Wednesday, January 20, 2010

कंप्युटर को सर्वर मे बदल के खुद का डेडिकेटेड होस्टिंग चालू कर सकते हैं? मै अब डेडीकेटेड सर्वर बेच सकता हूं :)

अभी मेरा Dewlance.com जिस सर्वर पर होस्ट है उससे मै परेसान हो गया था। बात ये थी कि एक क्लाईंट डेडीकेटेड आई.पी लिया था, वो IP ठिक से असाईन नही हुवा था या कोई गडबडी थी जिसकी वजह से परेसान हो गया था, फिर सोचने लगा की....

....क्यों ना अपने कंप्युटर को सर्वर मे बदल दूं? और फिर तो मजा ही आ जाएगा, Intel का कोई बढीया सा 4  - 5 CPU(Quad Core) ले लेता और  4 - 6 घंटे तक एक एक कर के चलाता जिससे CPU खराब होने का खतरा टल जाता। 2 - 3 हार्डडिस्क होते तो बदलते समय  एक डिस्क से दुसरे डिस्क मे फाईल ट्रानसफर कर देता जिस्से हार्डडिस्क को भी आराम मिलता।


फारम मे पुछा तो पता चला की एसा मुम्कीन तो है लेकीन अगर आपके ISP प्रोवाईडर को ये बात पता चल गई तो वो आपका कनेक्शन ही बंद कर देगा, और अगर ISP प्रोवाईडर अनुमती देता भी है तो बहुत ज्यादा पैसे लग जाएंगे।

ईससे अच्छा है की कोई सर्वर किसी से रेन्ट पर ले लें


एन नया खबर:  जल्द ही डिवलेंस पर आप डेडीकेटेड सर्वर खरीद पाएंगे। और हां जब डेडीकेटेड सर्वर डिवलेंस पर आ सकती है तो वो सायद वे फोर होस्ट पर भी मिल सकता है :)

1 comments :

Mishra, RC said...

हाँ, लेकिन रिन्यू हॉस्ट पर भी आयेगा क्या?

Related Posts with Thumbnails