Friday, July 31, 2009

साईट का पेजरैंक कैसे बढाएं, नया तरीका जिस्से ज्यादा विजीटर भी आएंगे

ब्लाग हो या वेबसाईट कई बार आपके ब्लाग/साईट का पेजरैंक 4 - 5 भी हो और किसी दूसरे ब्लाग का जिस्का पेजरैंक 0 - 1 हो तो उसपर ज्यादा लोग जाएंगे| कैसे ?

एक ही वजह है
साईट या आपके ब्लाग का की-वर्ड(Keyword)

आपको कुछ हिन्दी मे कूछ खोजना है जैसे "हिन्दी तकनीकी ब्लाग" "हिन्दी टिप्स" या एसे लिखेंगे "hindi tech blog" "hindi tips"

यदी आप "hindi tips" को खोजेंगे तो आपको नं वन पर आशीष जी का ब्लाग मिलेगा|

अब यदी आपका ब्लाग कहानीयों पर है तो क्या करेंगे कि आपका पेजरैंक बढेगा ?
यदी आप अपना साईट/ब्लाग खोलने वाले हैं या पूराना ब्लाग/साईट है तो एसा नाम रखे कि कोई भी यदी कोई सर्च करे तो आपके साईट के टाईटल से मिल्ता हो | जैसे हिन्दी साईट खोल रहे हैं और कहानीयों पर अधारीत है तो "Hindi Story, Best Hindi Story" जैसा टाईटल रखें|

अब जैसे मेरा ही ब्लाग है | मेरे ब्लाग को खोजने के लिये मेरा नाम लिखना पडेगा :)

यानी चिट्ठाजगत से ही लोग आ सकते हैं या कुछ एसा गूगल मे खोज रहे हों जो मेरे ब्लाग मे उसपर कोई पोस्ट लिखा हि :)


ईसलिये पेजरैंक 5 हो या 6 पहले किवर्ड बनाएं|

3 comments :

Ashish Khandelwal said...

अच्छी जानकारी दी है कुन्नू जी... हैपी ब्लॉगिंग :)

anil said...

बहुत ही ज्ञानवर्धक जानकारी इससे कई ब्लागरों का उद्धार होगा .

Unknown said...

BAHUT KHOOB !

Related Posts with Thumbnails