Monday, October 20, 2008

हिन्दी ब्लाग एग्रीगेटर कैसे बनाएं? (चीट्ठाजगत जैसा एग्रीगेटर बनाएं)

क्या आप अपना चीट्ठाजगत और ब्लागवाडी की तरह एक साईट बनाना चाहते हैं।
मूझे पता चल गया है कैसे बनता है।

रतन जी ने ये सवाल पूछा था की "हिन्दी एग्रीगेटर कैसे बनाउं" आज मै उनके सवालो का जवाब दे देता हूं

सबसे पहले तो आप कहीं से फ्री डामेन लें जो pythone को सपोर्ट करता हो और linux वाला साईट हो।

आप ईस साईट पर जाएं "PlanetPlanet" और आप ईसके कहे अनूसार स्क्रीप्ट और साफ्टवेयर डाउनलोड कर लें।

कहां चले? वहां जाने पर कूछ समझ नही आएगा। आगे बताता हूं।

आपको एग्रीगेटर बनाने के लीये 4-5 स्क्रीपट डाउनलोड करना पडेगा। सारे स्क्रीपट ये रहे

1. Django-1.0-beta_2
2. feedparser-4[1].1 ईसमे दो कोड दीखेंगे, दोनो लोड कर लें
3. Feedjack-0.9.16 यहां से आप ईंस्टाल करना सीख जाएंगे।

ये सब डाउनलोड करने से पहले यहां Feedjack-0.9.16 पर जा के देख लें की क्या क्या जरूरत है ईंस्टाल करने के लीये


जब बन जाएगा तो एसा दीखेगा आपका एग्रीगेटर

वर्डप्रेस वाला एग्रीगेटर रजीस्टर करने की सूवीधा और बहुत से सूवीधा नही प्रदान करता।
free download planet % feed aggrigator, make your own news feed aggrigator blog us

1 comments :

Birthstones Astrology said...

jankaari bahut achhi lagi

http://technologywithentertainment.blogspot.com/

Thnak you

Related Posts with Thumbnails