (Highway - नोट: अधीकतर गांव मे ’बडी सडक’ बोलते हैं)
  15. शहर (City)
  16. राज्य (State)
  17. ईस्तेमाल (Use)
  18. विशेषज्ञ (Expert)
  19. सर्वश्रेष्ठ (Best)
  20. जलपान (Breakfast/food)
  21. डाकखाना (Post Office)
  22. झोला (bag)
  23. परिणाम/परीक्षाफल (Result)
  24. स्थानीय (Local)
  25. क़लम (Pen)
  26. विषाणु (Virus)
  27. जीवाणु/किटाणु (Bacteria)
  28. जेब खर्च (Pocket Money)
  29. उपयोगकर्ता (User)
  30.  

Tuesday, June 4, 2013

भारतीय मुफ्त ईमेज होस्टिंग - Free मे ईमेज/फोटॊ को आसानी से अपलोड करें

वैसे तो कई मुफ्त ईमेज/फोटो होस्टिंग साईट हैं जिसपर आप फोटो होस्ट कर सकते हैं लेकीन अधीकतर साईटों पर एडवर्टाईजमेंट होता है या ईमेज पर साईट का नाम आ जाता है जिससे ईमेज की भी क्वालीटी खराबह होती है और कई साईट पर आपको रजीस्टर भी करना पडता है।

आज आपको सबसे आसान ईमेज होस्टिंग साईट के बारे मे बताने जा रहा हूं जिससे आप कभी भी कोई भी स्क्रिन साट सिर्फ एक क्लिक मे अपलोड कर सकते हैं।

http://zeromb.com

खुबीयां:
1.  कंप्युटर से या अगर कोई ईमेज किसी वेबसाईट पर होस्ट हो तो उसको आप ZeroMb.com पर अपलोड कर सकते हैं।
2.  Short URL बना स्कते हैं जैसे http://goo.gl/ 
3.  5 ईमेज एक बार मे अपलोड कर सकते हैं(जैसे 10 ईमेज अपलोड करना हो तो दो बार मे अपलोड हो जाएगा, 4 ईमेज हो तो एक बार मे ही अपलोड कर सकते हैं)
4.  फारम मे पोस्ट करने वाला ईमेज कोड कापी करने का आपसन
5.  Twitter पर पोस्ट करने वाला URL Shortner लिंक भी बना सकते हैं जैसे http://goo.gl/9jmZb
6.  कई Social Network पर ईसको सेयर कर सकते हैं(सेयर करने के लिसे सिर्फ एक क्लिक करना होगा) और ईमेल भी कर सकते हैं।
7.  ईमेज डिलीट करने वाला लिंक भी है जिसपर विजीट कर के आप ईमेज को उसी समय डिलीट कर सकते हैं।
8.  बैंडविड्थ आदी वाला एरर नही आएका क्यो की बैंडविड्थ पर कोई लिमीट नही है।
9.  No Advertisement


ये ईमेज होस्टिंग एक वर्ष से भी पुराना है :)

Monday, May 20, 2013

Gmail - स्पैम से कैसे बचें, कोई भी स्पैम ईमोल की सिकायत कैसे करें?

जिमेल का स्पैम प्रोटेकशन अच्छा है लेकीन कई जगह पर फेल हो जाता है और स्पैम ईमेल आपके ईनबाक्स मे आने मे कामयाबी पा ही लेता है जिस्से हम कई बार परेसान हो कर उस ईमेल का जवाब भी दे देते हैं जिसकी वजह से और भी स्पैम आने चालू हो जाते हैं।













जिमेल स्पैम से कैसे बचें?
अधीकतर लोग जानते हैं की जिमेल या अन्य ईमेल मे "Report Spam" पर क्लिक(चटका) लगाने पर स्पैम आजादी मील जाती है पर अगर बार-बार वही स्पैम आए तो फिर आप जीमेल का "फिल्टर" वाला फिचर ईस्तेमाल कर सकते हैं।


कैसे बनाए जिमेल मे स्पैम फिल्टर?
Gmail मे लागईन करने के बाद उस स्पैम ईमेल को बिना खोले ही मार्क करें और फिर "More" वाले ओपसन पर चटका(क्लिक) लगाए और फिर "Filter Message Like This" पर चटका लगाएं।
Screenshot मे देखें:












अब आप को एक छोटे से Window दिखेगा जिसमे "From" वाले फिल्ड मे आपको स्पैमर का ईमेल भरना होगा या पहले से ही भरा मिले तो फिर "Search" वाले बटन पर क्लिक करें ताकी आप  गलती से किसी और के ईमेल को फिल्टर नहे कर दें ;)

अब "Create filter" पर क्लिक करें (अगर समझ नही आया तो आप निचे दिये सक्रिन-साट मे देख सकते हैं)












अब "Delete it" वाले आपसन को मार्क कर के "Create Filter" पर क्लिक कर दें, ईसके बाद कोई भी स्पैमर का ईमेल आएगा तो वो अपने आप डिलीट हो जाएगा।
(Screenshot मे देखें)














SPAM ईमेल को रिपोर्ट कैसे करें?
अगर आप ईमेल के Subject को पढ कर ही समझ गए की ये ईमेल स्पैम है तो उसको खोलें नही है और "Mark as Spam" कर दें या अगर फिर भी वही स्पैमे ईमेल आए तो फिल्टर मे डाल दें लेकीन अगर किसी स्पैमर या ईमेल पर अपना गुस्सा निकालना चाहते हैं तो आप उस ईमेल को रिपोर्ट भी कर सकते हैं ताकी स्पैमर का ईमेल काउंट बंद हो जाए(सायद) और IP Address ब्लैकलिस्ट हो जाए।

धयान रहे, स्पैम ईमेल खोलना खतरनाक हो सकता है। स्पैमर आपके कंप्युटर की कुछ जानकारी ईमेल से ले सकता है और फिर उसके जरीए आपका कंप्युटर हैक भी कर सकता है या कोई वायरस डालने के लिए आपको टारगेट कर सकता है।

अगर आप फिर भी गुस्से मे है और नही मानेंगे तो स्पैम ईमेल को खोल ही दिजीए और जहां ईमेल का समय(टाईम) लिखा होता है उसके साईड मे एक बटन होगा जिसपर क्लिक करते ही कुछ ओपसन आ जाएगा, उसमे आप "Show Original"  पर क्लिक करे|














अब एक नए Window मे Text फोर्मेट मे एक पेज खुल जाएगा उसको(Email Header) पुरा कापी कर लें और फिर SpamCop के वेबसाईट www.scamcop.net पर जाएं और "Report SPAM"  पर क्लिक करें और अपना एक एकाउंट बना लें और फिर लागईन करने के बाद फिर से "Report Spam" पर क्लि करें और जो आपने Email Header कापी किया था उसको SpamCop के बाक्स मे पेस्ट कर दें और फिर निचे एक बटन होगा "Process SPAM"  उसपर क्लिक कर दें।










कुछ देर बाद एक पेज खुलेगा उस पेज को निचे तक स्क्रोल(scroll) करें और "Send Spam Report(s) Now" वाले बटन पर क्लिक कर दें।










अब अगर लिख दे की आपका रिपोर्ट भेज दिया गया है त समझीये की आपका काम हो गया है, अप होस्टिंग प्रोवाईडर या ईन्टरनेट सर्वीस प्रोवाईडर आपके रिपोर्ट को देखेगा और अपने IP Address को ब्लैकलिस्ट होने से बचाने के लिए स्पैमर का एकाउंट बंद कर देगा।

Sunday, April 14, 2013

Windows 7 का स्पिड कैसे बढाएं? Increase Windows 7 OS Speed

विन्डोज XP पर मैने एक लेख लिखा था लेकीन हाल ही मे कंप्युटर खराब होने की वजह से नेटबुक(netbook) से काम चलाना पड रहा है जिसमे 1GB RAM है जो की Windows 7 के लिए अब कम लगता है(कुछ दिनो से ईसपर कई प्रोग्राम एईन्स्टाल करने की वजह से धीरे धीरे चलने लगा है और कम रैम और पुराने बायोस(Bios)  की वजह से क्रैश भी होता था |)

कोई भी उपाए बताने से पहले एक प्रूफ हो तो आप भी अपने कंप्युटर से कुछ हटाने से हिचकेंगे नही|
बिना ओप्टीमाईज किया हूवा Windows 7 - अभी RAM Usage - 851MB है।

Screenshot:




















1. Windows के कुछ फिचर्स हटाएं जिसका आप ईस्तेमाल नह करते हैं।

स्टार्ट मैन्यु पर क्लिक कर के Control Panel मे जाएं और फिर "Programs" पर चटका लगाएं|








अब प्रोग्राम्स के अन्दर "Turn Windows on or off" पर चटका लगाएं और कुछ Option को हटा दें जिनका ईस्तेमाल नही करते हैं जैसे  प्रिन्टर नही है तो प्रिन्टर के साफ्टवेयर हटा सकते हैं|

















 मैने ये ओपसन अपने कंम्पयुटर से हटा दियें हैं जिसका ईस्तेमाल नही करता हूं या बहुट जरूरी नही है:

1.  Windows Fax and Scan
2.  XPS Viewer (PDF/XPS डाक्युमेन्ट देखने के लिए है लेकीन Adobe Reader है और .XPS डाक्युमेन्ट का भी ईस्तेमाल नही किया है)
3.  Windows Search (हर रोज अपने कंप्युटर मे सर्च का ईस्तेमाल करते हैं तो ईसको रहने दें)
4.  Games



2. Visual Effects कम करें और सिक्योरीटी के लिए रिमोट डेस्क्टाप को बंद कर दें|

My Computer  पर राईट क्लिक(चटका) कर के Properties पर चटका लगाएं।















अब "Remote Settings" पर चटका लगाएं और फिर "Remote" टैब पर चटका लगा कर "Don't allow connections to this computer" को स्लेक्ट कर के Apply  कर दें|



















अब रिमोट टैब के साईड मे ही आपको  "Advanced"  टैब मिल जाएगा, उसपर जाएं और फिर "Performance"  के निचे "Settings"  पर चटका(क्लिक) लगाएं और "Custom"  स्लेक्ट कर के जो भी आप्सन स्क्रिनसाट मे  हटाए हैं उनको हटा के "Apply" पर चटका लगा दें|























3. जिस Service का ईस्तेमाल नही करते उसको Disable कर दें|
Start Menu मे जा कर ये सर्च बोक्श मे टाईप करें services और जब सर्च लिस्ट मे एक प्रोग्राम दिखे "Services" तो उसपर दो बार चटका लगाएं और निचे लिस्ट मे दिए गए "प्रोग्राम/service" Disable कर दें लेकीन अगर आप Bluetooth का ईसतेमाल करते हैं या Windows Update  करते रहते हैं तो फिर डिसेबल नही करें|
1. Bluetooth Support Service
2. Windows Search
3. Windows Update

अगर कोई प्रोग्राम रोकना हो तो उसपर राईट क्लिक कर के "Stop" पर चटका लगाएं या Properties मे जा कर डिसेबल कर दें|














4.  Disk Defragmenter
Start Menu मे जाएं और सर्च बोक्श मे टाईप करें Disk Defragmenter और उस प्रोग्राम को खोलें फिर "Defragmenter Disk" पर चटका लगाएं, ईसमे 30 मिन्ट तक का समए लग सकता है या ज्यादा भी|


















ये सब करने के बाद 851MB RAM Usage से घट कर 654MB हो गय  और स्पिड थोडा सा बेहत्तर हो गया और हैंग होना भी बंद हो गया|



Friday, March 22, 2013

कैसे चालू करें रिसेलर होस्टिंग कंपनी - पहलीबार Customer के लिए वेबसाईट एकाउंट कैसे बनाए?

Requested by customer

पहलीबार Dewlance या  Way4Host से एकाउंट लेने पर कैसे बनाए "Web Hosting Manager" मे एकाउंट?

 रिसेलर बिजनेस बहुत आसान तो नही होता है लेकीन एक बार आप सिख जाएंगे तो फिर आपको कोई परेसानी नही आएगी और रिसेलर होस्टिंग बिजनेस का शुरुआत यही से होता है यानी एकाउंट लेने के बाद आपको सिखना है की पहलीबार कस्टूमर के लिए एकाउंट कैसे बनाते हैं |


अगर आपने रिसेलर एकाउंट लिया है और आपको ला्ग-ईन करने के लिए Username और पासवर्ड मिल गया है तो आप http://serverip:2083 या अपने डोमेन के cPanel मे लाग-ईन कर लें|

जैसे:  http://example.com/cpanel


पहला स्टिप - एकाउंट Configure करें
cPanel मे लागईन करने के बाद आपको बहुस से ओपसन दिखेंगे जैसे पासवर्ड बदलने का ओपसन, Email बनाने वाला|

स्क्रिनसाट (बडे साईज मे ईमेज को देखें)

















अब पेज को अंत कर स्क्राल करें और पेज के अंत में आपको एक ओपसन दिखेगा "Web Host Manager", ईस ओपसन पर क्लिक कर के वेबहोस्ट मैनेजर मे चलें जाएं|


अब सबसे पहले आपको अपने एकाउंट का NameServer सेट करना है ताकी आप कस्टूमर को अपने कंपनी के नाम पर नेमसर्वर दे सकें|

 - लेफ्ट साईड मे ओपसन वाले मेन्यु में "Basic cPanel & WHM Settings" पर क्लिक करें और आपने कंपनी के डोमेन नेम का नेम-सर्वर डाल दें जैसे "ns1.yourname.com" aur "ns2.yourname.com" और "Save Changes" पर क्लिक कर दें|
























अब मेन्यु मे "Add package" वाले ओपसन पर क्लिक कर दें|




















अब पैकेज नेम मे अपने होस्टिंग प्लान का नाम डालें जैसे "Basic" और डिस्क स्पेस(एकाऊंट के लिए हार्ड-डिस्क सपेस) कितना देना है, FTP Account, बैंडविड्थ भरें|   अधीकतर होस्टिंग कंपनीयां Disk Space 1GB से 5GB तक अपने बेसीक(basic) पलान मे देते हैं























अब निचे स्क्रोल करें और कस्टूमर के cPanel एकाऊंट का डिफाल्ट लैंगवेज(भाषा) को चुनें जैसे "Hindi" या "English" और "Add"  बटन पर चटका लगा दें|    (चटका मतलब क्लिक)
























दुसरा और आखरी स्टिप - वेबसाईट एकाउंट बनाएं:

अब "Create a New Account" पर चटका लगाएं और डामेन नेम, युजर नेम डालें|






















आप कोई पासवर्ड डाल सकते हैं लेकीन अगर Secure पासवर्ड बनाना हो तो "Generate Password" पर चटका लगाए |






















अग आपको सिस्टम जनरेटेड पासवर्ड दिखेगा उसको कापी कर के कंप्युटर मे सेव कर लें या कहीं लिख लें, फिर "I have copied the password in safe place"  को मार्क कर के "Use Password" पर चटका लगा दें |























अब पैकेज वाले ओपसन पर चटका लगाएं, पैसेज को सलेकट करें|







अब "DNS Setting" वाले ओपसन में "Enable DKIM" और "Enable SPF" को मार्क कर दें, फिर "Mail Routing Settings" में "Automatically Detect Configuration"  को सलेक्ट करें|























अब "Create Account" पर चटका लगा दें और आपका पहला एकाउंट बन जाएगा :)























धयान रहे: एकाउंट बनाते ही आप साईट को खोल नही पाएंगे क्यों की DNS Propagation मे 24 घंटा तक लग जाता है लेकीन कईबार कुछ देर मे वेबसाईट को एक्सेस कर सकते हैं|

Wednesday, March 20, 2013

PPF एकाउंट खोल कर टेक्स बचाएं और 8.80% ईन्ट्रेस्ट भी लें

अगर आप टेक्स सेव करना चाहते हैं और साथ ही 8.8% ईन्ट्रेस्ट भी लेना चाहते हैं तो आप PPF(Public Provident Fund) मे एकाउंट खोल सकते हैं और हर वर्ष 1 लाख तक टेक्स मे छुट पा सकते हैं।

क्या है PPF Account?

PPF मतलब Public Provident Fund है, ये एक तरह से सेविंग प्लान के साथ साथ टैक्स सेव करने का औजार है पर ये पैसा आपको 15 वर्ष बाद मिलेगा और अगर आप ईसमे निवेश किया पैसा बिच मे ही निकालना चाहते हैं तो आप 4 वर्ष बाद ही निकाल पाएंगे और वो भी सिर्फ 50% ही निकाल पाएंगे।


PPF मे निवेश करने से क्या फायदा मिलेगा?

1. ईनकम टैक्स के 80C Act. के अनदर आपको रिबेट मिलेगा
2. एक तरह से ये सेविंग है जो की 15 साल बाद आपको काम आ सकता है, जैसे हर वर्ष आप Rs.12000(हर महीना Rs.1000) तो 15 वर्ष बाद आपको 3 लाख 71 हजार जिसपर कोई टैक्स भी नही लगेगा और अगर आप Rs.2500 या Rs.30000 हर वर्ष डालेंगे तो अंत मे आपको 9 लाख के आस पास मिलेगा|


कैसे खोलें PPF मे एकाउंट?

एकाउंट खोलने के लिए कम से कम Rs.500 आपको ईसमे जमा करना पडेगा और हर वर्ष कम से कम Rs.500 या अधीकतम Rs.100,000 जमा कर सकते हैं। आप PPF एकाऊंट "भारतीय डाक" मे जा कर खोलवा सकते हैं या कई भी Nationalized बैंक(sbi,etc) और प्राईवेट बैंक जैसे ICICI, आदी मे भी एकाउंट खुलवा सकते हैं|

नोट: SBI मे या ICICI के  बैंक एकाऊंट नही है तब भी आप PPF एकाऊंट खोल सकते हैं|`


 मै NRI हूं, क्या मै भी ईसमे एकाउंट खोल सकता हूं?
नही ;)

ईसमे एकाउंट खोलने के लिए कोई प्रुफ भी देना होगा?
हां, ID Proof और घर(home address) का प्रुफ


अगर मै Rs.500 किसी वर्ष नही दिया या ईसमे पैसा डालना बंद कर दिया?
आपको ईन्ट्रेस्ट कम मिलेगा और आप ईस बारे में एकाउंट खुलवाने से पहले ही जानकारी ले लें तो आपको बाद मे परेसानी नही उठाना पडेगा|


धयान रहे: ईसमे लिखा हो सकता है की बाद मे बदल दिया जाए ईसलिए आप सभी जानकारी PPF एकाउंट खुलवाने से पहले ही ले लें ताकी आपको कोई नुकशान ना हो|


Related Posts with Thumbnails