Sunday, March 22, 2009

DO follow से आपका ब्लाग पापूलर हो जाएगा

अगर आप अपने ब्लाग के कमेंट्स को Do Follow पर सेट कर देते हैं तो आपका साईट 500% ज्यादा उप्पर उठेगा।

यानी खूब विजीटर आएंगे और पेजरैंक खूब तेजी से बढेगा।


अगर आपके ब्लाग पर कोई कमेंट करेगा तो उसी वकत वो गूगल उसे सर्च मे डाल देगा।


Example:- मै अपना साईट गूगल मे सर्च कर रहा था और देखना चाहता था कितने लिंक बने हैं। तभी अंकुर ब्लाग दिखा वो भी दो लिंक थे और एसा ईसलीये दिखा क्यो की मैने उनको कमेंट मे अपने साईट का लींक दिया था। ईसका मतलब उनहोने कमेंट को Do Follow कर दिया है|

सलाह:- अगर आप Do Follow का ईसतेमाल करेंगे तो आपको गूगल आदी मे अपने साईट को सबमीट करने की जरूरत नही होगी।

फायदें
  • आपका ब्लाग/साईट गूगल मे कूछ ही मिनटो मे जूड जाएगा
  • कोई भी कमेंट देगा तो वो उसी वकत गूगल उसे जोड लेगा ( Crowl )
  • ईसका असर आप विजीटर ट्रैकर लगा के देख सकते हैं
  • अगर आपका ब्लाग नया है तो ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही होगी।

5 comments :

अजित गुप्ता का कोना said...

कृपया विस्‍तार से बताएं कि डू फोलो कैसे करें?

कुन्नू सिंह said...

http://bloggertrick.com/make-dofollow-on-blogger-comments-delete-nofollow-atribute-on-blogger

ये रहा बढीया ट्रिक

naresh singh said...

जानकारी आपने बहुत बढिया दी है लेकिन आपने इसके नुकसान तो बताये ही नही जब तक उन पर रोशनी नही डालेंगे तब तक आपकी यह पोस्ट अधुरी है ।

Gyan Darpan said...

चलो हमने भी कर दिया है do follow

Rinku said...

aap ne dubara likhna shuru kar diya bahut accha laga

Related Posts with Thumbnails