Friday, March 13, 2009

अब चिट्ठाजगत जैसा साईट खोल रहा हूं

अभी मै चिट्ठाजगत जैसा साईट खोलने वाला हूं। और मै यह भी जानना चाहूंगा की आप उस साईट मे क्या चाहेंगे? या कोई दिक्कत आए तो मूझे बताना नही भूलियेगा।

और अभी मैने एक पोस्ट लिखा था dewlance पर जिसमे मैने कहा था कि मैने एक नया साईट खोला है जिसपर आप आसानी से रजीस्टर कर सकते हैं और अपने ब्लाग या साईट के लिये कई हजार विजीटर और बैकलींक पा सकते हैं। और रजीस्टर करते समय आपसे कोई वर्ड-वेरीफिकेसन नही करना पडेगा। और आप अपना बैनर भी उसमे डाल सकते हैं।

रजीस्टर करने के लिये यहां क्लिक करें

आगे मै dewlance मे कई सारे मनोरंजन कि चिजे जोडूंगा(अगले महीने)

अब डिउलेंस मल्टीपल साईट बनता जा रहा है। एक महीने बाद आप ईसपर कई तरह के कांटेंट पा सकते हैं।
लेटेस्ट सोफ्टवेयर,ग्रिटींगस(त्योहारो वाले भी),अपना फ्री एडवर्टाईजमेंट, आदी डाल सकेंगे



मैने हिन्दी ब्लाग एग्रीगेटर साईट बना लिया है पर बस कंफिग्योरेसन और जो ईंगलीस मे लिखा है उसे हटा रहा हूं। फंट छोटे बडे कर रहा हूं।

5 comments :

समय चक्र said...

अगर आप ऐसा कर रहे है तो बधाई कुन्नू जी बधाई

Anonymous said...

blog aggregator के लिये बधाई ।

naresh singh said...

कुन्नू भाई बधाई हो । आपने एक पोस्ट लिखी थी आपने 4 घंटे में 5 हजर रूपये कमाये थे वह पोस्ट नही मिल रही है । उस वेब साईट का लिंक मुझे आप मेल कर दे । मै भूल गया हू । मेरा mail id hai (nareshbagar at gmail dot com)

उन्मुक्त said...

अरे वाह।

Rinku said...

acche se exam kijiye

Related Posts with Thumbnails