Monday, October 6, 2008

मैने बनाया orkut की तरह एक साईट, देखीये और बताईये कैसा है

आज मैने एक और साईट बना दीया है। अब विशवास तो हो ही जाएगा।
एक दम ओरकूट जैसा तो नही है पर आप मेरे ईस साईट में चैट कर सक्ते हैं,ब्लाग, समझीये आरकूट जैसे फंसन हैं।

साईट का एड्रेस है www.hindimaja.com/social देखने के बाद कहेंगे वाह अब तो मै भी यही साईट बनाउंगा। तो अभी बना दीजीये और फ्री का स्क्रीपट है।

कई दीनो से प्लान बना रहा था की ब्लाग एग्रीगेटर तो मूझसे बन नही सक्ता(बन जाता बहुत मेहनत लगता) ईसलीये क्यो ना कोई और तरह का साईट बनाउं।

mydesktop और linkspot भी है।

मै तो यही कहूंगा की अगर खूब जोस मे हैं तभी ये स्क्रीपट डालें क्यो की खूब मेहनत और दीमाद लगेगा।

एसा साईट बनाने का विचार कहां से आया?
डीस्कवरी चैनल पर सोमवार को रात 9.30 पर ईस नाम का प्रोग्राम आ रहा था "Download: The Internet True Story" हिन्दी मे आता है। माईस्पेस और फेसबूक की लडाई दीखा रहा था। तभी से मै लग गया बढीया स्क्रीपट ढूंढने में।

रजीस्टर करने के लीये http://www.hindimaja.com/social/?L=registration.register क्लिक करे।

मै डामेन खरीद तो लेता पर सब होस्टींग कंपनीया जो कम पैसे मे डामेन सेल करती हो वो बहुत दूर रहते हैं। और ईसका एक वजह है की मै "कैसे"(नगद) दे कर ही डोमेन खरीद सक्ता हूं।

एक Twitter जैसा भी साईट बनाया था। फीर बाद मे अच्छा नही लगा तो डीलीट कर दीया। और एसे कई साईटें बना कर डीलीट कर दीया हूं। जैसे answer(याहू answer) की तरह, गूगल जैसा सर्च ईंजन और यू-टयूब जैसा साईट तो बनाने की सोचता भी नही क्यो की खूब स्पेस चाहीये उसके लीये।

0 comments :

Related Posts with Thumbnails