अगर आपने पहले से ही रिसेलर होस्टिंग लिया है तो ठिक है और अगर नही लिया है तो आप ईन दो साईटों Dewlance.com(मेरा) और Way4Host.com से रिसेलर होस्टिंग आसानी से ले सकते हैं।
जब आप रिसेलर होस्टिंग ले लेते हैं तो आपको ईमल द्वारा लागईन - और पासवर्ड मिलता है जिससे आप अपने साईट और रिसेलर पैनल मे लागईन कर सकते हैं।
अगर डोमेन नया है तो आपको कुछ घंटे ईन्तजार करना होगा। और जब आपका साईट खुलने लगे तब आप http://आपका-डोमेन.com/cpanel वेब ब्राउजर मे खोलीये और स्क्राल कर के सबसे निचे चले जाईये।
निजे आपको लिखा मिलेगा "Web Host Manager"(WHM) उसपर क्लिक कर दिजीये।
स्क्रिन साट:
अब आपको सबसे पहले पैकेज बनाना होगा, ईसके बिना आप कोई भी साईट का एकाउंट नही बना सकते हैं।
WHM मे बाई तरफ मेन्यू होता है, उसमे "Packages" के निचे "Add a Package" पर क्लिक करीये
स्क्रिन मे देख सकते हैं।
अब आपको पैकेज मे लिमीट आदी डालना होगा।
ईसमे धयान देने वाली बात ये है की अगर आप होस्टिंग एकाउंट बना रहे हैं तो Addon Domain और Park domain "0" कर दें, अगर आप एडआन डोमेन देंगे तो आपको और आपके क्लाईंट को ईससे नुकसान होगा। सर्वर यूज ज्यादा उठेगा, और अगर क्लाईंट ने ज्यादा उपयोग कर लिया तो उसके सारे डोमेन, एकाउंट बिना चेतावनी के ही सस्पेड हो जाएगा क्यों की सभी होस्ट मे एक लिमीट होता है और वो लिमीट पर एकाउंट के लिये होता है और लिमीट पार होने मे ज्यादा देर नही लगता(CPU Use, Data Base आदी के वजह से सस्पेंड करते हैं)
स्क्रिन साट:
अब निचे जा के "AAD" पर क्लिक कर दें और कुछ ही देर मे लिखेगा की "Your "Package Name" created"
डोमेन के लिये एकाउंट बनाना?
Account Functions >> Create a New Account मे जा कर(मेन्यू मे भी ये आपसन दिख जाएगा)
उप्पर डामेन नेम डालीये
स्क्रिन साट:
अब अगर आपका क्लाईंट आपका नेम सर्वर ईस्तेमाल कर रहा है तो कोई बात नही, सिधे नीचे जा कर "Create" पर क्लिक कर दें या अगर वो खुद का नेम सर्वर ईस्तेमाल करने के लिये बोल रहा हो तो "DNS" पर टिक मार्क कर दें, ईससे DNS आपके क्लाईंट के डोमेन पर सेट किये हूवे DNS पर सेट हो जाएगा।
"Create" पर क्लिक करने के बाद कुछ देर रूकें, अपना कंप्युटर, ब्राउजर गलती से भी बंद नही करें।
टिपनी:
महंगा होस्टिंग लेने से आपको कोई अलग सुविधा नही मिलता है, चाहे आप दस रूपए के सामान को दस रूपए मे खरीदें या 100 रुपए मे, वो सामन तो दस रुपए का ही होगा ना??? और आप पुरा लुफ्त भी नही उठा सकते।
किसी बडी कंपनी से होस्टिंग लेंने पर आपको बेसीक सहायता नही मिलती है जैसे स्क्रिप्ट ईन्सटान नही कर पा रहे हैं या कोई और मुसकील हो तो आपको बडी कंपनीयां यही कहेंगी "i can't help you, out of support "मै आपकी मदद नही कर सकता, ये हमारे मदद के दायरे मे नही आता"
ईसलिये होस्टिंग लेना हो या रिसेलर होस्टिंग, अपने ही ब्लागर के होस्टिंग साईटों से लिजीए
ईसमे दो साईटें हैं : Dewlance.com और Way4Host.com
अगर आपको होस्टिंग या रिसेलर होस्टिंग लेना हो या कोई सवाल पुछना हो या मदद चाहीये तो आप मुझे ईस नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं: Mobile: 9716637915 (दिल्ली: कुन्नू )
2 comments :
बढ़िया जानकारी वाला बढ़िया टुटोरियल
कुन्नु जी मै रीसेलर होंस्टींग लेना चाहता हुं पर मुझे तकनीकि ज्ञान नही है । mai koi bhee language nahi janata sivay HTML ke.
Thanks for informative post
Post a Comment