Wednesday, April 14, 2010

टुटोरीयल: स्क्रिप्ट से ब्लाग एग्रीगेटर कैसे बनाए?

वैसे तो ब्लाग एग्रीगेटर बनाना बहुत मुसकील है और अगर बन गया तो सायद आप सर्वर के पैसे नही दे पाएंगे :)


चलीये बताता हूं आसान तरीका.....

AardvarkTopsite नाम का एक मुफ्त स्क्रिपट है जिसे "TopSite" के नाम से जाना जाता है। यह "टाप" यानी सबसे बढीया और ज्यादा क्लिक किये गए साईटों या ब्लागों को सबसे उप्पर नंबर वन पर दिखाता है।

अब ईससे एग्रीगेटर जैसा साईट कैसे बनाएं?
ईसमे आप ब्लाग के फिड तो  नही दिखा सकते हैं लेकीन एसा साईट जरूर बना सकते हैं जैसे की "सर्व श्रेस्ठ हिन्दी ब्लाग लिस्ट" या "सबसे अच्छा 100 हिन्दी ब्लाग" और फिर आप ईसमे कैटेगरी भी बना सकते हैं जैसे की Hindi Blog, Tech Blog, Gharbar Blog आद।



आप ईस स्क्रिप्ट को लाईव चलते हूवे यहां देख सकते हैं:   Dewlance.com/host/   और स्किन यानी टेम्पलेट :) या कोई ’हैक’ वाला ट्रिक यहां से डाउन्लोड कर सकते हैं


और भी ज्यादा ट्रिक्स या थिम के लिये आप आर्डवर्क टा्पसाईट के फारम से स्किन, थिम आदि डाउन्लोड कर सकते हैं
Related Posts with Thumbnails