Thursday, April 29, 2010

"indian Forum" के नाम पर गुगल रिजल्ट भी फेल!

99.99% लोग गुगल मे खोज से संतुस्ट हो जाते हैं, लेकिन अगर हम कोई हिन्दी भाषा मे फारम खोजने चलें तो हजारो "Indian Forum, Indian Hindi Forum" मिल जाएंगे लेकीन सब के सब अंग्रेजी भाषा मे ही होंगे।

क्या एसा कोई हिन्दी फारम नही है जो हिन्दी भाषा मे ही हो? ब्लागींग,टेक्नलाजी से रिलेटेड फारम?

4 comments :

Gyan Darpan said...

ब्लोगिंग टेक्नोलोजी से रिलेटेड फोरम यदि हिंदी में बना भी दिया जाये तो वहां कोई नहीं आएगा क्योंकि हिंदी ब्लोगर्स को तकनिकी जानकारी तकनिकी ब्लोग्स से मिल जाती है और टिप्पणी के द्वारा प्रश्न पूछ कर काम चल जाता है इसलिए फोरम की किसी को जरुरत महसूस नहीं होती | जबकि इस तरह की फोरम का आईडिया बहुत बढ़िया है |

हाँ राहुल प्रताप सिंह राठौड़ ने एक ऐसी फोरम बना राखी है

अंकुर गुप्ता said...

इसे भी देखें
http://groups.google.com/group/penchkas?hl=hi

Learn By Watch said...

kunnu ji

आपके कहे अनुसार हमने अपनी वेबसाइट पर ब्लागरों के लिए एक फोरम तो तैयार किया है, बस देखना यह है की लोग कितनी भागीदारी निभाते हैं |

आपके सहयोग की आवश्यकता भी है, जरा देख कर बताइए कोई समस्या हो तो, जिससे उसको सुधारा जा सके |

धन्यवाद

Learn By Watch said...

लिंक देना तो भूल ही गया

http://en.learnbywatch.com/hi/forums-1

Related Posts with Thumbnails