Wednesday, January 6, 2010

गैजेट: चिट्ठाजगत आपके कंप्युटर पर - डाउन्लोड करें - अब ब्लाग पढना आसान हो गया

अब चिट्ठाजगत को आप अपने कंप्युटर पर भी पढ सकते हैं और ब्लाग के लेख बहुत जल्दी खूलेंगे।

ये देखीये स्क्रिन साट:



 क्लिक करने के बाद आप साईड मे ही लेख पढ सकते हैं













ईमेज भी दिखता है।
















डाउन्लोड कैसे करें, कैसे चलाएं?
पहले गुगल डेस्कटाप यहां क्लिक कर के डाउन्लोड करें, अगर आप लिन्कस या मैक प्रयोग करते हैं तो लिन्कस या मैक चुन कर डाउन्लोड कर लें।




अब मैने जो चिट्ठाजगत गैजेट बनाया है उसे यहां से डाउन्लोड करें और डाउन्लोड होने के बाद क्लिक करते ही चिट्ठाजगत वाला गैजेट खुल जाएगा।




प्रोबलम: कई बार गैजेट खुलने के बाद भी लिखता है chitthajagat ...connecting..... अगर बहुत देर हो जाए और तब भी नही खुले तो गैजेट को बंद कर के फिर से खोंलें.... फिर काम करने लगेगा।


धयान रहे: ये गैजेट चिट्ठाजगत के लिये बनाया हूं ताकी आप आसानी से ब्लाग पढ सकें, ईसके कई फायदे हैं जैसे कई ब्लाग के पोस्ट आसानी से एक क्लिक कर के पढ सकते हैं आदी, और गुगल डेस्कटाप गैजेट का अन्य ईस्तेमाल भी है जैसे वेदर देखना, कंप्युटर बंद करना, मानीटर बंद करना, करेंसी कन्वर्ट, example.com ईमेल नोटीफिकेसन, गिमेल, ट्वीटर, फेसबूक आदी सभी को एक्सेस कर सकते हैं।

कोई नुकसान की जिम्मेदारी मेरी नही होगी, गैजेट मुफ्त है और कामेरीकल पर्पस के लिये नही है, अगर एडवर्टाईजमेंट करना होता तो फारम आदी मे कर सकता था :)

3 comments :

Gyan Darpan said...

बढ़िया है चिट्ठाजगत खुलने में बहुत देर लगता है जिनेक पास स्लो नेट कनेक्शन है उन्हें यह गेजेट राहत देगा |

अन्तर सोहिल said...

चिट्ठाजगत गैजेट डाऊनलोड करने का जो लिंक आपने दिया है उससे जो पेज खुलता है वह हमारी समझ से बाहर है। कुछ अलग सी लैंग्वेज दिखती है और कोई इमेज भी नही दिखती है।
http://dewlance.com/chitthajagat.gg
और यह एड्रेस होता है

प्रणाम

कुन्नू सिंह said...

अन्तर सोहिल जी,

पहले गुगल का डेस्कटा ईन्सटाल कर लें

यहां से http://desktop.google.com/

फिर आप मेरा स्क्रिप्ट डाउन्लोड करेंगे तो वो गुगल डेस्कटाप गैजेट मे खुलेगा।



गैजेट पेज के रूप मे ईसलिये खूला क्यों की आपने गुगल का डेस्कटाप वाला साफ्टवेयर नही डाला था।

आप ईसको एक बार ईस्तेमाल कर के देखीये बहुत बढीया लगेगा। सभी ब्लाग पोस्ट बहुत तेज खूल जाएंगे। आपका टाईम बचाएगा :)

Related Posts with Thumbnails