अभी भारत मे एसे डोमेन के प्राईज Rs.450( $10) से उप्पर तक चला गया है।
डोमेन रजीटर कैसे करूं?
डिवलेंस(Dewlance.com) पर जा कर यह Coupon Code: dewlance5 कुपन डालें और फिर आपको $9.49 वाला डोमेन सिर्फ $7.50 मे मिल जाएगा।
पेपल: अपग आप पेपल से खरीदेंगे तो आप 1 या ईस्से अधीक डोमेन ले सकते हैं।
बैंक पेमेंट: बैंक से लेने पर अगर एक डोमेन लेंगे तो Rs.100 अलग से फिस लगेगा या अगर 10 डोमेन से ज्यादा डोमेन लेते हैं तो कोई फिस नही लगेगा
:)
4 comments :
अगर आप डोमेन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया थोडा विस्तार से समझाएं तो बेहतर रहता .
कूपन कोड कहा डालना है ये भी स्पष्ट नहीं है .
पोस्ट मे जो मैने लिंक दिया है उसपर क्लिक कर के डोमेन रजीस्टर करने वाले पेज पर चले जाएंगे।
फिर जो भी डोमेन रजीस्टर करना हो जैसे "example" तो बाक्स मे example टाईप कर दिजीये फिर साईड मे .com लिखा होगा अगर आपको और कोई TLD रजीस्टर करना है तो उसको स्लेक्ट कर लिजीये।
फिर रजीस्टर पर क्लिक करने के बाद अगला स्टिप आएगा उसमे निचे Coupon Validation बाक्स मे कुपन डाल के "Validate Code" पर क्लिक कर दिजीये।
कुन्नु, कहाँ गुम हो भई???
:) ही...ही.... डिग्री लेने के साथ साथ SI की तैयारी कर रहा हूं।
Sub Inspector Kunnu Singh :)
Post a Comment