Thursday, March 26, 2009

do follow कैसे करें - ईससे क्या फायदा,नूकसान होगा(फोटो के साथ)

डू फोलो करना बहुत आसान है। कई साईटें डू-फोलो विजेट देती हैं और वो विजेट लगाते ही आपका ब्लाग डू-फोलो हो जाएगा। पर आप अपने साईट का लोड क्यो बढाएंगे जब वह काम सिर्फ कूछ लिखे कोड को हटाने से ही हो जाए?

कैसे ब्लाग को डू-फोलो मे बदलें?

सबसे पहले ब्लागर में लाग-ईन करें
फिLayout पर क्लिक करें

अब Edit HTML पर क्लिक करें।

अब आपको
पर क्लिक करें।



अब थोडा सा ईंतजार करने पर सारे कोड दिखने लगेगे।




(Note:- यदी आप ईमेज देखेंगे तो आपको कोड के जगह का पता चल जाएगा और आपको कापी पेस्ट या कोड खोजने के ब्जाए सीर्फ कोड को ईडीट करना पडेगा)
ब्लागर मे जो टेम्पलेट कोड दिख रहा है उसमे कहीं भी एक बार क्लिक कर के alt+a दबाएं। alt+a पूरे को स्लेक्ट कर लेगा और राईट क्लिक करने पर दो आप्सन आते हैं।

1. कोपी
2. कट - मै आपको यही सलाह दूंगा की आप कट का प्रयोग करें क्यो की ईससे कई काम एक ही बार मे हो जाएगा

अब नोट-पैड खोल के पेस्ट कर दें।



नोटपैड खोलें
खोले और यह कोड खोजें dl id='comments-block' ईस कोड
के चार या पांच लाईन नीचे आपको "rel='nofollow'>" कोड मीलेगा ईसको हटा दें।

हटाने के बाद वो कोड एसा दिखेगा
*** expr:href='data:comment.authorUrl' >



अब नोट-पैड मे Alt+a फीर उसे कापी कर के ब्लागर टेम्पलेट मे पेस्ट कर दें और टेम्पलेट सेव पर क्लिक कर दें

Do-Follow के फायदे:- मै पहले ही अपने पिछले पोस्ट पर बता चूका हूं। उसे पढने के लीये
यहां क्लिक करें

Do-Follow के नूक्सान:- ईससे आपको नूकसान कभी नही हो सकता क्यो की आपको गूगल,याहू जैसा 10 पेजरैंक थोडी चाहीये।

क्या आप अपने ब्लाग का Pagerank 7 भी कर सकते हैं?
नही कर सकते

गूगल मे आपके ढेर सारे लींक बनते जाएंगे। और पेजरैंक 4 भी मील जाएगा पर वह आपके उप्पर नीर्भर करता है की आप कैसा लिखते हैं।


अगर नही समझ आया तो आप अपने ब्लाग का यूजर नेम,पास्वर्ड कूछ और बदल कर दे सकते हैं और मै खूद उसे बदल दूंगा। बाद मे आप अपना पास्वर्ड बदलें।

6 comments :

मोहम्मद कासिम said...

"do follow" kar diya hai please check karo kaya change huya hai.

mujhe to kuch chnage dikhyee nahi diya
sim786.blogspot.com

मोहम्मद कासिम said...

kaya php mein job mil jayega.

delhi noida mein koi job ho to please bato. sim786.blogspot.com

Rinku said...

kunnu yaar yeh google friend connect site par kaise dalu?

Rinku said...

meri site ke blog ke baare mein kehne ke liye shukriya.by the way koi b adshiya templete bataiye

sunny gulati said...

hey first time i have seen such a nice blog in hind and thanks for explaining how to do dofollow..

self storage financing

Sandy said...

I always try to find out the do follow blog and its very time taking, but with the help of your post now i can easily change blog into a dofollow. And thanks to providing all information in hindi, its very easy to nderstand.
cheap web hosting india

Related Posts with Thumbnails