Friday, March 12, 2010

वेब होस्टिंग की कमाई से Rs.10000 का साफ्टवेयर खरीदा और आज एक छोटी सी उम्मीद पूरी होती हूई दिखाई दे रही है

मै कई महीनो से Rs.750 तक मंथली पैसे WHMCS के साफ्टवेयर के लिये देता रहता था।

पर आनलाईन वेब होस्टिंग के बिजनेस की कमाई से मैने लाईफटाईम WHMCS का साफ्टवेयर खरीद लिया।

मेरे साईट का स्क्रिन साट



यहां तक पहूंचने मे एक वर्ष से कम ही लगें और अब मै VPS(Virtual Private Server) लेने वाला हूं।


आनलाईन बिजनेस मे सफलता पाने मे बहुत मेहनत लगा है, बिना पैसे लगाए सफल होना बहुत ज्यादा मुस्कील है। कई बार मै अपना साईट ही बेचने वाला था लेकीन कैसे भी कर के आज मैने 25% काम पुरा कर दिया है।

एक बार तो Rs.15000 चला गया था और घर से कोई सपोर्ट नही था, सब यही कहते और सोचते थे की "आनलाईन मतलब धोखा और प्राड... होता है" मुर्ख बना रहा है तुमहे, भला नेट से कोई पैसा कमा सकता है?


फोरम आदी भी ठिक कर दिया हूं और अगर एसे ही आसानी से सब ठिक चलता रहा तो और भी नए ओपसन खुलते जाएंगे।


मेरा पेपल एकाउंट भी वेरीफाईड हो गया :) और टैक्स भी पे करता हूं...
पर फिर भी अभी कुछ नही हूं...

5 comments :

अन्तर सोहिल said...

शुभकामनायें
आपकी कोशिशें जल्द ही रंग लायें और आपके सपनें जल्द से जल्द पूरे हों जी

प्रणाम

Gyan Darpan said...

WHMCS खरीदने पर आपको हार्दिक बधाई | हमारे लिए भी WHMCS आपके ही हाथों खरीदी गयी थी | जल्दी ही आप अपना सर्वर लेने में कामयाब हों इसी कामना के साथ शुभकामनाएँ :)

shubhra said...

Hi Kunnu Bhai Har post kamal ki hai aapki please contact me at : allen.linkexpert@gmail.com i need your help

Birthstones Astrology said...

are maja aa gaya bhai
=======Not fake its realy if yo want earn $100 to $500 per month

Now a day online survey is great opportunity for any one who have internet
Now days many people online survey treat like mall business.
they paid $6 to 20$ par survey
and you can join many online survey sites

What is online survey..?
---------------------------------
Many company launche his products and they want that people what think aboout his products.

you can join online survey here

http://www.AWSurveys.com/HomeMain.cfm?RefID=Alexa_aws


Note: You can join more site like this and you 100% earn $100 to $500 per month.

कुन्नू सिंह said...

ही...ही....अब VPS भी है और मंथली $$ भी है.

Related Posts with Thumbnails