तो देखीये मैने क्या किया।
मैने अपने साईट पर एक .htaccess नाम के फाईल को डाल दिया और उसमे मैने "एन्टी ईमेज लिचर" कोड डाल दिया।
# Image Leachers
RewriteEngine On
RewriteCond %{HTTP_REFERER} !^$
RewriteCond %{HTTP_REFERER} !^http://dewlance.com/ [NC]
RewriteCond %{HTTP_REFERER} !^http://www.dewlance.com/ [NC]
RewriteCond %{HTTP_REFERER} !^https://www.dewlance.com/ [NC]
RewriteCond %{HTTP_REFERER} !^https://dewlance.com/ [NC]
RewriteCond %{REQUEST_URI} !^/theif.gif [NC]
RewriteRule \.(gif|GIF|jpg|JPG)$ http://www.dewlance.com/theif.gif [R]
और फिर मैने एक theif.gif नाम का ईमेज बनाया और उसमे लिख दिया की "I am leeching images from Dewlance.com" और फिर अपने साईट पर उस ईमेज को डाल दिया (आप उसे यहां देख सकते हैं)
अब एक और परेसानी आ गई, फोटो चुराने वाले के साईट पर तो मेरा "Error: Image leech from...dewlance.com" वाला फोटो तो दिख ही रहा था पर मेरे साईट पर भी दिखने लगा।
फिर मैने सोचा कोड मे थोडा बदलाव करूं।
मैने .htaccss file मे 2 - 3 लाईन और जोड दिये।
RewriteCond %{HTTP_REFERER} !^https://dewlance.com/ [NC]
और
RewriteCond %{HTTP_REFERER} !^http://www.dewlance.com/ [NC]
अब ईससे मुझे एक और बात पता चली की अगर हम अपना ईमेज किसी और साईट पर दिखाना चाहें तब सिर्फ उसके लिए एक लाईन जोड देंगे तो उसके साईट पर "Error: I am leech image from.." नही दिखेगा।
ये देखीये ये साईट instanthoster.com/domains.html मेरे साईट से ईमेज चुरा रहा है और मेरे साईट का टेम्पलेट भी(ये कुछ दिन मे डिलीट कर देगा.... :)
7 comments :
nice
बड़ा बेशर्म है वो तो
अभी तक उसे समझ नहीं आया ! लगता है वह बेवकूफ है फोटो ही चुराना था तो उसे अपने सर्वर पर नाम बदलकर लोड करना चाहिए था पर लगता है कोई नौसिखिया चोर है
अब उसने आपकी साईट का क्लोन हटा लिया है :)
बहुत खूब अच्छा मजा चखाया उसे!
सही है ..ऐसे ही मानेगें ये लोग |
आप तो बड़े जुगाड़ी निकले | लेकिन चोर को शर्म नहीं आती है |manumanu
अच्छी प्रस्तुती के लिये आपका आभार ।
खुशखबरी
हिन्दी ब्लाँग जगत मे ब्लाँग संकलक चिट्ठाप्रहरी की शुरुआत कि गई है । आप सबसे अनुरोध है कि चिट्ठाप्रहरी मे अपना ब्लाँग जोङकर एक सच्चे प्रहरी बनेँ , यहाँ चटका लगाकर देख सकते हैँ
Post a Comment