Saturday, October 24, 2009

क्षत्रिय के लिये एक बढीया कम्यूनीटी साईट

क्या आप  एक एसे कम्युनीटी साईट को जानते हैं जो क्षत्रिय के लिये है और हिन्दी भाषा मे है?

तो चलीये मै आपको बताता हूं उस साईट के बारे में


मै ईस साईट को शूरु से ही देख रहा हूं, पहले ईसमे सिर्फ 5 - 10 मेंबर थें और धीरे धीरे कर के आज  562 लोग ईस साईट से जूड गै हैं।

यह साईट रतन जी के द्वारा बनाया है और उनका कहना है की "यह साईट सबके लिये है" (ये कभी कहा था उनहो ने) और रतन जि के बारे मे तो सब जानते हैं, उनका हिन्दी भाषा मे बहुत बढीया योगदान है।


यह है वो साईट >> rajputworld.co.in

क्यों जूडेंगे?
हिन्दी भाषा मे बहुत कम ही साईट हैं जो एक दूसरे को जोडती है और अंग्रेजी साईट से तो अच्छा ही है।


साईट का स्क्रिन साट।















ईसपर आप क्या क्या कर सकते हैं?
  • आप क्षत्रिय समाज से जूड सकते हैं या क्षत्रिय के बारे मे जान सकते हैं  और ईतिहास के बारे मे भी जान सकते हैं
  • अपना ब्लाग बना सकते हैं
  • मुफ्त क्लासीफाईडस दे सकते हैं
  • गाने सून सकते हैं या लोड कर सकते हैं
  • अपना फोटो गैलरी बना सकते हैं और जिसको चाहेंगे वही आपका गैलरी फोटो देख सकता है
  • मित्र और मित्री बना सकते हैं :)
  • यदी आप कहीं बाहर रह रहे हैं तो आपके लिये यह साईट और अच्छा और उपयोगी है
  • ईवेन्टस, फोरम, आर्टीकल और चैट सूवीधा
 और भी बहुत कुछ कर सकते हैं

कुछ सूझाव?




गुगल एडसेंस के एडवर्टाईजमेंट मे जो लिंक green color का है उसे Black करने से साईट को अच्छा लूक मिलेगा।

अब तक ईसपर कितने लोग विजीट कर चूके है?
  • 18290 लोग विजीट कर चूके है

अगर आप ईस साईट के बारे मे और ज्यादा जानना चाहते हैं तो साईट का मेंबर बनें

साईट का लिंक: क्षत्रिय वल्ड
क्षत्रिय साईट का मेंबर बनें:  Join Now

1 comments :

राज भाटिय़ा said...

अरे कुन्नु भाई यह साईट तो कुछ ओर ही दिखाती है.

Related Posts with Thumbnails