Thursday, December 10, 2009

भारत का पहला TLD रजीस्ट्रार मै? जैसे icann है।

आपने icann का नाम तो सूना ही होगा। उसमे वो .com, .etc रजीस्टर कर सकता है। पर क्या कोई भारतीय साईट है जो ये सब कर सके?

मेरा एप्लीकेशन एक्सेप्ट हो गया है। और मै ये सब किसी प्रोफिट के लिये नही करने वाला हूं।


पूरी जानकारी:

ये अपना TLD क्या होता है?
जैसे .com, .org है वैसे ही आप खूद का TLD बना कर खूब पैसे कमा सकते हैं लेकीन ये सब किशमत और मेहनत पर होता है। अगर आपने भी कोई .net जैसा अपना TLD बनाया होता तो आपको हर एक .NET डोमेन रजीस्ट्रेसन पर आपको पैसे मिलते।


जैसे .com कै उसको जिसने बनाया है वो करीब $6 - $7 लेता है और जरा सोचीये कि कितना .com डोमेन है?


लेकीन मै अपना TLD रजीस्टर नही करूंगा, मै TLD रजीस्ट्रार बनूंगा।



मेरा एप्लीकेशन तो एक्सेपट हो गया है और अब अगर आगे सब कूछ ठिक किया तो मेरा साईट भी icann के जैसे साईट के कतार मे सामील हो जाएगा।

एक TLD रजीस्ट्रेसन का $1000(करीब रू.470000 ) 
उसमे पर रजीस्ट्रेसन का मूझे $250 मिलेगा लेकीन ये प्रोफिट के लिये नही रहेगा। बस ये बिजनेस को चलाने के लिये मिलेगा।


नोट: TLD कोई भी रजीस्टर कर सकता है, चाहे किसी भी देश का हो और वो रजीस्ट्रार भी बन सकता है


ये एक नान प्रोफिट काम है। ईन्टरनेट को और बढीया बनाने के लिये और खराब होने से बचाने के लिये, बिजनेस को चलाने के लिये और साथ ही सर्वर को चलाने के लिये मिनीम्म रजीस्ट्रेसन फि $1000 लिया जाता है।

3 comments :

Gyan Darpan said...

सुबह सुबह बहुत बढ़िया खबर पढने को मिली है , बस ऐसे ही आगे बढ़ते जाओ | शुभकामनाएँ | एक दिन dewlance.com भी भारत की अग्रणी वेब होस्टिंग साईट बन जाएगी |

अन्तर सोहिल said...

बधाईयां स्वीकार करो जी

प्रणाम

दाढ़ीवाला said...

कुन्‍नू जी, सिर्फ बधाई नहीं एक रजिस्‍ट्रार का रजिस्‍ट्रेशन भी कर लो भाई । मैं आपका डोमेन रजिस्‍ट्रार बनना चाहता हूँ । चाहता था कि icann से affilated रजिस्‍ट्रार बन जाऊं, पर वो तो टेढी खीर है। शायद कुन्‍नू जी की मेहरबानी हो जाए मुझ पर । और हां- I really mean it.

Related Posts with Thumbnails