Showing posts with label 144 स्क्रिप्ट कौन कौन से हैं? - मुफ्त. Show all posts
Showing posts with label 144 स्क्रिप्ट कौन कौन से हैं? - मुफ्त. Show all posts

Friday, July 23, 2010

Softaculous autoinstaller - क्या है, 144 स्क्रिप्ट कौन कौन से हैं? - मुफ्त

Softaculous एक मुफ्त स्क्रिप्ट आउटो ईन्सटालर है। यानी आपको घंटो तक स्क्रिप्ट अपलोड करने के बाद खुद ही उसे ईन्सटाल नही करना है।

ईसमे 144 पापुलर स्क्रिप्ट हैं जिसपर क्लिक करते ही ईन्स्टाल करने का आपसन आ जाता है। और बस अपना युजरनेम, लोकेसन दे कर ईन्स्टाल पर क्लिक करते ही ये 5 - 10 सेकेंड मे स्क्रिप्ट ईन्सटाल कर देता है।

अगर स्क्रिप्ट का कोई अपडेट आया जैसे आपने Joomla, Wordpress आदी डाला है तो आपको खुद से स्क्रिप्ट डाउन्लोड कर के ईन्सटाल करने की जरूरत नही है। सोफ्टाकुलस मे जाईये और अपडेट पर क्लिक करते ही ५  - १० सेकेंड मे सक्रिफ्ट को अपडेट कर देगा।

ईसमे 144 स्क्रिप्ट हैं, कुछ पापुलर स्क्रिप्ट के नाम।
Wordpress, Joomla, B2evolution, Phpbb, mybb, Pligg, Openx, modx, wiki, magento, phpsupport, hesk, drupal और आदी अन्य स्क्रिप्ट हैं।

स्क्रिनसाट:














यहां पर ईसका डोमो देख सकते हैं।


अगर आप Dewlance या Way4host  के क्लाईंट या रिसेलर हैं तो आपको ये cPanel मे मिल जाएगा।
Related Posts with Thumbnails