Tuesday, January 19, 2010

फायरफाक्स एडओन: एडवर्टाईजमेंट से छूटकारा और आपको कोई नेट पर ट्रैक भी नही कर पाएगा

नेट सर्फिंग करते समय हम कई सारे अन्चाहे एडवर्टाईजमेंट और ट्रैकींग से परेसान रहते हैं।

अगर नेट सलो है और किसी पेज को खोलें तो "गुगल एडसेंस" आपका १ - ४ मिनट एसे ही बर्बाद कर देता है।

और सर्फिंग करते समय हम ट्रैक भी किये जाते हैं की क्या सर्च कर के उस पेज पर गै हैं, कहां से आएं हैं, और कहां के हैं - नाम, पता हो तो वो भी ट्रैक हो जाता है।


तो चलीये अब फलैस और एडवर्टाईजमेंट से छुटकारा पाईये।

फ्लैस ब्लाक करने पर आपको Play वाला आपसन दिखता है, अगर आप उसपर क्लिक करेंगे तो वो फलैस पले हो जाएगा।


फायर फाक्स का एडआन: Flash Blocker - यहां से अपने वर्जन के अनुसाल डाउन्लोड करें: https://addons.mozilla.org/en-US/firefox/addon/433


अब Ghostery डाउन्लोड करें https://addons.mozilla.org/en-US/firefox/addon/9609


घोस्टरी को ईन्सटाल करने के बार Firefox को रिस्टार्ट करे और फिर फायरफाक्स के "Tools" मेन्यू मे जा कर Ghostery >> Manage Ghostery Options >> Blocking टैब पर क्लिक करें Enable When Bug Blockin को आन कर दें और फिर नेट चलाईये


आपको Google Adsense आदी कोई भी एडवर्टाईजमेंट नही दिखेगा बस उसके जगह पर कुछ सेकेंड के लिखा होगा "Google Adsense" "Google Analytics"

1 comments :

Shailendra said...

अगर कोई Adblock Plus और चाहे तो Add-Art डाउनलोड करके भी ad से छुटकारा प् सकते है,

Related Posts with Thumbnails