यहां क्लिक कर के Gmail Backup बनाने वाला साफ्टवेयर डाउन्लोड करें।
स्क्रिनसाट:
ईसमे अपको पहले अपना ईमेल भरना है, फिर पासवर्ड और फिर जहां भी ईमेल का बैकअप सेव करना हो उसे चुनें।
पुराने ईमेल का बैकअप बनाना हो तो "New Emails only" से टिक मार्क हटा दें और फिर तारीक सेट करें|
बैकअप पर क्लिक करें और ईन्तजार करें अगर कोई एरर दे जैसे।
Error: IMAP: [ALERT] Your account is not enabled for IMAP use. Please visit your Gmail settings page and enable your account for IMAP access. (Failure)
तो पहले IMAP को ईनेबल करें, ये आप Gmail.com मे लागईन कर के सेटींगस मे जा कर >> Forwarding and POP/IMAP मे जाएं और निचे IMAP का ओपसन होगा उसे ईनेबल कर दें।
धयान देने वाली बातें।
१. धयान रहे: ईसका ईस्तेमाल करने के बाद IMAP को फिर से डिसेवल कर दें।
२. अगर आपका नेट का गती धीरे है तो ईमेल डाउन्लोड करने मे बहुत समय लग सकता है|
5 comments :
बढ़िया जानकारी |
वैसे ये काम आउट लुक आदि में भी हो सकता है |
रतन जी ठीक कह रहे है... मैं तो तीन सालो से ऐसा की करता आया हूं...
सही है, मगर हमारा काम आऊटलुक से चल रहा है.
Post a Comment