Sunday, October 18, 2009

हिन्दी ब्लागर के कमाने का जरीया - मेरे अफैलीटी साईट से

गुगल एडसेंस जब से हिन्दी साईटों के लिए बंद हूवा है तब से हिन्दी ब्लागींग करने वाले ब्लाग से पैसा कमाने मे सफल नही हो पा रहे हैं और कोई साईट है भी  जो हिन्दी ब्लागरों को पैसे कमाने का मौका दे तो वो धोखे से भरा है  या खूब कठीन है।



तो चलीये अब मै लाया हूं सबके लिये अफैलीटी से पैसे कमाने का साईट।

कैसे साईन-अप करूं?
आप यहां क्लिक कर के रजीस्टर कर सकते हैं।

अपने ब्लाग/साईट पर अपना अफैलीटी बैनर/लिंक कैसे लगाऊं?

रजीस्टर करने के बाद लागईन कर के "Affiliates" पर क्लिक करें और "Activate" पर क्लिक कर के कोई भी बैनर या टेक्सलींक कापी कर के अपने ब्लाग/साईट मे सही स्थान पर पेस्ट कर दें और कोई भी आपके साईट से या अफैलीटी लींक द्वारा साईन अप करेगा तो उस प्लान के मूताबीक आपको पैसे मिल जाएंगे।








या अगर आप बैनर लगाना चाहते हैं तो कोई भी बैनर जो आपको अच्छा लगे उसके कोड को कापी कर के अपने ब्लाग को पेस्ट कर दें

जैसे ये अण्डे(egg) वाला बैनर :)


या





या




या



अभी ईतने ही बैनर बने हैं बाद मे और बढीया बढीया बैनर डालने के बाद बताउंगा।




यह कैसे काम करता है?
जब आप अपना अफैलीटी एकाऊंट "Activate" करते हैं तो आपको एक रैन्डम अफैलीटी लिंक मीलता है और उस लिंक पर क्लिक करने पर एक Cookies विजीटर के कंप्युटर मे सेव हो जाता है और जब भी वो साईन अप करे जैसे १० दिन बाद ३० या 60 दिन बाद तो भी आपको उसको रेफ्रर करने के पैसे मिल जाएंगे।


पेमेंट ओपसन?
पेपल, चेक या ड्राफ द्वारा

क्या ईससे सच मे Rs.10000 से Rs.20000  कमाया जा सकता है? 
जि हां,  कई हिन्दी ब्लाग/साईटों पर एक दिन मे 1000 क्लिक हो जाते हैं और वह कोई एडवर्टाईजमेंट नही करते क्यों की उनहे कोई अच्छा सा पैसे कमाने का तरीका नही मिल पाता है और अंत मे बिना एडवर्टाईजमेंट के ही ब्लाग या साईट चलाते हैं।


किसी को रेफ्रर करना आसान है?
आपके ब्लाग/साईट पर कितने भी कम विजीटर क्यो ना  आते हों वो बढीया बैनर और वेब होस्टिंग के एड पर 99% लोग क्लिक करते हैं।


अधीक जानकारी के लिये यहां पर जाएं Dewlance.com/affiliates




हिन्दी भाषा मे बैनर और हिन्दी भाषा मे फूल अफैलीटी साईट अगले २ -  4 महीनो मे लाने वाला हूं।

6 comments :

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

कुछ कमाई ही नहीं हो रही कुन्नू जी...पता नहीं ये हिंदी के ब्लागर कब सुधरेंगे...मुआ कोई विज्ञापनों पर क्लिक करता ही नहीं (पाप लगेगा इन्हें):-(

Randhir Singh Suman said...

nice

Gyan Darpan said...

लेकिन ये भी तो बताओ कि सिर्फ विजिटर भेजने के लिए पैसे मिलेंगे या फिर कुछ सेल होने के बाद |

कुन्नू सिंह said...

हां कोई भी प्लान सेल होने पर ही मिलेगा।

पर सेल 30% कमाई है

राज भाटिय़ा said...

कुन्नु भाई बहुत सुंदर बात बताई.
धन्यवाद

Anonymous said...

अचछी बात है

Related Posts with Thumbnails