फिर आज आखीर कामयाबी मिल ही गई। अब मेरा साईट https://dewlance.com/client/ एक ईनक्रिप्टेड और सुरकक्षित साईट हैं यानी आपका लागईन ईनफोर्मेसन, डाटा या कुछ भी जो आप ईसमे डालेंगे वो किसी हैकर के हाथ नही लग सकता है और अगर किसी के हाथ मे डेटा लग भी जाता है जो वो कुछ भी जान नही पाएगा क्यों की यहां से भेजा गया हर एक डेटा हाईली ईन्क्रिप्टेड होगा और यही नही Equifax कंपनी वाले $10000 तक का वारंटी भी देते हैं।
य़े देखीये सुरकक्षित SSL सिल।
अगर आप Dewlance.com/client यानी बिना https के भी खोलेंगे तो ये आपको अपने आप SSL साईट पर रिडायरेक्ट कर देगा।
Dewlance SSL Secured By:
SSL कैसे ईन्सटाल करते हैं, ईसके लिया क्या चाहीये?
1. SSL डालने के लिये एक डेडीकेटेड आई.पी(Dedicated IP) चाहीये जो की $2/m - $3/m तक का मिल जाता है
2. आपका होस्ट आउनर SSL डालने देता हो जैसे Dewlance और Way4Host SSL डालने देते हैं बस आपके पास Dedicated आईपी होना चाहीये या खरीदें
3. SSL सिर्फ E-Commerce, Bank Site या बिलींग के लिये ही अच्छा होता है।
मुफ्त मे SSL?
मुफ्त मे सायद सभी SSL बनाने वाली कंपनीयां देती हैं लेकीन ट्रायल प्रियड के तौर पर, यानी आपको चेक करने का पुरा मौका दिया जाता है और मुफ्त का नाम नही लगाते हैं ईससे किसी को पता नही चलेगा की आपका SSL मुफ्त वाला है या खरीदा हूवा लेकीन EV वाले SSL मुफ्त मे सायद नही मिलता है।
cPanel/WHM मे SSL बना सकते हैं?
हां, बना के ईन्सटाल भी कर सकते हैं और ये पुरी तरह से मुफत होता है पर अगर कोई आपका SSL वाला साईट खोलेगा तो लिखा रहेगा की Warning: Untrusted Certificate - Self Signed Certificate
SSL कैसे ईन्सटाल करें?
आपका होस्टिंग आउनर अगर Dedicated IP पर या सेयर्ड SSL ईन्सटाल करने की अनुमती देता हो तो आप cPanel मे जा कर Install SSL >> मे जा कर खरीदा हूवा सर्टिफिकेट पेसक कर के कहीं भी क्लिक करें।
वो अपने आप SSL को Fetch करेगा और फिर कुछ देर बाद आपका Username, Pass,etc उसमे सबमिट कर दें।
सबमिट करने के बाद अगर लिखे की Successfully SSL installed.... तो समझें की आसानी से ईन्सटाल कर दिया।
SSL नही ईस्नटाल किया है तो क्या मेरे साईट का डाटा ईनसिक्योर है?’
नही, अगर आपका सरवर बढीया फायरवाल ईस्तेमाल करता है तो कोई भी आपके साईट पर अटैक नही कर सकता है और उसका आईपी अपने आप ब्लाक हो जाता है लेकीन SSL डालने के बाद बहुउउउत सुरकक्षित हो जाता है।
4 comments :
bina $2 ya $3 ke koi jugad ho to batavo
कुन्ऩु जी
मुझे 15000-20000 के बजट मे एक लैपटाप खरीदना है
जिसमे सारी सुविधाये हो. मै बड़ा भ्रमित हूँ कि कौन सी कंपनी का कौन सा माडल खरीदूँ? अगर आप इस विषय मे कुछ सलाह दे सके तो बड़ा अच्छा रहेगा.
धन्यवाद
कुन्ऩु जी
बढ़िया जानकारी|धन्यवाद|
अच्छी जानकारी http://sunilkefande.blogspot.com
Post a Comment