पर ये सिर्फ नंबर नही है। ईसमे लिखा है "hi, kya haal hai blogging me lage ho ? ye decrypt kar ke read kar rahe ho ?"
तो अब समझे ? ये कोड ईनक्रिप्ट कर के लिखा था | आपने कई साईटों पर Login करते समय एसा ही कोड देखा होगा|
ईससे क्या फायदा होगा ?
ब्लोगींग,ईमेल आदी मे ईस कोड का प्रयोग कर सकते हैं | पर ध्यान रहे ये सब लिखा हूवा उस साईट मे रिकोर्ड होता है | और कोई भी ईस कोड को देख कर(प्रोग्रामर,हैकर,और बहुत बढीया तकनीकी बाबा) तूरंत पकड लेंगे कि यह तो कोड Md5 Hash वाला कोड है और तूरंत आपके कोड को कोपी कर के उसी जैसे साईट मे जा कर आपके कोड को डिक्रीप्ट कर देगा|
पर आप अपने मे भी कोडींग रख सकते हैं जैसे आधा कोड ईमेल से आधा ब्लाग पर या किसी मेसेंजर से दें जिस्से उन्हे पुरा कोड मिलेगा ही नही ईस लिये पढ हि नही पाएंगे|
मूझे भि एसे कोड मे लिखना है? कैसे लिखूं?
सबसे पहले यहां जाएं और ईस( 0376bc856714245855b09aa7f2093d82 ) कोड को बाक्स मे पेस्ट कर दें और "Decrypt it" को दबाएं और उस पेज पर कुछ ही देर मे ये कोड डिक्रीप्ट हो जाएगा यानी टूट जाएगा और असली लिखा हूवा दिख जाएगा |
आप अपना कोड कैसे बनाएंगे?
ईसके लिये यहां जाएं(encrypt) और निचे एक बाक्स होगा उसमे जो लिखना हो (ईग्लीस मे सिर्फ) और "Encrypt it" पर क्लिक कर दें और आपको उसी के निचे एक कोड मिलेगा उसे कोपी कर लें|
ईस कोड को आप कभी भी पढ सकते हैं| यानी "Decrypt it" मे जा के वो कोड पेस्ट कर के "decrypt it" पर क्लिक कर दें और आपका कोड ब्रेक हो कर दिखने लगेगा |
:)
0 comments :
Post a Comment