फिर देख कर बहुत खुशी हूई, वहां क्रेडीट कार्ड के आपसन के पास बैक एकाउंट से पेपर वेरीफाई करने का भी आपसन था। यानी अब हम अपने पेपल एकाउंट को NEFT सपोर्ट करने वाले बैंक से वेरीफाई कर के लिमीट रिमूव कर सकते हैं।
तो अब देर क्या करना है, अपने बैंक मे जा कर पुछीये की क्या बैंक NEFT स्पोर्ट करता है, हां बोलेगा तो NEFT का नंबर मांग कर पेपल मे जा कर "रिमूव लिमीट या वेरीफाई" पर क्लिक कर के वो NEFT कोड और अपना खाता, खाता धारक का नाम आदी जानकारी डाल कर
अपना बैंक पेपल मे जोड दें, फिर पेपल कुछ रुपए आपके बैंक से काटेगा या सायद भेजेगा(कुछ रु2.30, रु20.50), वो आप अपने बैंक मे जा कर अपने खाते पर पेपल के ट्रान्जेक्सन देख लें।
पेपन ने जितना भी पैसा भेजा हो उसको पेपल एकाउंट मे आ कर भर दें, सही भरेंगे तो आपका एकाऊंट उसी समय वेरीफाई हो जाएगा :)
0 comments :
Post a Comment