और वो गलती है आपके ब्लागर प्रोफाईल मे आपके ब्लाग का "My Website" का नही होना।
आपने पहली बार मेरे ब्लाग पर टिप्पनी कीया और मै आपके प्रोफाईल पर गया और ढेर सारे मेम्बर के प्रोफाईल दिखे पर आपका ब्लाग पता ही नही चल रहा है कि कौन सा है फिर मै वहीं से लौट आउंगा। और एसा ही आपके साथ रोज होता होगा।
ये बहुत बडा गलती है। पर सभी ने नही किये हैं।
अगर आपने भी एसी गलती की है तो अभी सूधार लें ईससे आपके ब्लाग को फायदा होगा।
ब्लागर पर लाग ईन करें और "ईडीट प्रोफाईल" पर क्लिक करें। " Home Page URL " मे अपने ब्लाग का पता भर दें और फिर प्रोफाईल को सेव कर दें।
ईसके बाद आपके प्रोफाईल पर कोई भी आएगा तो उसे कोई दिक्कत नही होगी कि कौन सा वेबसाईट आपका है।
कूछ एसा दिखेगा आपका ब्लागर प्रोफाईल । स्क्रीन साट देखें
तो अभी अपना प्रोफाईल देखें कि सही है या नही।
0 comments :
Post a Comment