Wednesday, October 21, 2009

गुगल एडसेंस का एकाऊंट बन गया, मै अब गुगल एडसेंस की राहों पर

आज ईमेल मिला - बधाई हो आपका गुगल एडसेंस एकाउंट सविक्रीत कर लिया गया है(ईंगलीस मे)

दरअसल मै पिछले 15 - 20 दिनो से गुगल एडसेंस एकाउंट एकटिवेट कर रहा था पर हो नही रहा था ईसलिये कभी अपना होस्टिंग वाला साईट, और अन्य साईट डाल कर देख रहा था और हर बाद "Your Application Cannot accepted = Domain Owner Ship Not.." और "Your Site Navigation is not defined, poor site content, site language is not acceptable"

पर मूझे कोई जल्दी नही थी मै जब भी ईमेल पढता तो जो भी केहता वो कर देता जैसे डोमेन Ownership या साईट एसेप्ट नही करता तो मै अपना कोई नया दूसरा साईट डाल देता।


नही..कुन्नू भाई ये क्या कर रहे हो? बाद मे वो एकाउंट सस्पेंड कर देते हैं?

नही ईसका भी तोड है, समय समय पर अगर हम कुछ देर के लिये जैसे 4 - 6 घंटे के लिये गुगल एड हटा दें तो एकाउंट सस्पेंड का खतरा हट जाता है।

कैसे?
ध्यान देना चाहीये, जब भी बहुत ज्यादा क्लिक मीले तो साईट से कोड हटा दें। :)

3 comments :

Gyan Darpan said...

मुबारक हो कुन्नु भाई ! ब्लॉग पर ना सही वेबसाइट पर तो एड दिखाई देंगी |

राज भाटिय़ा said...

अब तो कुन्नु अमीर बन जायेगा... बधाई हो कुन्नु भाई, अब कोन सी कार लेने का विचार है?अरे हमे भी बिठाओगे ना अपनी कार मे?

Satyan Srivastava said...

कुन्नू भाई आपका नंबर मुझे भेजे ब्लॉग के लिए कुछ ख़ास जानकारी चाहिए जिसमे आपके मदद की आवश्यकता है एडसेंस के विषय में मुझे मेल करे-satyan720634@gmail.com

Related Posts with Thumbnails