Tuesday, October 7, 2008

अब मै e-bay जैसा साईट बनाऊंगा(अपना डामेन खरीद कर)

अब मै अपना सापींग वाला साईट खोलने जा रहा हूं। और वो भी एक बढीया डामेन खरीदने के बाद।

उस साईट पर आप अपना प्रोडक्ट खरीद और बेच सकते हैं। अब जैसे आपको डामेन खरीदना है तो आप मेरे उस साईट पर आईये और सबसे सस्ता और काम वाला डामेन खोज के खरीद लीजीये।

ईसके लीये मूझे बस एक क्रेडीट कार्ड की जरूरत पडेगी जो मै पंजाब बैंक का " Student Debit Card " लूंगा। क्यो की ईसमे कोई मीनीमम बैलेंस नही रखना है और एकदम फ्री है।

अगले पोस्ट मे मै आपको बताउंगा पेजरैंक कैसे बढा सक्ते हैं(20 दिनो में) और क्या क्या गलतीयां करने पर पेजरैंक घटता है। और कैसे अपने ब्लाग को ज्लदी से खूलने वाला बनाए। साईट/ब्लाग का स्पीड बढाने का मंत्र बताउंगा।

यानी पूरा डीटेल की क्या गलती करते हैं आप। मैने भी बहुत से ब्लाग मे गलतीयां की है जैसे टेक्नोरथी में। पर मै ईसे सूधारना नही चाहता क्यो की मेरा ब्लाग तो भारतीय है।
technorati , blog , webspace , e-bay , product , sales , online , internet , computer , jokes , pc , pagerank , buy now , sale , for sale, and more on kunnublog

0 comments :

Related Posts with Thumbnails