Friday, March 20, 2009

आपका कंप्यूटर और नेट स्लो क्यो चलता है(काम लायक पोस्ट)



क्या आप परेसान है कि आपना नेट स्पीड बहुत कम है और सोच रहे है की ये स्पीड तो नेट के स्पीड से निरभर करता है।

नही हर बार जरूरी नही है की आपका कंप्यूटर या नेट का स्पीड किसी एक चिज पर निर्भर करता है।
कई बार कई सारे पेज खोलने पर कंप्यूटर हैंग हो जाता है क्यो? क्यो की आपके कंप्य़ूटर मे रैम की कमी आ जाती है।

ईसे दूर उसी समय कर सकते हैं। कैसे भाई? मै तो उछ्ल रहा हूं जवाब सूनने के लिये।
उसी समय अपना टास्क मैनेजर(alt+ctlr+delete) को आमंत्रीत करें। और Process पर क्लिक करें और आपको जो भी प्रोग्राम जाना पहचाना लगे जैसे realplayer.exe या EXPLORER.EXE(बडे अकछरो वाले) को टर्मीनेट कर दें।

अगर कोई ईंपोर्टेंट पेज खोले हैं तो आप दूसरे प्रोग्रामो को टर्मीनेट कर सकते हैं। पर अगर आप वेबसाईटो को बंद करना चाहते हैं तो EXPLORER.EXE या फायर फाक्स के लिये Firefox.exe टर्मीनेट कर दें और कुन्नू ब्लाग का वादा है की आपका कंप्यूटर कूछ हि सेकेंड मे वापीस चलते लगेगा।

यानी फीर से आप वेबसाईट आदी खोल सकते हैं। अगर आपके साथ हर बार होता है तो फायर फाक्स यूज करें क्यो की उसको टर्मीनेट करने पर जब उसे दोबारा रन करेंगे तो वो आपके पिछले खूले पेजो को वैसे का वैसा ही खोल देता है।
अगर आपका नेट बहुत स्लो चल रहा है, मतलब पहले कभी तेज चला हो पर ईस वकत धीरे तो वही करें जो मैने उप्पर बताया है।
क्यो की पेज को खूलने के लीये रैम की जरूरत होती है।
ईन सबसे बचने के लिये आप Rs.400 का 1 या 2BG का रैम खरीद के लगा सकते हैं पर आपको पता होना चाहीये की क्या आपका कंप्यूटर उतना MB,GB सपोर्ट करता है या नही।

हिन्दी मे मै बहुत अच्छा लिखता हूं कोई गलती नही करता :)

2 comments :

Gyan Darpan said...

जानकारी तो बहुत बढ़िया दिए हो कुन्नु भाई |

ANAND said...

400 rs me 2gb ram kahan milti hai bhai

Related Posts with Thumbnails