Showing posts with label मुफ्त ब्लाग से अपने डोमेन पर आने के फायदे और नूक्शान क्या हैं?. Show all posts
Showing posts with label मुफ्त ब्लाग से अपने डोमेन पर आने के फायदे और नूक्शान क्या हैं?. Show all posts

Sunday, October 25, 2009

मुफ्त ब्लाग से अपने डोमेन पर आने के फायदे और नूक्शान क्या हैं?

जैसे की पुरानी कथा है "मुफ्त का डोमेन(सामान) ज्यादा देर तक सुख नही देता"






वैसे तो आप एसी पोस्ट कई ब्लाग पर पढ सकते हैं पर आज मै आपको कूछ नया बताता हूं।


मुफ्त ब्लाग से अपने डोमेन पर आने के फायदे क्या क्या हैं?
  • मुफ्त ब्लाग देने वाले का जब भी मन करेगा आपका ब्लाग डीलीट कर देगा जैसे की मेरा ब्लाग गुगल ने डिलीट कर दिया था तब मेरे उस ब्लाग का पेजरैंक 3 था
  • अगर आपका साईट गुगल ने बैन भी कर दिया तो भी आप उस बैन को हटा सकते है और अगर नही भी हटाते तो भी आपकी ब्लागींग नही रूकेगी
  • खूद का डोमेन लेने के बाद आप वर्डप्रेस के लाखो पल्गईन्स की सूविधा का आनंद प्राप्त कर सकते हैं
  • आपका साईट कोई भी एक्सेप्ट कर लेगा जैसे की कई एडवर्टाईजर नेटवर्क मुफ्त डोमेन एक्सेप्ट नही करते हैं जैसे Google Adsense
  • आप एडस्पेस सेल कर सकते हैं और ईससे आपका सर्वर का खर्चा, और हो सकता है २० - 25 हजार रूपये महीना कमाई भी हो  सकती है।
  • आप कोई भी स्क्रिप्ट ईंस्टाल कर सकते हैं जैस की Dewlance/Toplinks 
  • ईज्जत बढेगी - कोई भी आपका नाम लेगा तो सोचेगा "अरे वही, उनके पास तो अपना डोमेन है"
  
मुफ्त डोमेन लेने का फायदा?
  • अगर आप टेम्पररी टाईप का ब्लागींग करना चाहते हैं तो ईससे कर सकते हैं
  • कोई चिन्ता नही है की ब्लाग पर कितने विजीटर आए, क्या हूवा
  • सालाना पैसे देनी की जरूरत नही है
  • गुगल सर्च मे आपका साईट ज्लदी जल्दी आएगा।

ही...ही.....

Related Posts with Thumbnails