Sunday, October 5, 2008

यदी सच्चाई जानकर बूरा लगे तो कहीयेगा मै पोस्ट डीलीट कर दूंगा

हैकरो ने ही तो ईंटरनेट बनाया है। और आज हम उसका लाभ उठा रहे हैं

1. तूम 200 साल तक अंग्रेजो के गूलाम रहे। आज उनसे कीतना आगे हो।

2. क्या तूमहारे पास कोई एसा साईट है जो गूगल की बराबरी करता हो? है तो जरूर बताना

3. कंप्यूटर और टेक्नालोजी मे कीतने आगे हो?

4. 1 अरब से ज्यादा ज्नसंखया है कीतने घरो मे ईंटरनेट लगा है(ब्राडबैंड)?

5. ईंटरनेंट पर कभी भारतीय सेवा का उपयोग कीया है जैसे ब्लाग? :))

6. हम अगर कूछ ना कूछ कंप्यूटर मे सीखते रहेंगे तो अपना सोफ्टवेयर,स्क्रीपट बनाने लगेंगे

7. ये सब हैकींग नही सिखने की वजह से हूवा है क्या?

हैकिंग से जरूरी नही है की गलत काम ही करना होता है।

टेकन्लाजी(hacking) के फायदे क्या है?
सिर्फ haicking मे ये नही होता की कीसी साईट को हैक कर लीया। और ये नही करना चाहीये।

1. साफ्टवेयर से खेलना आ जाएगा - कहां पहले आप साफ्टवेयर को खरीदने के बाद पसीने से लथ-पथ हो जाते होंगे की साफ्टवेयर कैसे ईंस्टाल होगा।
2. दीमाग तेज होगा
3. कोई भी कंप्यूटर मे आपको कोई बेवकूफ नही बना पाएगा
4. दीमाग की छमता बढ जाएगी
5. जीज्ञासा बढेगी
6. वेबसाईट बनाने मे और ईंटरनेट की दूनीयामे तरक्की होगी


यदी आप कहेंगे की नही मूकेश अंबानी,टाटा,मीत्तल को देखो तो मै कहूंगा की आप क्या हैं?

ईंटरनेट की दूनीया मे हम बहुत पीछे हैं। या यूं कहे तो कंप्यूटर में। सब तो विदेशी ही है OS,browser,monitor,mother bord और गीनवाने बैठ जाऊं तो पूरा पोस्ट भर जाएगा।
कूछ हमारे यहां भी बना है पर वो बराबरी का नही है।

बूरा ना मानो होली है :)))))))))))))

google, search engine, templates, jokes , sms , current earth quake information and more on kunnublog

0 comments :

Related Posts with Thumbnails