Friday, October 30, 2009

सावधान: आपका पासवर्ड "******" कोई भी देख सकता है।

क्या आप सोच रहें हैं की आपका पासवर्ड जो एसे दिखता है "********" उसे कोई नही देख सकता है?


अब हो जाईये सावधान!


आप अपना पासवर्ड किसी दूसरे कंप्युटर मे डाल कर छोड तो नही देते हैं ना और जो उस Computer पर बैठा रहता है उससे कह देते हैं की थोडा Log out  कर देना।

कहां कहां गलती करते हैं?

  • ओफीस मे
  • साईबर कैफे में
  • किसी परीचित के कंप्युटर पर
  • और कहीं

कैसे देखें "*******" वाले पासवर्ड?
:) नही बताने पर कई ब्लागर बंधू नाराज हो जाते हैं और ईमेल कर के पूछते हैं जिससे उनका किमती समय खराब होता है।


  • सबसे पहले तो आपको ईस लोगीन पेज पर जाना होगा जहां लागईन मे पासवर्ड भरते हैं जैसे Yahoo  Login Page - Blogger - Gmail login पेज या कोई भी लोगईन पेज हो।



  1. अगर पहले से ही किसी ने लागईन डिटेल्स डाल दिये हैं तो बस पेज पर कहीं खाली जगह पर राईट क्लिक करें (स्क्रिन साट मे देख सकते हैं)
  1. अब जो मेन्यू दिखेगा उसमे "Display Form Details"  पर क्लिक करें




  •  अब जैसे ही आप "डिस्पले फोर्म डीटेल्स" पर  क्लिक करेंगे तो Yellow Color  मे हाईलाईट नई लाईने दिखेंगी (स्क्रीन साट मे देख सकते हैं)







  • ईसमे जो "Passwd" Value = के बाद जो "password" के अंदर लिखा होगा वही पास्वर्ड है।


 अब सावधान हो जाईये अगले पोस्ट मे बताने वाला हूं की कोई कैसे आपका Gmail एकाऊंट सिर्फ आपके एक क्लिक करने पर ही हैक कर लेगा। (बहुत खतरनाक बात है, हैक भी बहुत आसानी से हो जाएगा)

6 comments :

Unknown said...

kya kunnubhai Sabko banate ho!!! kyo aap sabke sath masti karte ho???

hamare Kisibhi Browser me aisa options nahi display ho raha hai. jaise aapne aapke post me Display aur dikhaya hai.

vaisa aek bhi options nahi hai Right Click menu me bhi...

So please Sabko iske bare me aur Vistar se samajayee... agar ye sahi me sahi hai to ...

vaise ye a66i chiz Find kiye ho.. aisi chiz fine karte rahe lekin sabkuch Detail me batana rakho ... to aur bhi badhiya..

Sanket Barot

JMD Computer India.com

JMD Computer India.com (Blog)

राज भाटिय़ा said...

कुन्नुभाई मास्टर बन गये हो तुम.... क्य दिमाग पाया है, मेरे पास एक साफ़्ट वायर है जिस से मै आप के पीसी की भी फ़ाईल पढ सकता हुं, अगर आप को चाहिये तो बताना

पंकज सुबीर said...

बोलो कुन्‍नु लाल की जय । आभार इस ज्ञानवर्द्धक जानकारी के लिये ।

Raju (world's king) said...
This comment has been removed by the author.
anil said...

अपने firefox में Autofill Forms नाम का edd -on लगा दीजिये आप्शन मिल जाएगा

Dewlance हिन्दी होस्टिंग said...

हां अनील जि,

मैने ईसपर तो ध्यान ही नही दिया था,
ये रहा फायरफाक्स का आउटोफार्म फिलर एडओन
http://autofillforms.mozdev.org/download.html

Related Posts with Thumbnails